CM योगी ने सभी देशवासियों को दी छठ महापर्व की शुभकामनाएं 

4PM न्यूज़ नेटवर्क: आज देश-भर में छठ पूजा का पर्व बड़े ही धूम-धाम से मनाया जा रहा है।  छठ पूजा के तीसरे दिन यूपी की राजधानी लखनऊ के गोमती नदी के घाटों पर भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है। लोक आस्था के इस महापर्व के लिए लक्ष्मण मेला पार्क और अन्य घाटों पर विशेष तैयारी की गई है। घाटों को सजाने के साथ-साथ सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी की गई है। प्रशासन की ओर से CCTV कैमरे लगाए गए हैं और ड्रोन से निगरानी की जा रही है ताकि कोई भी अप्रिय घटना न हो।

ऐसे में इस खास अवसर पर सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी को छठ महापर्व की शुभकामनाएं दी। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सामाजिक समरसता और प्रकृति के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का संदेश देते, सूर्योपासना और लोक-आस्था के महापर्व छठ की प्रदेश वासियों को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं। भगवान भास्कर और छठी माता की कृपा सभी के ऊपर बनी रहे। जय छठी मइया।

https://x.com/CMOfficeUP/status/1854351933139788036

आपको बता दें कि सीएम योगी आज शाम 4:30 बजे लक्ष्मण मेला पार्क स्थित गोमती तट पर डूबते सूर्य को अर्घ्य देंगे। इसके लिए घाटों को नए सिरे से पेंट किया गया है। इसके अलावा कई सजावटी सामग्री का उपयोग कर आकर्षक बनाया गया है। भक्त सुबह से ही अपनी वेदियां तैयार करने घाटों पर पहुंच रहे हैं।

Related Articles

Back to top button