उद्धव ठाकरे का कार्यकर्ताओं से आह्वान, धधकती मशाल से भ्रष्टाचारियों को जला डालो

महाराष्ट्र के रण में शिवसेना और महाविकास आघाड़ी की जीत अब पक्की हो गई है.... लेकिन फिर भी गफलत में न रहें....

4पीएम न्यूज नेटवर्कः महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है…. महाविकास अघाड़ी महायुति को पटखनी देने के लिए तैयार है… महायुति सरकार की नाकामी लगातार जनता के सामने उजागर कर रहा है… महाराष्ट्र की शिंदे सरकार का हमेशा से आरोपों से नाता रहा है…. और लगातार विपक्ष के नेता महायुकि के कारनामों को जनता के बीच में उजागर कर रहें है… बता दें कि महायुति सरकार को विधानसभा चुनाव में अपनी बड़ी हार दिखाई दे रही है… जिसको लेकर वह चुनाव जीतने के लिए कई तरह के हथकंडे अपना रहा है… और चुनाव जीतने के लिए चुनाव ऐलान होने से पहले जनता को रेवड़ी बांटने का काम किया है… मोदी हमेशा से चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहते थे… कि विपक्ष जनता को रेवड़ी बांटने का काम कर रहा है… लेकिन वहीं जब उनके सहयोगी चुनाव जीतने के लिए रेवड़ी बांट रहें है… तो उनकी जुबान में ताला लगा हुआ है… और एक भी शब्द नहीं बोल रहें है…. आपको बता दें कि महाराष्ट्र ही नहीं अपितु पूरे देश की जनता मोदी और उऩके सहयोगी सरकारों के कारनामों से परेशान हो गई है… और उनको सत्ता से बाहर करने का मन बना लिया है… जिसकी बानगी लोकसभा चुनाव में देखने को मिली है…

बता दें कि लोकसभा चुनाव में मिली हार से भी मोदी ने कोई सबक नहीं लिया है… और चुनाव जीतने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं…. मोदी ने अपने सहयोगियों को पूरी तरह से हाईजैक कर लिया है…. और उनको अपने में कैद करके रखा है… और जो हुक्म मोदी की ओर से सहयोगियों को दी जाती है…. उस हुक्म की सभी लोग मानते है… और उसको पूरा करने के लिए किसी भी हद तक जाकर उसको पूरा करते हैं… लेकिन लोकसभा चुनाव के दौरान मिले सहमें से मोदी अभी बाहर नहीं निकल पाए है… बावजूद इसके जनता को बेवकूफ बनाने का सिलसिला लगातार जारी है… जनता मोदी की रेवड़ी के भवंरजाल में फंसकर रह गई है… गरीब और गरीब होता जा रहा है… और पांच किलो राशन के लिए लंबी-लंबी लाइन लगा रहा है…. सरकार लोगों को रोजगार देने में पूरी तरह से विफल रही है… और युवाओं को चुनावी राज्यों में योजना बनाकर नई-नई स्कीम के तहत हजार दो हजार रूपये भीख के रूप में दो रही है… और इस तरह से सरकार उन युवाओं का वोट हासिल कर रही है…

आपको बता दें कि उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने यह बात महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन एमवीए की ओर से तीनों घटक दलों को 85-85 सीट दिये जाने के फार्मूले की घोषणा के एक दिन बाद कही…. और उन्होंने यह भी कहा कि बुधवार को उनकी पार्टी द्वारा घोषित उम्मीदवारों की सूची में कुछ सुधार हो सकते हैं…. कई दिनों के गतिरोध के बाद, कांग्रेस, शरद पवार की पार्टी एनसीपी (एसपी) और उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) से मिलकर बने महाविकास आघाडी (एमवीए) ने बुधवार को 288 सदस्यीय राज्य विधानसभा के लिए 85-85 सीट पर चुनाव लड़ने की घोषणा की…. जबकि अंतिम समझौते पर मुहर लगाने के लिए विचार-विमर्श अभी भी जारी है….

 

 

Related Articles

Back to top button