झारखंड में पहले चरण में जमकर निकले वोटर

46.2 प्रतिशत वोटिंग दोपहर 1 बजे तक

43 सीटों पर मतदान, सीएम हेमंत सोरेन समेत कई दिग्गजों ने डाला वोट

वायनाड में प्रियंका गांधी की किस्मत का होगा फैसला

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
रांची। झारखंड की 81 सदस्यीय विधानसभा के पहले चरण दस राज्यों के विधान सभा के साथ लोकसभा सीट वायनाड के लिए आज चुनाव हो रहे हैं। पहले चरण में झारखंड की 43 सीट पर सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। कुल 2.60 करोड़ मतदाताओं में से 1.37 करोड़ मतदाता मतदान करेंगे। दोपहर एक बजे तक झाारखंड में 46.2 प्रतिशत मतदान हो चुका था।
झाारखंड के सीएम हेमंत सोरन समेत कई दिग्गज नेताओं ने वोट डाला। इस बीच जहां वायनाड में राहुल व प्रियंका गांधी ने लोगों से वोट देने की अपील की वहीं पीएम मोदी ने भी लोगों से घरों से निकल कर मतदान केंद्रों पर जाने को कहा। उधर सभी सियासी दलों ने अपनी-अपनी पार्टी के जीत के दावे भी किए। बिहार मंत्री श्रवण कुमार ने कहा, झारखंड में तेजी से मतदान जारी। मेरी जानकारी के मुताबिक एनडीए मजबूती से आगे बढ़ रहा है।

लोग अपने घरों से बाहर आएं और वोट डालें : कल्पना सोरेन

गांडेय विधानसभा सीट से जेएमएम उम्मीदवार कल्पना सोरेन ने कहा, मेरी लोगों से अपील है कि वे अपने घरों से बाहर आएं और अपने मताधिकार का प्रयोग करें तथा सरकार बनाने में अपनी भूमिका निभाएं। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपनी पत्नी कल्पना सोरेन के साथ मतदान किया।

कोल्हान की सभी सीटें भाजपा ही जीतेगी: चंपई

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और सरायकेला निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार चंपई सोरेन ने कहा, कोल्हान में 14 की 14 सीट भाजपा ही जीतेगी। एनडीए गठबंधन की ही विजय होगी इसमें कोई किंतु-परंतु नहीं है… मतदान सभी का अधिकार

वायनाड के लोग प्यार और स्नेह का कर्ज चुकाने का मौका देंगे : प्रियंका

वायनाड लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस कांग्रेस उम्मीदवार प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, मुझे उम्मीद है कि वायनाड के लोग मुझे उनके द्वारा दिखाए गए प्यार और स्नेह का कर्ज चुकाने और उनके लिए काम करने और उनका प्रतिनिधि बनने का मौका देंगे। मुझे उम्मीद है कि हर कोई अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करेगा और मतदान करेगा। प्रियंका ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘मेरे प्यारे भाइयो और बहनो, कृपया आज मतदान कीजिए। आज आपका दिन है। ऐसा दिन जब आप अपनी पसंद से किसी को चुनते हैं और संविधान द्वारा दिए गए सबसे बड़े अधिकार का इस्तेमाल करते हैं। आइए, मिलकर बेहतर भविष्य बनाएं।प्रियंका के भाई और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के वायनाड सीट छोडऩे के बाद यहां उपचुनाव हो रहा है। कुछ महीने पहले संपन्न लोकसभा चुनाव में राहुल ने उत्तर प्रदेश की रायबरेली और वायनाड, दोनों सीट से जीत हासिल की थी और बाद में उन्होंने केरल की इस लोकसभा को छोड़ दिया था। वायनाड लोकसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवार प्रियंका गांधी ने वायडना में एक मतदान केंद्र का दौरा किया। वायनाड सीट पर मतदान जारी है। वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) ने इस सीट से सत्यन मोकेरी को मैदान में उतारा है। भाजपा ने नव्या हरिदास को उम्मीदवार बनाया है।

10 राज्यों की 31 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव

10 राज्यों की 31 विधानसभा और केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर आज उपचुनाव हो रहे हैं। प्रियंका गांधी संबह ही वहां पहुंची। उन्होंने वहां पर लोगों से मुलाकात भी की। सिक्किम की दो सीटों पर सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा के दोनों उम्मीदवार निर्विरोध जीत चुके हैं। 10 राज्यों की 31 विधानसभा सीटों में से 28 विधायकों के लोकसभा चुनाव में सांसद बनने खाली हुईं। इसके अलावा दो की असमय मृत्यु और एक के दल बदलने की वजह से उपचुनाव हो रहे हैं। इनमें से 18 सीटें विपक्ष और 11 सीटें एनडीए के पास थीं। गुजरात के बनासकांठा जिले की वाव विधानसभा सीट के लिए हो रहे उपचुनाव में बुधवार सुबह मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतारें देखी गईं। वाव में मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस उम्मीदवारों के बीच माना जा रहा है। मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और भाजपा उम्मीदवार स्वरूपजी ठाकोर सबसे पहले वोट डालने वाले लोगों में शामिल रहे। मतदाता शाम छह बजे तक वोट डाल सकेंगे। भाजपा प्रत्याशी ठाकोर का मुकाबला पूर्व विधायक और कांग्रेस उम्मीदवार गुलाबसिंह राजपूत से है।

पहले मतदान, फिर जलपान : गंगवार

्रझारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार ने कहा, देश के सबसे बड़े लोकतंत्र में मतदान एक अहम हिस्सा है, मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि वे अपने मत का उपयोग करें। मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि पहले मतदान, फिर जलपान।

बारातियों से भरी बस खड़े ट्रेलर से टकराई तीन लोगों की मौत

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
फतेहपुर। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में बुधवार सुबह प्रयागराज-कानपुर हाई-वे पर नोएडा जा रही एक बस किनारे खड़े ट्रेलर में जा घुसी। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। जबकि छह लोगों की हालत गंभीर है। सभी को कानपुर रेफर किया गया है। जनपद प्रयागराज थाना धूमनगंज के विशुनपुर कालोनी निवासी नरेंद्र के पुत्र मंजीत की बारात लेकर बस जनपद गाजियाबाद के सेक्टर 25 नोएडा जा रही थी। बुधवार की भोर बस कानपुर प्रयागराज हाईवे पर कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मौहार के समीप हाईवे किनारे खड़े ट्राले में पीछे से घुस गई। बस के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई।
दुर्घटना में जनपद प्रयागराज के मुंडेरा निवासी 40 वर्षीय सरोज सिंह, शशिकांत के 8 वर्षीय पुत्र आदित्य उर्फ टीटू, आमोद के 12 वर्षीय पुत्री कुमकुम की मौत हो गई। इसके अलावा बिहार जनपद रोहताश थाना गोडऱी के जयश्री निवासी रोमन, विजय कुमार, सुजाता कुमारी, बिहार औरंगाबाद की किरन देवी, प्रयागराज के मुंडेरा निवासी पवन मिश्रा, अनूप गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए पीएचसी गोपालगंज व सीएचसी बिंदकी भेजा गया। यहां से सभी को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। थाना प्रभारी विनोद मिश्रा ने बताया कि हादसा भोर पहर का है। तीन लोगों की मौत हुई है। छह लोग गंभीर घायल हुए हैं। जिन्हें इलाज के लिए फतेहपुर व कानपुर भेजा गया है।

जहां-जहां मोदी ने रैलियां कीं वहां-वहां भाजपा हारी: पवार

पूर्व सीएम ने राज ठाकरे के आरोप को खारिज किया, लोकसभा चुनाव में पीएम ने की 16 रैलियां, 12 सीटें हारे

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
जलगांव । राकांपा (शरदचंद्र पवार) सुप्रीमो शरद पवार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में भाजपा महाराष्ट्र की उन 10-12 सीटों पर हार गई, जहां पार्टी के शीर्ष नेता (मोदी) ने चुनावी रैलियों को संबोधित किया था। पवार ने प्रधानमंत्री की रैलियों से जुड़े सवाल पर कहा, चुनावी रैलियों को संबोधित करना प्रधानमंत्री का अधिकार है। इस पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत नहीं है।
उन्होंने कहा, लेकिन एक बात ध्यान में रखिये, लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री ने (महाराष्ट्र में) 16 रैलियों को संबोधित किया था और भाजपा उन 10-12 सीटों पर हार गई, जहां उन्होंने रैलियां की थीं। तो, उन्हें आने दीजिए। इस साल संपन्न लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में भाजपा की सीटों की संख्या घटकर नौ रह गई। जबकि 2019 के लोकसभा चुनावों में पार्टी ने राज्य की 23 सीटों पर कब्जा जमाया था। पवार ने जाति आधारित राजनीति को बढ़ावा देने के महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे के आरोप को खारिज किया। राकांपा (शरदचंद्र पवार) प्रमुख ने कहा, उन्हें (राज ठाकरे) चुनाव से कुछ महीने पहले थोड़ा महत्व दिया जाता है। इसलिए, मैं उन्हें गंभीरता से नहीं लेता।

भाजपा अपने कार्यकर्ताओं के साथ करती है दुव्र्यवहार

पवार ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता रावसाहेब दानवे पर भी निशाना साधा, जिनका एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह एक समर्थक को लात मारते हुए दिखे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा अपने कार्यकर्ताओं के साथ किस तरह का व्यवहार करती है, यह सभी के सामने है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ महायुति और विपक्षी महा विकास आघाडी के बीच कांटे की टक्कर मानी जा रही है। महायुति में भाजपा, एकनाथ शिंदे नीत शिवसेना और अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) शामिल हैं। वहीं, शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे), कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) एमवीए के घटक दल हैं।

भाजपा ने फडणवीस की जांच के वीडियो साझा कर उद्धव ठाकरे पर किया पलटवार

4पीएम न्यूज़ नेटवर्कशिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे के बैग चेक को लेकर शुरु हुए विवाद के एक दिन बाद भाजपा ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का एक वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में फडणवीस के बैग की सुरक्षा जांच को दिखाया गया है। भाजपा ने इस वीडियो के जरिए उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा और कहा कि कुछ नेताओं को दिखावा करने की आदत होती है। पार्टी ने यह भी कहा कि फडणवीस ने बैग चेक को मुद्दा नहीं बनाया, जबकि ठाकरे ने इस पर हंगामा खड़ा कर दिया।
महाराष्ट्र भाजपा ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में बताया कि फडणवीस के बैग सात नवंबर को यवतमाल और पांच नवंबर को कोल्हापुर में चेक किए गए थे। लेकिन उन्होंने इसको मुद्दा नहीं बनाया। भाजपा ने विपक्षी गठबंधन के संविधान बचाओं नारे पर निशाना साधते हुए कहा कि केवल संविधान को दिखाना ही काफी नहीं है, बल्कि उसे सच्चे रूप में लागू भी किया जाना चाहिए।

Related Articles

Back to top button