भारत ने न्यूजीलैंड से जीती 2-1 से वनडे सीरीज

  • तीसरे मैच में 6 विकेट से हराया
  • मंधाना ने जड़ा शतक, हरमनप्रीत 70 रन बनाकर रहीं नाबाद

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
अहमदाबाद। भारतीय महिला टीम ने न्यूजीलैंड को तीसरे वनडे में छह विकेट से हराकर 2-1 से सीरीज पर कब्जा जमा लिया। निर्णायक मुकाबले में स्मृति मंधाना ने शतक लगाया। वहीं, टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर 70 रन बनाकर नाबाद रहीं। बता दें कि, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने ब्रूक हैलीडे की 86 रनों की पारी की बदौलत 49.5 ओवर में 232 रन बनाए।
जवाब में भारत ने 44.2 ओवर में चार विकेट पर 236 रन बनाए और तीसरा वनडे जीत लिया। इससे पहले टीम इंडिया ने पहला मुकाबला 59 रन से जीता था जबकि मेहमानों ने दूसरे वनडे में भारत को 76 रनों से मात दी थी। इस मुकाबले में स्मृति मंधाना का तूफान आया। उन्होंने अपने वनडे करियर का आठवां शतक जड़ा। इस दौरान उन्हें यास्तिका भाटिया और हरमनप्रीत कौर का भरपूर साथ मिला। इस सीरीज के पहले मैच में उन्होंने पांच रन बनाए और दूसरे मुकाबले में खाता खोले बिना पवेलियन लौटी थीं। हालांकि, तीसरे वनडे में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया और अपनी पारी के दौरान 10 चौके लगाए।

हरमनप्रीत और मंधाना ने सुनिश्चित की भारत की जीत

मंधाना और हरमनप्रीत ने 34वें ओवर में जोनास के खिलाफ चौके लगाए जिससे मैच में पहली बार भारतीय टीम की रनगति पांच रन प्रति ओवर के ऊपर पहुंची। दोनों ने 37वें ओवर में डिवाइन के खिलाफ भी आक्रामक तेवर दिखाते हुए तीन चौके जड़े। हरमनप्रीत ने हान्ना के खिलाफ एक रन के साथ वनडे करियर का 18वां अर्धशतक पूरा किया। मंधाना ने कार्सन के खिलाफ एक रन चुराकर 121 गेंद में अपना शतक पूरा किया। वह हालांकि अगले ओवर में ही हान्ना की गेंद पर बोल्ड हो गईं। भारतीय कप्तान ने 46वें ओवर में डिवाइन की गेंद पर चौके के साथ टीम की जीत पर मुहर लगा दी।

Related Articles

Back to top button