बैंक ऑफ महाराष्ट्र में निकली 600 पदों पर भर्ती, जानिए आवेदन प्रक्रिया
4PM न्यूज नेटवर्क:
- बैंक ऑफ महाराष्ट्र में निकली 600 पदों पर भर्ती
- ग्रेजुएट कैंडिडेट्स कर सकते हैं अप्लाई
बैंक में काम करने की इच्छा रखने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने अप्रेंटिस के 600 पदों पर भर्ती निकाली है। खास बात ये है कि इस भर्ती के लिए ग्रेजुएट अभ्यर्थी अप्लाई कर सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि योग्य और इच्छुक उम्मीदवार बैंक ऑफ महाराष्ट्र की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट का पता है, bankofmaharashtra.in पर जाकर 14 अक्टूबर से 24 अक्टूबर, 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। ऐसे में सरकारी बैंक में नौकरी पाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए यह एक सुनहरा मौका है।
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक (ग्रेजुएट) होना आवश्यक है। उम्मीदवार को उस राज्य की स्थानीय भाषा का ज्ञान होना चाहिए, जहां से वह आवेदन कर रहा है। इसके अलावा आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष होनी चाहिए। वहीं आरक्षित श्रेणी के कैंडिडेट्स को नियम अनुसार उम्र सीमा में छूट दी गई है।
जानिए आवेदन करने के लिए जरूरी दस्तावेज
- पासपोर्ट साइज तस्वीर
- हस्ताक्षर
- बाएं अंगूठे का निशान
- एक हैंड रिटन डिक्लेरेशन स्कैन किया हुआ
आवेदन शुल्क
-
अनारक्षित/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को 150 रुपये + GST शुल्क देना होगा।
- वहीं SC/ST श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 100 रुपये + GST आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है।
- PWD श्रेणी के कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है।
ये भी पढ़ें
- इसके साथ ही इस भर्ती के तहत चुने गए उम्मीदवार को एक साल की ट्रेनिंग दी जाएगी।
- ट्रेनिंग के दौरान उम्मीदवार को हर माह 9000 रुपये का स्टाइपेंड मिलेगा, चयन प्रक्रिया मेरिट के आधार पर होगी।
- वहीं पूरे दस्तावेज जमा नहीं करने पर कैंडिडेट्स को अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।