महाराष्ट्र चुनाव में आर-पार, चुनाव आयोग को खुला चैलेंज, हिम्मत है तो एक्शन लो!
महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव को लेकर राजनीतिक गहमागहमी जारी है... वहीं वोटिंग से पहले चुनावी माहौल शबाब पर है...
4पीएम न्यूज नेटवर्कः महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव को लेकर राजनीतिक गहमागहमी जारी है… वहीं वोटिंग से पहले चुनावी माहौल शबाब पर है… कटेंगे तो बटेंगे और एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे के नारे ने पूरे चुनावी माहौल को पलट कर रख दिया है… बता दें कि बीजेपी के द्वारा दिए गए नारे के बाद से मोदी, योगी और देवेंद्र फडणवीस की जमकर फजीहत हो रही है… वहीं महायुकि के सहयोगी अजित पवार ने साफ कह दिया है कि मेरा इन नारों से कोई लेना देना नहीं है… आपको बता दें कि अजित पवार जबसे महायुति के साथ आए हैं… तब से उनके कद मे कमी आई है… और उनकी सियासत पर खतरा मंडरा रहा है… लोकसभा चुनाव के बाद से ही बीजेपी ने अजित पवार से किनारा कर लिया था… और लोकसभा चुनाव के बाद विधानसभा चुनाव में भी अजित पवार को कम सीटें दी गई है…. जिसको देखते हुए अजित पवार की राजनीति पर संकट के बादल मंडरा रहे है… जिसको देखते हुए अपनी खोई सियासी जमीन की तलाश में अजित पवार ने बीजेपी से किनारा कर लिया है…. और बीजेपी के विरोध के बाद भी नवाब मलिक को टिकट दे दिया… इससे य़ह अंदाजा लगाया जा रहा है…. कि विधानसभा चुनाव के बाद अजित पवार घर वापसी कर सकते हैं…. और अपने परिवार में शामिल हो सकते हैं….
आपको बता दें कि बीजेपी जबसे सत्ता में आई है… तबसे विपक्षी पार्टियों को तोड़ रही है… यहा फिर छोटी-छोटी पार्टियों को खत्म करने में जुटी है… और तमाम पार्टियों को खत्म भी कर चुकी है…. बता दें कि अपनी भाषा के कारण ही मोदी को लोकसभा चुनाव में बड़ी हार का सामना करना पड़ा था… जिसके बाद बैसाखी पर आकर सरकार बनाई… जिसकी चिंता मोदी को आज भी है… लेकिन विपक्ष भी मोदी की सारी बातों को समझ चुकी है… और बीजेपी को घेरने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है… जिससे मोदी और शाह की रातों की नींद उड़ गई है… अमित शाह को मोदी ने महाराष्ट्र की कमान सौंप दिया था… और उनको बीजेपी का चाणक्य भी कहा जाता रहा है…. लेकिन शाह की चाण्क्य नीति भी महाराष्ट्र चुनाव में चलती हुई नहीं दिखाई दे रही है… जिससे बीजेपी के सभी नेता हैरान और परेशान हैं…. और ऐसा नैरेटिव सेट करने में जुटे हैं कि जिससे जनता का दिमाग भ्रमित हो और फिर आम जनता से गलती हो और एक बार फिर से बीजेपी नीत महायुति की सत्ता में वापसी हो जाए… लेकिन ऐसा संभव नहीं है….
बता दें कि मोदी जनता को बेवकूफ बनाने से बाज नहीं आ रहें है… अपने भाषणों में बीजेपी के नेता कि देश की जनता को किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं है… लेकिन शिंदे सरकार ने राज्य की जनता के लिए कोई काम नहीं किया है…. शहर से दूर गांवों में पानी की व्यवस्था नहीं है… आज भी वहां की जनता कई किलोमीटर दूर से पानी लाकर पीने को मजबूर है… रोजगार नहीं है,,, महंगाई ने रिकार्ड़ तोड़ दिया है… बेरोजगारी का यह आलम है कि वहां की जनता कम दामों में काम करने के लिए मजबूर है…. बेरोजगारी अधिक होने के कारण वहां पर मजदूरो की अधिकता है… जिसका फायदा कंपनी मालिक उठा रहें है…. और उनको कम दाम दे रहे है… और लोगों के मजबूरी का फायदा उठा रहे हैं….
लेकिन आम जनता की मजबूरी मोदी और शाह को दिखाई नहीं दे रही है… उनकी सत्ता की भूंख इस कदर बढ़ी हैं कि वे सत्ता पाने के लिए किसी भी हद तक गिर सकते हैं,,,, बता दें कि मोदी और शाह के पास जनता के बीच में जाने के लिए कोई मुद्दा नहीं है… क्योंकि इन्होंने जनता के हित में कोई काम नहीं किया है…. जिसके चलते जनता के बीच में नफरत भरने के लिए नफरती भाषा का इस्तेमाल कर रहें है… वहीं विपक्ष इनकी बातों और भाषण के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकाय़त की है लेकिन चुनाव आयोग भी मोदी के हाथों में ही है… चुनाव आयोग मोदी के कमांड से ही काम करता है… तो वहां से भी न्याय पाना मुश्किल ही है… विपक्ष लगातार मोदी पर हमला बोल रहा है…. लेकिन मोदी को कोई फर्क नहीं पड़ रहै है… और उनकी भाषा का स्तर लगातार गिरता ही जा रहा है…
इस बीच महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रमुख नाना पटोले ने भारतीय जनता पार्टी को लेकर बड़ा बयान दिया है…. और उन्होंने महाराष्ट्र के अकोला में अपनी स्पीच में कहा कि बीजेपी को कुत्ता बनाने का वक्त आया है….. अब बीजेपी को इस महाराष्ट्र से हटाने का वक्त आ गया है…. झूठ का पुलिंदा लेकर सत्ता में आई इस पार्टी को अब उसकी जगह दिखाने का वक्त आ गया है….. उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी वाले खुद को भगवान समझते हैं…. इनकी मस्ती बढ़ गई है…. दिल्ली वाले खुद को विश्वगुरू समझते हैं…. महाराष्ट्र में फडणवीस खुद को भगवान समझते है…. इसलिए समय आ गया है… कि इनकी सत्ता की गर्मी निकाल दी जाए…. इनको इनकी जगह दिखा दी जाए…. नाना पटोले ने कहा कि बीजेपी संविधान की बात करते वक्त राहुल गांधी द्वारा हाथ में रखी गई किताब…. और मुसलमानों को आरक्षण दिए जाने के बारे में झूठ फैला रही है….. अपनी पार्टी के उम्मीदवार साजिद खान पठान के लिए अकोला में एक रैली में बोलते हुए पटोले ने कहा कि बीजेपी की सोच मनुस्मृति से निकलती है… और बीजेपी पर लोगों को गरीब बनाए रखने का आरोप लगाया…. जिससे कुछ खास लोग शासन करते रहें….
बता दें कि नाना पटोले ने सबसे पहले उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर उनके इस बयान के लिए निशाना साधा और कहा कि लाल रंग हिंदू धर्म में एक पवित्र रंग है…. लेकिन बीजेपी को लगता है कि इसका नक्सलवाद से संबंध है…. एक नवविवाहिता लाल साड़ी पहनती है…. उसका कुंकुन लाल है, क्या इसका मतलब यह है कि वह नक्सली है….. कोई देवेंद्र फडणवीस को कुछ समझाए…. आपको बता दें कि महाराष्ट्र की दो सौ अट्ठासी विधानसभा सीटों पर बीस नवंबर को वोटिंग होनी है….. इसी बीच, बीजेपी ने महाराष्ट्र में चुनावी सभा के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जनसभा में झूठ बोलने…. और बीजेपी पर बेबुनियाद आरोप लगाकर बदनाम करने की शिकायत निर्वाचन आयोग से की है…. बीजेपी ने आरोप लगाया कि चुनावी रैलियों में राहुल गांधी, बीजेपी पर बेबुनियाद आरोप लगाते रहे हैं…. वह बार-बार संविधान खत्म करने को लेकर बीजेपी पर हमलावर हैं… जो बिलकुल आधारहीन है….
वहीं मोदी, योगी, शाह समेत बीजेपी के तमाम नेता रोज विपक्ष को गाली देतें है… जनता को गुमराह करने का काम कर रहें है… सत्ता में आने के बाद से देश में हिंसा, महिला सुरक्षा का ढ़ोग करने वाले मोदी के खिलाफ सिकायत के बाद भी कोई एक्शन क्यों नहीं ले रहा है… यह सोंचने और समझने वाली बात है… लेकिन मोदी की तरफ से तनिक सा इशारा मिलते ही चुनाव आयोग विपक्ष की आवाज को दबाने के लिए तमाम नियम और कानून का हवाला देकर विपक्ष की ही आवाज दबाने का काम करता है…. और एक के बाद एक नफरती भाषण मोदी के द्वारा दिय जाता हैं….
इसी बीच ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने वोट जिहाद-धर्मयुद्ध संबंधी टिप्पणी को लेकर भारतीय जनता पार्टी…. और महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर रविवार को निशाना साधा…. ओवैसी ने कहा कि पीएम मोदी मेरा नाम लेकर वोट जिहाद की बात करते है….. अयोध्या में कौन सा वोट जिहाद था कि वहां क्यों हार गए…. एआईएमआईएम प्रमुख ओवैसी ने कहा कि हम डरने वाले नही हैं…. हम लड़ेंगे और जीतेंगे….. मैं किसी से भीख नही मांगता हूं…. अगर मेरे मुक्कदर में कामयाबी लिखी है तो हमें मिलेगी….. ओवैसी ने उपमुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि देवेंद्र फडणवीस को डर लग रहा कि मेरा क्या होगा…. उन्होंने एक पिक्चर के आधार पर तंज करते हुए कहा कि ‘तेरा क्या होगा फडणवीस’….. वहीं बाबा सिद्दकी की हत्या पर ओवैसी ने कहा कि इसमें उत्तर प्रदेश से एक बच्चे को पकड़ कर लाए हैं…. तीन बार के विधायक को सरेआम मार दिया जाता है….. लेकिन अभी तक पता नहीं कि उसके पीछे का मास्टरमाइंड कौन है….
साथ ही मैं महाराष्ट्र के मराठाओं को सलाम करता हूं कि उन्होंने एक दुबले पतले इंसान को अपना नेता बनाया….. मनोज जरांगे पाटिल जो बोलते हैं…. उनका समाज उनकी बात सुनता है….. वहीं वक्फ बिल पर उन्होंने कहा कि पीएम मोदी वफ्फ बिल लाए हैं…. अगर ये कानून बन गया तो हमसे हमारी मस्जिद, दरगाह और कब्रिस्तान छीन लिया जाएगा…. हाजी अली की दरगाह छीन ली जाएगी…. असदुद्दीन ओवैसी ने सोमवार को कहा कि आज अब्दुल कलाम आजाद का जन्मदिन है…. अब्दुल कलाम आजाद ने देश की आजादी के लिए कई सालों तक संघर्ष किया….. मौलाना आजाद ने एक किताब लिखी थी…. उसका शीर्षक इंडिया विंस फ्रीडम था…. और उन्होंने किताब में लिखा था कि मैं देश के बटवारे के खिलाफ हूं…. इसलिए मैं नेहरू और गांधी के पास गया…. मुल्क की आजादी के लिए संविधान सभा बनाई गई…. मैंने बार-बार संविधान सभा में आरक्षण की बात की लेकिन कांग्रेस ने उसका विरोध किया…. कांग्रेस ने दूसरे मुसलमान नेताओं को मौलाना आजाद के खिलाफ खड़ा किया….
आपको बता दें कि मौलाना आजाद ने अपनी किताब मे लिखा कि मैंने नेहरू से कहा था कि कैबिनेट प्लान को मंजूर कर लीजिए….. नेहरु ने मेरी बात नहीं मानी…. महात्मा गांधी ने नेहरू को खत लिखकर ये कहा था कि अब ऐसे आदमी को सदर बनाओ जो हमारी बात सुने….. गोविंद वल्लभ पंत ने कहा था कि मुसलमानों को अपनी वफादारी साबित करनी होगी…. आज भी हमसे वही कहा जा रहा है…. ओवैसी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें अपनी लीडरशिप चाहिए….. आपके लिए लड़ने वाला चाहिए….. उस समय जब मौलाना आजाद ने आरक्षण की बात की तो उन्हें चुप करा दिया गया….. ओवैसी आज जब तीन तलाक और वफ्फ बोर्ड की बात करता है…. तो मुझे दबाने की कोशिश की जाती है…. लेकिन मैं चुप नहीं होने वाला हूं…. उत्तर प्रदेश में मुझपर छह गोलियां चलाई गईं….
वहीं, उन्होंने कहा कि हम नहीं चाहते थे कि नरेंद्र मोदी फिर देश का प्रधानमंत्री बनें…. लेकिन हमारी मर्जी के खिलाफ फैसला आया…. जनता के फैसले का स्वागत है…. लेकिन अब विधानसभा चुनाव हैं…. मैं आप से वादा कर रहा हूं, इस बार ना शिंदे मुख्यमंत्री बनेंगे… और ना ही फडणवीस, एक सेक्युलर आदमी इस राज्य का मुख्यमंत्री बनेगा…. आपने दो बार बीजेपी को जितवाया…. अब रईस लाशकरिया को जिताइए…. ओवैसी ने कहा कि सीएजी की रिपोर्ट है कि जो भी सरकार बनेगी…. उसको पांच साल में साठ से सत्तर हजार करोड़ रुपए कर्ज चुकाना होगा….. यहां जनता से ये वादा किया जा रहा है कि हम आपके कदमों में चांद तारे तोड़कर रख देंगे…. मुंबई के नौजवान नहीं जानते है कि नब्बे के दशक में मुंबई की सड़कों पर क्या हुआ था….. श्री कृष्णा कमीशन के रिपोर्ट में क्या लिखा गया…