यूपी उपचुनाव को लेकर अखिलेश यादव का बड़ा दावा

4PM न्यूज नेटवर्क: उत्तर-प्रदेश में उपचुनाव को लेकर सियासत तेज है। उपचुनाव में समाजवादी पार्टी जोर-शोर से अपना दमखम दिखाने में लगी हुई है। वहीं इस बीच खबर सामने आ रही है कि सपा पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव उपचुनाव वाली सभी 9 सीटों पर दीवाली के बाद जनसभाएं करेंगे। इसके लिए सपा ने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों, करहल, सीसामऊ, फूलपुर, मिल्कीपुर, कटेहरी, मझवां, मीरापुर, खैर, गाजियाबाद और कुंदरकी में उपचुनाव हो रहा है। आपको बता दें कि इन जिलों से सबसे ज्यादा मांग अखिलेश यादव की जनसभाएं कराने की ही आ रही हैं। इसलिए दीवाली के बाद अखिलेश यादव युद्धस्तर पर चुनावी सभाएं करेंगे।

अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बटेंगे तो कटेंगे वाले नारे पर कहा कि यह किसी लैब में तैयार हुआ था। उन्होंने कहा- जो लोग लॉ एंड ऑर्डर की बात कर रहे हैं, जिस राजधानी में हम बैठे हैं वहां पुलिस की हिरासत में मौत हो रही है। 

इसके अलावा सपा मुखिया ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने यूपी में कांग्रेस को झटका नहीं दिया है। हम साथ हैं और सभी सीटों पर जीत दर्ज करेंगे। उन्होंने कहा- सवाल सीट नहीं जीत का है। इंडिया अलायंस साथ लड़ रही है। राहुल गांधी से बात होने के सवाल पर अखिलेश ने कहा कि बिना कांग्रेस के समर्थन यह संभव नहीं था।

आज पूरे प्रदेश में जंगलराज- अजय राय

यूपी कांग्रेस चीफ अजय राय ने कहा कि आज पूरे प्रदेश में जंगलराज चल रहा है। इसे कांग्रेस बदलेगी। पूरे प्रदेश में इनके लोग दंगे करा रहें हैं। मोहित पांडेय से पहले अमन गौतम अभी मरा पुलिस कस्टडी में हम गए उनके घर, योगी जी ने परंपरा शुरू की है की पीड़ित परिवार को ऑफिस बुला कर दुःख व्यक्त करना, यह बहुत गलत है, हम कांग्रेस पार्टी और समाजवाद पार्टी के लोग पीड़ित परिवार के घर जाते हैं।

ये भी पढ़ें

  • अजय राय ने मोहित पांडेय और अमन गौतम की मौत पर सवाल उठाए।
  • अजय राय ने कहा कि हम जनता को जंगलराज से मुक्त करेंगे। 

 

Related Articles

Back to top button