लालू प्रसाद यादव की तबीयत बिगड़ी, एम्स में भर्ती
भ्रष्टाचार मामले में तीस नवंबर को होनी है सुनवाई
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की तबीयत अचानक खराब हो गई। तबीयत बिगडऩे के बाद लालू यादव को दिल्ली एम्स के मेडिसिन विभाग में भर्ती करवाया गया जहां डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है।
लालू प्रसाद यादव को बुखार और यूरिन में संक्रमण की शिकायत है। लालू प्रसाद यादव को किडनी की भी पहले से परेशानी रही है। एम्स के सूत्रों के अनुसार शुक्रवार को लालू प्रसाद यादव को दोपहर एम्स की इमरजेंसी में लाया गया। इसके बाद उनकी कई जांच भी की गई। इसके पहले भी दिल और किडनी की बीमारी के कारण लालू प्रसाद यादव को एम्स में भर्ती कराया गया था। उस वक्त वो लंबे समय तक भर्ती रहे थे। लालू यादव तीन दिन पहले ही बांका कोषागार से अवैध निकासी के मामले में सीबीआई कोर्ट में पेशी के लिए पटना पहुंचे थे। लालू प्रसाद यादव 22 नवंबर को दिल्ली से पटना पहुंचे थे और 23 नवंबर को सीबीआई कोर्ट में पेशी हुई थी। अदालत ने मामले की सुनवाई के लिए 30 नवंबर की तारीख तय की है। अस्वस्थ होने के कारण वे दिल्ली पहुंचे हैं।