महाराष्ट्र में EC का बड़ा एक्शन, DGP रश्मि शुक्ला पद से हटाई गईं, ट्रांसफर का दिया आदेश
4PM न्यूज़ नेटवर्क: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है। महाराष्ट्र चुनाव के चलते राजनीति चरम पर है। महाविकास आघाड़ी (MVA) और महायुति में वार पलटवार चल रहा है। इस बीच कांग्रेस और अन्य दलों की शिकायतों पर चुनाव आयोग (EC) ने महाराष्ट्र की डीजीपी रश्मि शुक्ला पर बड़ा एक्शन लिया है। सूत्रों के मुताबिक आयोग ने कार्रवाई करते हुए रश्मि को तत्काल प्रभाव से पद से हटा दिया है और उनका ट्रांसफर करने का आदेश दिया है। इसके साथ ही मुख्य सचिव को निर्देश दिया है कि वे कैडर में अगले सबसे वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी को उनका कार्यभार सौंपें।
दरअसल, कांग्रेस सहित कई अन्य राजनीतिक दलों ने डीजीपी रश्मि शुक्ला की शिकायत की थी। इसके बाद एक्शन लेते हुए चुनाव आयोग ने रश्मि शुक्ला को महाराष्ट्र के डीजीपी पद से ट्रांसफर कर दिया है। इसके साथ ही EC ने मुख्य सचिव को निर्देश दिया है कि वे कैडर में अगले सबसे सीनियर IPS अधिकारी को उनका प्रभार सौंपें। मिली जानकारी के मुताबिक मुख्य सचिव को महाराष्ट्र के डीजीपी के रूप में नियुक्ति के लिए कल (5 नवंबर) दोपहर 1 बजे तक तीन आईपीएस अधिकारियों का पैनल भेजने का भी निर्देश दिया गया है।