रोहणी बम धमाके पर आप नेताओं की तीखी प्रतिक्रिया, एलजी की चुप्पी पर उठाए सवाल
नई दिल्ली। रोहिणी में सीआरपीएफ स्कूल के पास रविवार को हुए बम धमाके पर राजनीति शुरू हो गयी है। आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया और मंत्री सौरभ भारद्वाज ने इस धमाके पर चिंता जाहिर करते हुए भाजपा और एलजी पर निशाना साधा है। उन्होंने एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि ये भाजपा की केंद्र सरकार की असफलता है, इन्हें दिल्ली की क़ानून व्यवस्था की कोई चिंता नहीं है।
मनीष सिसोदिया ने कहा, आज दिल्ली के रोहिणी में सीआरपीएफ स्कूल के पास एक बम धमाका हुआ है। त्यौहार के समय जब दिल्ली में हर जगह भीड़ है तब ये बम धमाका चिंता की बात है। मैं भगवान का शुक्रगुज़ार हूं कि आज रविवार था वरना उन बच्चों पर क्या गुजरती जो स्कूल अपना भविष्य बनाने के लिए आते हैं। उन्होंने आगे कहा कि ये भाजपा की केंद्र सरकार की असफलता है, इन्हें दिल्ली की क़ानून व्यवस्था की कोई चिंता नहीं है। कल भी दिल्ली में 60 राउंड फायरिंग हुई है। गैंगस्टर सरेआम हत्या और वसूली कर रहे हैं लेकिन भाजपा हाथ पर हाथ धरे बैठी है।
सिसोदिया ने आगे कहा, दिल्ली के लोगों ने क़ानून ठीक करने की ज़िम्मेदारी दी थी लेकिन सारा ध्यान इस बात पर है कि कैसे दिल्ली के स्कूल-अस्पताल खऱाब किए जाए, बुजुर्गों की पेंशन, तीर्थ यात्रा समेत सभी काम रोके जाएं। दिल्ली में गैंगस्टर का राज उसी तरह चल रहा है जैसे 90 के दशक में मुंबई में चलता था।
सौरभ भारद्वाज ने घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली के एलजी पर निशाना साधा और कहा कहा, दिल्ली में कहीं पानी भर जाता है, सडक़ खऱाब हो जाती है तो साहब मीडिया को लेकर वहां पहुंच जाते हैं। लेकिन कल वेलकम कॉलोनी में दो पक्षों के बीच 60 राउंड फायरिंग हुई है, आज बम धमाका हुआ है लेकिन रुत्र साहब कहां है? पहले रुत्र विदेश गये थे और आजकल त्रशड्ड में हैं ये बात दिल्ली के लोगों से क्यों छिपाई गई? उन्होंने आगे कहा, दिल्ली के लोगों ने क़ानून व्यवस्था संभालने की ज़िम्मेदारी दी है। लेकिन दिल्ली में बम ब्लास्ट हो रहा है, गैंगवार चल रही है। अगर क्चछ्वक्क से क़ानून व्यवस्था नहीं संभल रही है तो इनके नेता इस्तीफा दें।
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा, दिल्ली में कानून-व्यवस्था भाजपा की केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है। भाजपा अपना 99 प्रतिशत समय चुनी हुई सरकार के काम रोकने में लगाती है। आज दिल्ली में वो हाल हो गया है जो एक समय में मुंबई में होता था। कल शाम को वेलकम इलाके में 60 राउंड गोलियां चली हैं। रोज-रोज गैंगस्टर द्वारा ज़बरन वसूली की खबरें आती हैं। आज एक स्कूल के बाहर ब्लास्ट हो गया। दिल्ली में ये क्या हो रहा है? भाजपा केवल दिल्ली सरकार के काम रोकने में लगी है और अपना एक भी काम नहीं कर रही है।