इन गांवों में घूमने का बनाएं प्लान
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
आजकल के समय में लोग अपना करियर बनाने की आपाधापी में इतने व्यस्त हैं कि वो खुद के लिए तो समय निकाल ही नहीं पा रहे। बड़े शहरों के शोर में लोगों के मन का सूकून तो जैसे कहीं खो सा गया है। ऐसे में लोग काफी चिड़चिड़े भी हो गए हैं। समय-समय पर अपने लिए वक्त निकालना काफी जरूरी सा हो गया है। ऐसा नहीं करने पर आप अपने काम में भी फोकस नहीं कर पाएंगे। ऐसे में अगर आप भी कहीं जाने का सोच रहे हैं, तो भारत में कुछ ऐसे गांव हैं, जो बेहद ही खूबसूरत हैं। ये गांव ऐसे हैं, जिनकी खूबसूरती देखने के बाद आपका मन वहां से आने का करेगा ही नहीं। जहां प्राकृतिक सुंदरता देखने के साथ काफी शांति भी मिलेगी।
पंगोट, उत्तराखंड
पंगोट उत्तराखंड में नैनीताल की कोसियाकुटोली तहसील का एक गांव है। ये नैनीताल से सिर्फ 45 मिनट की दूरी पर स्थित है। अगर आप कुछ दिन शांति में रहना चाहते हैं, तो पंगोट गांव आपके लिए एक बेहतर विकल्प है। यहां आने वाले पर्यटक यहां की सुंदरता और स्वच्छ आबो हवा को बेहद पसंद करते हैं। प्रकृति की गोद में बसी ये जगह आपको प्रकृति के और भी करीब लेकर जाएगी। नैनीताल से पंगोट तक का सफर भी रोमांच से भरा हुआ है। खूबसूरत जंगल के बीच टेड़े मेड़े रास्तों के बीच से होकर आप पंगोट तक पहुंचते हैं। पूरे रास्ते आप विराट हिमालय के सुंदर नजारों का दीदार करते हैं। यहां से दिखने वाली पूरी हिमालय रेंज आपके दिल को छू जाएगी।
पूवर, केरल
ये छोटा सा गांव तिरुवनंतपुरम के दक्षिणी सिरे पर स्थित है। यहां की खूबसूरती देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं। यहां के सुंदर समुद्र तट ऐसे हैं, कि अगर आप यहां गए तो कुछ दिन तक तो वापस आने का मन नहीं करेगा। सबसे शांत बैकवाटर से घिरा हुआ, अरब सागर और एक स्वप्निल सुनहरी रेत वाले समुद्र तट की ओर खुलता हुआ, पूवर आइलैंड रिज़ॉर्ट वास्तव में स्वर्ग की एक खिडक़ी है। समुद्र तट के किनारे 25 एकड़ के हरे-भरे नारियल के बगीचों में निर्मित, रिज़ॉर्ट में वर्तमान में सुंदर भूमि आधारित सुपीरियर कमरे हैं, जो एक प्राकृतिक लिली तालाब पर स्विमिंग पूल के चारों ओर बने हैं और भारत में फ़्लोटिंग कॉटेज और विला के लिए अद्वितीय है जो बैकवाटर पर तैरते हैं और समुद्र का सामना करते हैं।
खज्जियार, हिमाचल प्रदेश
हिमाचल प्रदेश में कई एक से बढक़र एक खूबसूरत पर्यटन स्थल हैं। उन्हीं में एक ये खूबसूरत सा गांव भी शामिल है। अगर आप प्राकृतिक सौंदर्य देखने के शौकीन हैं, तो इस गांव में जाने का प्लान बना लें। ये जगह हिमाचल के खूबसूरत डलहौजी से लगभग 26 किमी दूर है। खजियार झील के चारों तरफ घिरे देवदार के पेड़ों की झील के नीले पानी में बहुत ही सुंदर परछाइयां दिखती हैं। यहां आने के बाद एहसास होगा कि आप स्विट्जरलैंड में हैं। खजियार झील चंबा जिले में समुद्र तल से 1,920 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है।
मलाना, हिमाचल प्रदेश
अगर हिमाचल प्रदेश जाने का प्लान कर रहे हैं, तो मलाना जरूर घूमकर आएं। यहां आपको काफी शांति मिलेगी। कुल्लू जिले के मलाणा गांव का अपना अलग ही कानून है। इस गांव में पर्यटकों के कुछ भी छूने पर प्रतिबंध लागू है। यहां लगाए गए नोटिसों में लिखा गया है कि अगर बाहरी लोगों ने यहां की किसी भी चीज को छुआ तो उन्हें 1,000 रुपये जुर्माना भरना पड़ेगा। ये जुर्माना 2,500 रुपये तक लगाया जा सकता है। बाहर से घूमने आए लोग यहां की दुकानों में रखे सामान तक को नहीं छू सकते हैं। यहां आने वाले पर्यटक खाने-पीने का सामान खरीदने के लिए भी पैसे दुकान के बाहर रख देते है। इसके बाद दुकानदार पर्यटक की बताई चीज दुकान के सामने जमीन पर रख देता है।