02 बजे तक की बड़ी खबरें

1 सुप्रीम कोर्ट ने ‘उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा बोर्ड अधिनियम 2004’ की संवैधानिक वैधता बरकरार रखी है। कोर्ट ने कहा कि यह धर्मनिरपक्षेता के सिद्धांत का उल्लंघन नहीं करता। इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने यह व्यवस्था देकर गलती की कि मूल ढांचे यानी धर्मनिरपेक्षता के सिद्धांत का उल्लंघन करने के कारण उत्तर प्रदेश मदरसा कानून को खारिज करना होगा।

2 उत्तर प्रदेश के रायबरेली से सांसद राहुल गांधी आज अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे। यहां उन्होंने दिशा की बैठक में हिस्सा लिया। राहुल गांधी के दौरे को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। कलेक्ट्रेट और फिरोज गांधी डिग्री कॉलेज चौराहा के पास भारी संख्या में पुलिस तैनात रहा। राहुल गांधी ने कलेक्ट्रेट परिसर में पुलिस से गार्ड ऑफ ऑनर लिया। इसके बाद कई योजनाओं का लोकार्पण किया। वहीं इस दौरान पुलिस ने कांग्रेसियों को गेट पर रोक लिया। इस पर कांग्रेस कार्यकर्ता भड़क गए।

3 मदरसा एक्ट को लेकर आये सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर योगी सरकार को बड़ा झटका लगा है। वहीं इसी बीच योगी सरकार की पहली प्रतिक्रिया आई है. यूपी मदरसा एक्ट के मामले में सुप्रीम कोर्ट के निर्णय पर मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि – देश की सबसे बड़ी अदालत के फैसले का हम सम्मान करते हैं. सत्ता पक्ष हों या विपक्ष हो न्यायालय के फैसले का सभी सम्मान करते हैं और हम भी सम्मान करते हैं.

4 प्रदेश में होने वाले उप चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। इसी बीच चुनाव को मद्देनजर रखते हुए बसपा ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। इसमें बसपा सुप्रीमो मायावती और सतीशचंद्र मिश्रा सहित 40 नाम शामिल हैं। बसपा के ये महारथी उपचुनाव में बसपा की जीत के लिए दिनरात एक करेंगे।

5 अयोध्या मंडल में के 33176 किसान प्रदेश की योगी सरकार की मुफ्त बिजली बिल योजना से वंचित रह गए हैं। तीन बार तिथि बढ़ने के बावजूद इनका पंजीकरण नहीं हो सका। अब तिथि बढ़ने पर ही उन्हें लाभ मिल सकेगा। मंडल के अयोध्या जिले में सबसे ज्यादा 10 464 किसानों का पंजीकरण नहीं हो पाया है। यहां कुल 15097 किसान पात्र मिले थे।

6 नोएडा में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। दरअसल नया नोएडा के संबंध में अहम बैठक हुई। इस बैठक में नए शहर के विकसित रूपरेखा को तैयार करने को लेकर चर्चा हुई है। वहीं ‘नया नोएडा’ बसाने के संबंध में 29 अगस्त 2017 को शासन स्तर पर अधिसूचित किया गया था जिसका मास्टर प्लान 2041 को कैबिनेट ने 18 अक्टूबर 2024 को स्वीकृत किया।

7 श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह विवाद में सुप्रीम कोर्ट में चार याचिकाओं पर सुनवाई होगी। मुस्लिम पक्ष ने हाईकोर्ट के फैसलों पर असहमति जताते हुए चारों अर्जियों में सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। मामलों की बात करें तो इनमें श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह विवाद मथुरा न्यायालय से इलाहाबाद हाईकोर्ट के लिए ट्रांसफर करने, मुस्लिम पक्ष द्वारा विवाद में कोर्ट कमीशन स्टे की मांग, सेवन-इलेवन शामिल हैं।

8 बीते दिनों बागपत कांग्रेस के जिलाध्यक्ष यूनुस चौधरी का एक युवती के साथ अश्लील वीडियो वायरल हुआ था. इस घटना के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने पार्टी की छवि धूमिल होने से बचाने के लिए यूनुस चौधरी को पद से हटा दिया. इस मामले में यूनुस चौधरी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. बता दें कि इस मामले को लेकर राजनीतिक गलियारों में भी चर्चा जमकर हो रही है।

9 त्योहार के सीजन में ट्रेनों में भारी भीड़ हो रही है। प्रयागराज जंक्शन से चलने वाली ट्रेनों में कतार लगवाकर आरपीएफ और जीआरपी ने यात्रियों को कोच में बैठाया। दिल्ली जाने वाली प्रयागराज एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ने के लिए आधा किमी की लंबी लाइन लग गई। ट्रेन में चढ़ने को मारामारी की नौबत आ गई थी। किसी तरह प्रयागराज एक्सप्रेस ट्रेन को रवाना किया जा सका।

10 सुप्रीम कोर्ट ने ‘उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा बोर्ड अधिनियम 2004’ की संवैधानिक वैधता को बरकरार रखा है. सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले पर यूपी की राजधानी लखनऊ की ईदगाह के इमाम और ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य मौलाना खालिद रशीद फिरंगी ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि इस फैसले से मदरसा से जुड़े लोगों में खुशी की लहर है. यूपी मदरसा अधिनियम का मसौदा यूपी सरकार ने ही बनाया था.

Related Articles

Back to top button