02 बजे तक की बड़ी खबरें

1 उपचुनाव से पहले प्रदेश का सियासी पारा हाई चल रहा है। इस बीच कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, ने कहा – आज पूरे प्रदेश में जंगलराज चल रहा है. इसे कांग्रेस बदलेगी. पूरे प्रदेश में इनके लोग दंगे करा रहें हैं. मोहित पांडेय से पहले अमन गौतम अभी मरा पुलिस कस्टडी में. हम गए उनके घर. योगी जी ने परंपरा शुरू की है की पीड़ित परिवार को ऑफिस बुला कर दुःख व्यक्त करना, यह बहुत गलत है.

2 उपचुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। इसी बीच फूलपुर विधानसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. उनके खिलाफ जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करने पर केस दर्ज हुआ है. सपा प्रत्याशी के खिलाफ प्रयागराज के गंगानगर जोन के सराय इनायत पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है.

3 अयोध्या में आगामी 30 अक्टूबर को होने वाले भव्य दीपोत्सव आयोजन की सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने सरयू नदी पर राम की पैड़ी की ओर जाने वाले 17 मार्ग बंद कर दिए हैं. साथ ही पुलिस ने राम की पैड़ी और राम पथ से जुड़ी सभी कॉलोनियों में रहने वाले लोगों के नाम की सूची भी तैयार की है.

4 लखनऊ में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘रन फॉर यूनिटी’ मैराथन को झंडी दिखाई। सैंकड़ों लोग इस मैराथन में शामिल हुए और इस औयोजन से जुड़े..

5 प्रदेश के बागपत में हिस्ट्रीशीटर और शराब माफिया प्रवीण उर्फ बब्बू की बलकटी से प्रहार के बाद ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई। 50 राउंड से अधिक गोलियां चलने से पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई। कुख्यात ज्ञानेंद्र ढाका व उसके साथियों पर हत्या करने का आरोप लगा है। पुलिस के आला अधिकारि‍यों ने मौके पर पहुंचकर जानकारी ली।

6 अयोध्या धाम में भव्य दीपोत्सव की तैयारी चल रही है इस वर्ष दीपोत्सव पर 55 घाटों पर 25 लाख दिए जलाए जाएंगे। पूरे रामनगरी को रंग-बिरंगे लाईटों से दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। ऐसे में लाखों श्रद्धालु अयोध्या पहुंच रहे हैं और कल्पवास कर सरयू में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। देश के कोने-कोने से आए श्रद्धालु सरयू नदी में स्नान कर पुण्य की प्राप्ति कर रहे हैं।

7 कानपुर हत्याकांड मामले में सियासी पारा हाई चल रहा है। दरअसल कानपुर में कारोबारी की पत्नी के शव का डीएम आवास के पास से बरामद होने के मामले में विपक्ष सरकार पर हमलावर है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव इस हत्याकांड पर सवाल उठाते हुए योगी पर बड़ा हमला बोला है. अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा कि, एक हत्या का साहस और फिर ज़िलाधिकारी के आवास के पास लाश को दफ़नाने का दुस्साहस बताता है कि गुनाह करनेवाले भाजपा राज में कैसे बेख़ौफ़ अपराध कर रहे हैं.

8 तेलंगाना और कर्नाटक सरकार ने आरक्षण में वर्गीकरण का फैसला लिया है। इस पर बसपा सुप्रीमो एवं यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने विरोध जताया है। उन्होंने इसे दलित विरोधी बताया। इस पर उन्होंने भाजपा और कांग्रेस को निशाने पर लिया। कहा कि ये पार्टियां आपसी एकता की दुश्मन हैं। दोनों को एक ही थाली के चट्टे-बट्टे बताया। बता दें कि मायावती ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि यह नीति देश के करोड़ों शोषित और उपेक्षित दलितों के आरक्षण विरोधी है। लिखा कि पार्टियों से समाज एवं संविधान को खतरा घटा नहीं, बल्कि बढ़ा है।

9 गाजियाबाद की कचहरी में वकीलों और जिला जज के बीच एक मामले को लेकर विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर जजों ने पुलिस को बुला लिया। पुलिस और वकीलों के बीच भी नोकझोंक शुरू हो गई जिसके बाद पुलिस ने वकीलों पर लाठीचार्ज कर दिया। इस घटना में वरिष्ठ अधिवक्ता नाहर सिंह यादव घायल हो गए हैं। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है।

10 यूपी उपचुनाव में एक भी सीट न मिलने पर निषाद पार्टी के नेता और योगी सरकार के कैबिने मंत्री संजय निषाद ने कहा कि यह बीजेपी है, बहुत कुछ देगी. कैबिनेट मंत्री ने कहा कि बीजेपी बड़ी भाई है और उसका बड़ा प्लान है. हमारी हर बात सुनी जा रही है. हमारे मुद्दे पर बीजेपी हमारे साथ है.

Related Articles

Back to top button