12 बजे तक की यूपी की बड़ी खबरें
1 यूपी पुलिस ने एक हत्याकांड की गुत्थी को इस तरह सुलझाया की चर्चा में बन गई। दरअसल 200 रुपये के नोटों ने पुलिस की पोल खोल दी कि किस तरह साक्ष्यों से छेड़छाड़ की जा रही। साधना हत्याकांड में आरोपित से बरामद 4600 रुपये पुलिस कोर्ट में पेश करने पहुंची तो पीड़ित पक्ष का माथा ठनका। उनकी शिकायत पर जांच हुई तो पता चला कि पुलिस की ओर पेश किए नोटों में 200 के भी थे, जोकि बरामदगी के समय चलन में ही नहीं आए थे। एडीजी ने इसे साक्ष्यों से छेड़छाड़ मानते हुए इंस्पेक्टर मनोज कुमार व हेड मुहर्रिर अनुज पर प्राथमिकी पंजीकृत करा दी।
2 उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सिफारिश पर यूपी पुलिस के पूर्व आईजी कवींद्र प्रताप सिंह का कहना है कि यह बहुत ज्यादा व्यावहारिक नहीं है. जिस फील्ड की बात कही गई है, उसमें अगर महिलाएं काम करें तो अच्छा है, लेकिन ऐसा करने के लिए कानून बनाकर किसी को मजबूर किया जाना उचित नहीं है. उनके मुताबिक ऐसा करने से अपराधों में भी कोई खास कमी भी नहीं आएगी.
3 उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रदेश के परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों का फोटो फ्रेम लगाने के आदेश दिए थे, लेकिन अब तक स्कूलों में इस शासनादेश का पालन नहीं किया गया है. सरकार ने सभी स्कूलों में ‘हमारे शिक्षक’ का फोटो फ्रेम लगाने को कहा गया था ताकि स्कूल के कार्यरत स्टाफ और शिक्षकों की जानकारी सार्वजनिक हो सके. सरकार की ओर से इसके लिए प्रति शिक्षक एक निश्चित धनराशि 150 रुपये मार्च महीने में ही रिलीज कर दिए गए थे.
4 कुंभा मेले की तैयारी इन दिनों जोरों पर है। वहीं इसी बीच मेले में अखाड़ों के संतों के बीच हुई मारपीट की घटना के बाद सुलह हो गई है। दोनों पक्षों ने अपने शिकायती पत्र वापस ले लिए हैं। अब किसी प्रकार का विवाद नहीं है। अखाड़ों में चल रही तकरार काफी हद तक खत्म होती नजर आ रही है। संतों के इस फैसले से कुंभ मेलाधिकारी विजय किरन आनंद ने राहत की सांस ली है।
5 राम मंदिर निर्माण समिति की बैठक के तीसरे दिन निर्धारित समय सीमा के अनुसार कार्य पूरा करने पर चिंतन-मंथन हुआ। समिति व राम मंदिर ट्रस्ट के समक्ष मजदूरों की कमी चिंता का विषय बनी हुई है। इसके चलते राममंदिर निर्माण का काम निर्धारित समय सीमा से तीन माह पीछे चल रहा है। अब राममंदिर समेत परकोटा के निर्माण की नई समय सीमा सितंबर 2025 तय की गई है।
6 हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में एक परचून के गोदाम में भीषण आग लग गई है। आग लगने का कारण शॉर्ट-सर्किट बताया जा रहा है। मौके पर दमकल की गाड़ियां और पुलिस की टीम आग बुझाने में जुटी। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ हालांकि ऑयल फैक्ट्री के मालिक का लाखों का नुकसान हुआ है।
7 चौदह कोसी परिक्रमा के एक दिन पहले शुक्रवार देर रात तक परिक्रमा पथ को चमकाने का काम चलता रहा। सड़कों और चौराहों को दुरुस्त किया गया। धूल न उड़े इसके लिए पानी का छिड़काव भी किया गया। अस्थायी बस अड्डा भी बनाया गया है। मठ-मंदिर सज गए हैं। बड़ी संख्या में परिक्रमार्थी भी आ चुके हैं। इसलिए सड़कों पर रौनक बढ़ गई है।
8 बिजली के स्मार्ट मीटर लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है. बता दें कि अगर आप अपने घर या दुकान में नया कनेक्शन लेने जा रहे हैं या बिजली का स्मार्ट मीटर लगवा रहे हैं तो सावधान हो जाएं. नया मीटर लगवाने से पहले उसे अच्छी तरह से जांच परख लें, नहीं तो थोड़ी सी लापरवाही आपकी जेब पर बहुत भारी पड़ सकती है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं कि बिजली विभाग द्वारा लगाए जा रहे स्मार्ट मीटरों तकनीकी खामी की बात सामने आई है.
9 प्याज़ के बढ़ते भाव से रसोई का बजट बिगड़ रहा है। देश में प्याज की कीमतों में जबरदस्त उछाल आया है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के सीतापुर रोड स्थित गल्ला मंडी में प्याज़ का थोक कीमत 60 रुपया तक पहुंच गया है। मांग की तुलना में प्याज की आपूर्ति में भारी कमी आई है जिससे कीमतों में उछाल देखने को मिल रहा है। गर्मियों की पुरानी फसल की आवक लगभग समाप्त हो चुकी है, जबकि खरीफ प्याज की नई फसल की आवक अभी शुरू नहीं हुई है इससे बाजार में प्याज की उपलब्धता प्रभावित हो रही है।
10 देव दीपावली पर 15 नवंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नमो घाट की सौगात देंगे। आपको बता दें कि यह जानकारी मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा ने दी। अपने कार्यालय में देव दीपावली की तैयारियों की समीक्षा के दौरान मंडलायुक्त ने कहा कि इस बार देव दीपावली पर मुख्य कार्यक्रम का आयोजन नमो घाट पर होगा।