IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए DGP
4PM न्यूज़ नेटवर्क: महाराष्ट्र के वरिष्ठ IPS अधिकारी संजय वर्मा को मंगलवार (05 नवंबर) को प्रदेश पुलिस का नया DGP बनाया गया है। संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। वहीं इससे पहले चुनाव आयोग ने कांग्रेस पार्टी की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए डीजीपी रश्मि शुक्ला को हटा दिया था। आपको बता दें कि महाराष्ट्र में 20 नवंबर को चुनाव होने हैं। रश्मि शुक्ला प्रदेश की पहली महिला डीजीपी थीं। जिनके खिलाफ कांग्रेस समेत कई दलों ने चुनाव आयोग को शिकायत दी थी।
वहीं, डीजीपी रश्मि शुक्ला को हटाए जाने के बाद चुनाव आयोग ने वरिष्ठ अधिकारियों के नाम मांगे थे। जिनमें संजय वर्मा, संजीव कुमार सिंघल और उनके बैचमेट रितेश कुमार के नाम आयोग को दिए गए थे। वहीं, आयोग ने 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी फनसालकर को डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा था। ऐसे में अब प्रदेश में DGP की नियुक्ति कर दी गई है।
बता दें कि आईपीएस संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत हैं। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, पिछले कई दिनों से महाराष्ट्र डीजीपी पद के लिए जिन आईपीएस अधिकारियों के नाम सुर्खियों में था, ऐसे में उनका नाम सीनियर अधिकारियों की लिस्ट में शामिल था।