भारत के खिलाफ मुंबई टेस्ट से पहले न्यूजीलैंड के लिए बुरी खबर, टेस्ट सीरीज से बाहर हुआ ये धाकड़ खिलाड़ी
4PM न्यूज नेटवर्क: भारत के खिलाफ होने वाली तीसरे टेस्ट मैच से पहले ही न्यूजीलैंड की टीम को बड़ा झटका लगा है। भारत के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाने वाली न्यूजीलैंड की टीम के लिए बुरी खबर है। दरअसल, कीवी टीम के धाकड़ खिलाड़ी केन विलियमसन चोटिल होने की वजह से तीसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। आपको बता दें कि केन विलियमसन भारत बनाम न्यूजीलैंड तीसरा टेस्ट भी नहीं खेलेंगे। कीवी दिग्गज कमर की चोट से पीड़ित हैं, जिसकी वजह से वह बेंगलुरु और पुणे में पहले दो टेस्ट से बाहर रहे। ऐसे में उम्मीद थी कि वह 5 दिन के अंतराल में ठीक हो जाएंगे, लेकिन न्यूजीलैंड को लगता है कि उनका मुंबई में खेलना बहुत जोखिम भरा है, क्योंकि इस महीने के अंत में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज शुरू होने वाली है।
भारत बनाम न्यूजीलैंड सीरीज का आखिरी मुकाबला मुंबई में खेला जाएगा
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत बनाम न्यूजीलैंड सीरीज का आखिरी मुकाबला मुंबई में खेला जाएगा। उम्मीद थी कि न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान भारत के खिलाफ अहम भूमिका निभाएंगे, लेकिन उनकी अनुपस्थिति के बावजूद न्यूजीलैंड की टीम ने सीरीज जीत ली है। इसलिए कीवी टीम मैनेजमेंट चोट से ग्रस्त केन को आखिरी मैच में खिलाने का जोखिम नहीं लेना चाहता।
न्यूजीलैंड क्रिकेट की प्रेस रिलीज में बताया गया है कि केन विलियमसन मुंबई में होने वाले तीसरे टेस्ट के लिए भारत की यात्रा नहीं करेंगे। इससे पहले वह चोटिल होने की वजह से ही शुरुआती दो टेस्ट मैचों में भी नहीं खेले थे। विलियमसन के लिए सतर्क रुख अपनाया जाएगा। न्यूजीलैंड के 28 नवंबर से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मुकाबला खेलना है, जिसके लिए वह फिट होने की पूरी उम्मीद करेंगे और अपना रिहैबिलिटेशन जारी रखेंगे। उन्होंने अभी तक न्यूजीलैंड के लिए 102 टेस्ट मैचों में 8881 रन बनाए हैं, जिसमें 32 शतक शामिल हैं।
न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने कहा है कि केन लगातार अच्छे संकेत दे रहे हैं, लेकिन वह विमान में सवार होकर हमारे साथ जुड़ने के लिए पूरी तरह तैयार नहीं हैं। बता दें कि भारत के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए केन विलियमसन को टीम स्क्वॉड में शामिल किया गया था, लेकिन चोट के चलते वह न्यूजीलैंड में ही रिहैब पर हैं। हालांकि चीजें आशाजनक दिख रही हैं, हमें लगता है कि उसके लिए सबसे अच्छा कदम न्यूजीलैंड में रहना और अपने रिहैबिलिटेशन पर फोकस करना है।
महत्वपूर्ण बिंदु
- न्यूजीलैंड 28 नवंबर से क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल में शुरू होने वाली 3 मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड की मेजबानी करने के लिए तैयार है।
- कीवी टीम के पास अभी भी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में जगह बनाने का मौका है।
- 2023-25 चक्र में चार टेस्ट मैच बचे हैं और फाइनल खेलने के लिए उन्हें सभी टेस्ट जीतने की जरूरत है।