भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच में मुश्किल में टीम इंडिया, 6 विकेट गिरे
4PM न्यूज़ नेटवर्क: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टेस्ट मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबले का आज तीसरा दिन है। तीसरे दिन के खेल में कीवी टीम अपने स्कोर में सिर्फ 3 रन ही जोड़ पाई। इस तरह न्यूजीलैंड की टीम 174 रन के स्कोर पर सिमट गई और भारत को 147 रनों का लक्ष्य मिला है। मैच में कीवी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 235 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में 263 बनाकर 28 रन की बढ़त हासिल किया। इस तरह से भारतीय टीम इस टेस्ट मैच के तीसरे दिन मुकाबला अपने नाम करना चाहेगी, ताकि वे क्लीन स्वीप से बच सके।
दरअसल, न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की हालत खराब हो गई है। टीम इंडिया ने सिर्फ 29 रन के स्कोर पर अपने पांच विकेट गंवा दिए हैं। भारतीय टीम का पांचवां विकेट सरफराज खान के रूप में गिरा है
न्यूजीलैंड की टीम इस मुकाबले में काफी मजबूत स्थिति में है। टीम इंडिया के पांच विकेट सिर्फ 29 रन के स्कोर पर गिर गए हैं। एजाज पटेल सरफराज खान को आउट कर दिया है। सरफराज खान ने इस मैच में सिर्फ 1 रन बनाए।
ऋषभ पंत ने जड़ा अर्धशतक
ऋषभ पंत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार अर्धशतक जड़ा है। उन्होंने सिर्फ 48 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया है। हालांकि टीम इंडिया अभी भी मुश्किल स्थिति में नजर आ रही है। टीम इंडिया का स्कोर 92/6
लंच ब्रेक
- न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा टेस्ट मैच काफी रोमांचक स्थिति में है।
- इस मुकाबले को टीम इंडिया तीसरे दिन जीतना चाहेगी।
- तीसरे दिन का मुकाबला काफी रोमांचक स्थिति में नजर आ रहा है।
- टीम इंडिया ने लंच ब्रेक तक 6 विकेट खोकर 92 रन बना लिए हैं।
- 147 रनों के टारगेट का पीछा कर रही टीम इंडिया को जीत के लिए अभी भी 55 रनों की जरूरत है।