अमिताभ बच्चन ने भेजा पान मसाला कंपनी को कानूनी नोटिस

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली। बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने हाल ही में एक पान मसाला कंपनी को कानूनी नोटिस भेजकर अपने विज्ञापन को प्रसारित करने से रोकने की मांग की थी। अमिताभ बच्चन को पिछले कई सालों से इस कंपनी के विज्ञापनों में देखा गया था, हालांकि उन्होंने अपने इस जन्मदिन पर इस कंपनी के साथ अपना अनुबंध समाप्त कर दिया था। लेकिन अनुबंध समाप्त होने के बावजूद कंपनी द्वारा लगातार विज्ञापन प्रसारित किया जा रहा है।

जिसके बाद अमिताभ बच्चन के कार्यालय से पता चला है कि उन्होंने कमला पसंद कंपनी को अपने टीवी विज्ञापन के प्रसारण को रोकने के लिए कानूनी नोटिस भेजा है। क्योंकि एंडोर्समेंट कांट्रैक्ट खत्म होने के बाद भी कमला पसंद ने विज्ञापन का प्रसारण जारी रखा हुआ था।

आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन को लंबे समय तक पान मसाला के विज्ञापन में आने के लिए ट्रोल किया जा रहा था, जिसके बाद उन्होंने 11 अक्टूबर को अपने 79वें जन्मदिन के मौके पर पान मसाला कंपनी के साथ अनुबंध खत्म करने का ऐलान किया था। कॉन्ट्रैक्ट खत्म करने के साथ ही बिग बी ने कंपनी को उसके पैसे भी लौटा दिए थे। बताया जा रहा था कि कॉन्ट्रैक्ट साइन करते वक्त बिग बी को इस बात का अंदाजा नहीं था कि यह एक सरोगेट विज्ञापन है।

Related Articles

Back to top button