बॉम्बे हाई कोर्ट ने भ्रष्टाचार मामले में एनकाउंटर स्पेशलिस्ट और पूर्व पुलिस अधिकारी सचिन वाजे को दी राहत
4PM न्यूज नेटवर्क: महाराष्ट्र के निलंबित पुलिस अधिकारी सचिन वाजे को बॉम्बे हाई कोर्ट ने मंगलवार (22 अक्टूबर) को जमानत दे दी है। भ्रष्टाचार मामले में बंबई उच्च न्यायालय ने सचिन वाजे को बड़ी रहत दी है। सूत्रों के मुताबिक न्यायमूर्ति एम.एस.सोनक की अध्यक्षता वाली पीठ ने वाजे को जमानत देते हुए कहा कि इसकी शर्ते केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) के मामलों की विशेष अदालत द्वारा तय की जाएगी।
आपको बता दें कि जस्टिस एमएस सोनक की अध्यक्षता वाली पीठ ने वाजे को जमानत दी है। इसके साथ ही कहा कि जमानत की शर्तें सीबीआई कोर्ट की तरफ से तय की जाएंगी. स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने जून 2022 में वाजे को सरकारी गवाह घोषित किया था। उन्हें मुकेश अंबानी के आवास एंटीलिया के पास विस्फोटकों से भरी गाड़ी मिलने और ठाणे के व्यवसायी मनसुख हिरेन की हत्या के मामले में कथित भूमिका के लिए मार्च 2021 में गिरफ्तार किया गया था।