10 बड़ी अंतरराष्ट्रीय खबरें

1 अमेरिका में चुनावी नतीजों के आने के बाद डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद पर्दे के पीछे से कई गतिविधियां जारी हैं। वहीं अब मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ट्रंप के करीबी अरबपति कारोबारी एलन मस्क ने संयुक्त राष्ट्र में ईरान के राजदूत से मुलाकात की है। दोनों की मुलाकात को अमेरिका और ईरान के बीच जारी तनाव को खत्म करने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है।

2 उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन अपनी गतिविधयों को लेकर अक्सर चर्चा में बने रहते हैं। वहीं इसी बीच उन्होंने हथियार प्रणाली का परीक्षण देखने के एक दिन बाद ने बड़े पैमाने पर सुसाइड अटैक ड्रोन के उत्पादन का आदेश दिया। स्थानीय मीडिया ने आज इसकी जानकारी दी। किम जोंग ने अनमैन्ड एरियल टेक्नोलॉजू कॉम्प्लेक्स द्वारा निर्मित भूमि और समूद्री दोनों पर हमला करने के लिए डिजाइन किए गए ड्रोन के परीक्षणों का निरीक्षण किया।

3 न्यूजीलैंड की संसद में बीते गुरुवार जमकर बवाल हुआ। संसद की सबसे युवा सांसद हाना-रावहिती ने एक बिल का ऐसा विरोध किया की उनकी वीडियो अब जमकर वायरल हो रही है। सांसद हाना ने जोशीले माओरी हाका डांस कर एक बिल का विरोध किया। ये विधेयक ब्रिटेन और माओरी के बीच की एक संधि से जुड़ा है।

4 बांग्लादेश के अटॉर्नी जनरल मोहम्मद असदुज्जमां ने कोर्ट में धर्मनिरपेक्ष शब्द को हटाने सहित व्यापक संवैधानिक परिवर्तनों की वकालत की है। सदुज्जमां ने 15वें संशोधन की वैधता पर एक अदालती सुनवाई के दौरान जस्टिस फराह महबूब और देबाशीष रॉय चौधरी के समक्ष अपने तर्क प्रस्तुत किए। अटॉर्नी जनरल ने कहा कि देश की 90 प्रतिशत आबादी मुस्लिम है।

5 इजरायल और लेबनान के बीच युद्द खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। इसी बीच हिजबुल्लाह ने दावा किया कि अब उसने तेल अवीव में तेल हैम सैन्य अड्डे को निशाना बनाया जो लेबनान सीमा से लगभग 120 किलोमीटर दूर स्थित है। अल जजीरा की रिपोर्ट में ये जानकारी सामने आई है। हिजबुल्लाह ने कहा कि उसने बेस को निशाना बनाने के लिए कई मिसाइलों का इस्तेमाल किया। इसको लेकर हिजबुल्लाह का कहना है कि मिसाइलें इजरायली सेना के सैन्य खुफिया प्रभाग की है।

6 भारत में ब्राजील के राजदूत केनेथ फेलिक्स हज़िंस्की दा नोब्रेगा ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की ब्राजील की आगामी यात्रा के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि यह पीएम मोदी की तीसरी यात्रा होगी, जो दोनों देशों के बीच बढ़ते द्विपक्षीय संबंधों के समय होगी। राजदूत दा नोब्रेगा ने यात्रा के लिए तीन प्रमुख प्राथमिकताओं को रेखांकित किया: भूख और गरीबी को संबोधित करना, प्रत्यक्ष प्रयासों और वित्तपोषण जुटाने के लिए एक समर्पित कार्य बल दोनों के माध्यम से जलवायु परिवर्तन से निपटना, और वैश्विक शासन संस्थानों में सुधारों को आगे बढ़ाना। “यह प्रधान मंत्री की तीसरी यात्रा होगी।

7 कनाडा के टोरंटो में एक म्यूजिक रिकॉर्डिंग स्टूडियो के बाहर कम से कम 100 राउंड फायरिंग की गई। सोमवार देर रात हुई गोलीबारी में 23 लोगों को गिरफ्तार किया गया और दो असॉल्ट-स्टाइल राइफलों सहित 16 फायरआर्म्स जब्त किए गए। जिस इलाके में गोलीबारी हुई वहां शहर के पंजाबी संगीतकारों के स्टूडियो हैं। एक चोरी की गाड़ी एक रिकॉर्डिंग स्टूडियो के पास रुकी इस दौरान तीन व्यक्ति बाहर निकले।

8 स्पेन के विलाफ्रांका डेल एब्रो में एक रिटायरमेंट होम जार्डिन्स डी विलाफ्रांका में शुक्रवार को भयंकर आग लग गई। इस हादसे में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई।आग बुझाने में दमकल कर्मियों को कम से कम दो घंटे लगे। स्थानीय सरकार के प्रतिनिधि के अनुसार, अधिकारी यह पुष्टि करने में असमर्थ थे कि हताहत होने वाले सभी लोग रिटायरमेंट होम से ही थे या नहीं। बता दें कि रिटायरमेंट होम में 82 बुजुर्ग रहते हैं। इस हादसे में एक की हालत गंभीर है, जबकि अन्य का इलाज जारी है।

9 श्रीलंका चुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं। ऐसे में बता दें कि श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके के नेतृत्व वाली सत्तारूढ़ नेशनल पीपुल्स पावर ने संसदीय चुनाव में एतिहासिक जीत हासिल की। स्थानीय समयानुसार आज सुबह छह बजे तक एनपीपी को राष्ट्रीय स्तर पर 62 फीसदी या 4.4 मिलियन वोट मिले थे। उन्होंने जिलों से आनुपातिक प्रतिनिधियों के तहत 196 सीटों में से 35 सीटें हासिल की हैं।

10 विश्व स्वास्थ्य संगठन की पूर्व मुख्य वैज्ञानिक डॉ. सौम्या स्वामीनाथन ने कहा है कि भारत में लगभग हर कोई अब जलवायु परिवर्तन के खतरों से प्रभावित है। उन्होंने इससे निपटने के लिए अंतर-मंत्रालयी और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग के समन्वित प्रयासों की तुरंत जरूरत पर बल दिया। इतना ही नहीं स्वामीनाथन ने महिलाओं और बच्चों को इन जलवायु-संबंधित स्वास्थ्य जोखिमों के प्रति विशेष रूप से संवेदनशील बताया।

Related Articles

Back to top button