12 बजे तक की बड़ी खबरें
1 बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। खुद को लॉरेंस गैंग का सदस्य बताने वाले युवक ने उनके पीए को व्हाट्सऐप पर धमकी भरा मैसेज भेजा है। इसके बाद पीए मोहम्मद सादिक आलम ने इस घटना की शिकायत पुलिस थाने में दर्ज कराई है। इससे पहले भी पप्पू यादव लॉरेंस गैंग जान से मारने की धमकी दे चुका है।
2 पंजाब के सीएम भगवंत मान लुधियाना के धनांसू में 19 जिलों के 10031 नवनिर्वाचित सरपंचों को शपथ दिलाएंगे। इस कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बतौर मुख्यातिथि शामिल होंगे। ये शपथ समारोह उस दौरान रखा गया है जब प्रदेश में चार सीटों पर उपचुनाव होने हैं। इसके लिए प्रशासन की तरफ से सभी इंतेजाम किए गए हैं।
3 हरियाणा में सरकार का गठन होने के बाद से सीएम नायब एक्टिव मोड में नजर आ रह हैं। हरियाणा में नई सरकार के गठन के बाद दिल्ली की गतिविधियां बढ़ गई हैं। अपने-अपने मंत्रालयों का कामकाज संभालने के बाद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की सरकार के मंत्री भाजपा के केंद्रीय नेताओं से मुलाकात के लिए दिल्ली पहुंच रहे हैं।
4 हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने राज्य सरकार के उस फैसले को गैर-कानूनी करार दिया है जिसमें चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की आयु 60 वर्ष से घटाकर 58 वर्ष की जानी थी। कोर्ट ने कहा कि सभी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी चाहे वे 10 मई 2001 से पहले या बाद में नियुक्त हुए हों उन्हें 60 वर्ष की आयु तक सेवा जारी रखने का अधिकार है।
5 महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दल एक्टिव मोड में नजर आ रहे हैं। ऐसे में सभी दलों अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है, इसी बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, कांग्रेस और उसके सहयोगी दल इस तरीके के ऐलान इससे पहले भी करते रहे हैं. अन्य राज्यों में जहां उनकी सरकारी बनी वहां के क्या हालत हैं? जनता सब देख चुकी है.
6 जम्मू-कश्मीर विधानसभा में तीसरे दिन भी हंगामा जारी है। आर्टिकल 370 को लेकर एक बार फिर से संग्राम छिड़ गया है। विधानसभा में हालात बद से बदतर हो गए हैं और सभी विधायक छक्का-मुक्की और मारपीट पर उतर आए हैं। इस बीच भाजपा विधायकों ने सदन में नारेबाजी शुरू कर दी और कहा कि राष्ट्रीय विरोधी झंडा नहीं चलेगा।
7 उत्तरी कश्मीर के सोपोर के अंतर्गत सागीपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में सेना ने दो आतंकियों को मार दिया है। इससे पहले बुधवार को बांदीपोरा और कुपवाड़ा में भी सेना का सामना आतंकियों से हुआ था। कुपवाड़ा के लोलाब में मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर हो गया। बांदीपोरा में भी सेना ने एक आतंकी को मार गिराया था।
8 पंजाब में उपचुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं। वहीं इसी बीच चुनाव प्रचार के दौरान पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने अपनी पत्नी अमृता वडिंग को लेकर एक बयान दिया जिसपर विवाद छिड़ गया है. बीजेपी ने कांग्रेस को घेरते हुए उनपर महिला विरोधी होने का आरोप लगाया है. केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा, ‘अमरिंदर सिंह वडिंग ने जिन शब्दों का इस्तेमाल किया है वह गलत संदेश दे रहा है. उन्हें सभी महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए.’
9 राज्यों में होने वाले उप चुनाव को लेकर सियासी पारा हाई चल रहा है। वहीं इसी बीच कांग्रेस नेता सचिन पायलट उपचुनाव के प्रचार के लिए मध्य प्रदेश के दौरे पर रहे. इस दौरान मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के आवास पर उन्होंने कहा कि बीजेपी की लोकप्रियता घट रही है क्योंकि लोग इनकी नीतियों और एजेंसियों के दुरुपयोग से तंग आ चुके हैं. पायलट ने महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों में विपक्षी गठबंधन इंडिया की जीत का भरोसा जताया.
10 झारखंड में चुनावी माहौल अपने शबाब पर है. इसी बीच पूर्व सीएम और बीजेपी नेता चंपाई सोरेन के एक पोस्ट ने राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज कर दी है. दरअसल, चंपाई सोरेन ने सिदो कान्हु के वंशज मंडल मुर्मू के बीजेपी में शामिल होने और बांग्लादेशी घुसपैठ के मामले में झारखंड मुक्ति मोर्चा पर हमला बोला है।