05 बजे तक की बढ़ खबर
1 उपचुनाव को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है। वहीं इसी बीच चुनावी प्रचार में जुटे सीएम योगी अलीगढ़ पहुंचे और उन्होंने यहां अपनी जनसभा में भाजपा पर जमकर हमला बोला। अखिलेश ने कहा कि यह लोग कहते थे रुपये और डॉलर की कीमत बराबर कर देंगे। वो तो बराबर हुई नहीं बल्कि सोना और महंगा हो गया। यह लोग सोनी की कीमत को ही काबू नहीं कर पाए। अखिलेश ने कहा कि पहले जिस तरह आर्मी की भर्तियां निकलती थीं अब भर्तियां कम हो गई हैं।
2 यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में गुरु नानक देव जी के 555वें प्रकाश पर्व में भाग लिया, जहां उन्होंने गुरु नानक के जन्मस्थान के रूप में ननकाना साहिब के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने पाकिस्तान में सिख श्रद्धालुओं के सामने आने वाली चुनौतियों का भी जिक्र किया, जहां गुरु नानक की जयंती के उत्सव प्रतिबंधित हैं।
3 उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा की नई तारीख का एलान कर दिया है। यह परीक्षा 22 दिसंबर को एक ही दिन में आयोजित होगी। सामने आई जानकारी के अनुसार, यह परीक्षा 22 दिसंबर को दो शिफ्ट में होगी। पहली शिफ्ट में सामान्य अध्ययन, दूसरी में सी सैट का पेपर होगा। इस परीक्षा का आयोजन सात और आठ दिसंबर को होना था, लेकिन छात्रों के आंदोलन के बाद आयोग ने इस परीक्षा को रद्द कर दिया था।
4 समाजवादी पार्टी के नेता फखरूल हसन चांद ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी को बताना चाहिए था कि पिछले दस सालों में केन्द्र सरकार ने नौजवानों, किसानों और मजदूरों के लिए क्या काम किया? आखिर महाराष्ट्र में किसान परेशान क्यो है? भाजपा ने 2014 में नारा दिया था कि किसानों की आय को दोगुना किया जाएगा, लेकिन उन्हें लागत तक नहीं मिल रही है।
5 मोक्षदायिनी मां गंगा स्थित मखदूमपुर घाट पर आज लाखों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाकर पुण्य लाभ अर्जित किया। गंगा घाट हर-हर गंगे, जय मां गंगे के उदघोष से गुंजायमान रहा। लाखों श्रद्धालुओं ने पर्व की डुबकी लगाई। गंगा घाट पर कार्तिक पूर्णिमा के पर्व पर गुरुवार को मध्य रात्रि से ही स्नान शुरू हो गया था। पो फटने तक शुक्रवार तड़के लगभग डेढ़ से दो लाख से अधिक लोगों ने गंगा मैया में डुबकी लगाकर पूजा अर्चना की और सूर्य देव को अर्घ्य समर्पित किए।
6 उत्तर प्रदेश की लोनी सीट से बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर के दरगाहों और मजारों को लेकर दिए विवादित बयान पर बवाल बढ़ता जा रहा है. मुस्लिम धर्मगुरुओं ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई है. मुरादाबाद के मौलाना नाजिम ने कहा कि बीजेपी विधायक का मानसिक संतुलन खराब हो गया है उन्हें अपना इलाज कराने की जरूरत हैं.
7 उत्तर प्रदेश में बिना सूचना के ड्यूटी से लगातार अनुपस्थित चल रहे डॉक्टरों की नौकरी अब जायेगी। प्रदेश के विभिन्न जिलों में कार्यरत आठ चिकित्साधिकारियों को सेवा से बर्खास्त किए जाने के निर्देश जारी किए गए हैं। आपको बता दें कि उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने यह निर्देश प्रमुख सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य को दिए हैं।
8 महिला संगठनों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उप्र महिला आयोग द्वारा जारी एडवाइजरी के संबंध में महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. बबिता सिंह चौहान से मुलाकात की। विदित हो कि पिछले महीने महिला आयोग ने एक एडवाइजरी जारी की है, जिसमें पुरुष दर्जियों के यहां कपड़ों की नाप लेने के लिए महिलाओं को रखना होगा, जिम में महिलाओं के लिए महिला जिम ट्रेनर होगी, सैलून में महिला ही महिला के बाल काटेगी, ब्यूटीपार्लर में भी महिलाएं ही होंगी इत्यादि।
9 प्रदेश में होने वाले उपचुनाव को लेरक तैयारियां तेज हो गई हैं। वहीं इसी बीच कानपुर की सीसामऊ सीट पर सपा विधायक इरफान के जेल जाने के बाद इस सीट पर उपचुनाव कराए जा रहे हैं. जिसमें सपा ने इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम को मैदान में उतारा है तो बीजेपी ने दो बार विधानसभा चुनाव में शिकस्त खा चुके सुरेश अवस्थी पर तीसरी बार दांव लगाया है. ऐसे में इंडिया गठबंधन के नेता बीजेपी पर चुनाव प्रभावित करने का आरोप लगा रहे हैं. वहीं सपा मैदान में ताकत झोंक रही है तो कांग्रेस गोरिल्ला युद्ध लड़ रही है.
10 गोरखपुर मंडल में जीएसटी चोरी का बड़ा मामला सामने आया है। राज्य कर विभाग ने गोरखपुर देवरिया और कुशीनगर समेत चार फर्मों से 14 करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी पकड़ी है। इन फर्मों का पंजीयन निरस्त होने के बावजूद ये विभिन्न सरकारी विभागों से टेंडर प्राप्त कर भुगतान पा रही थीं। विभाग ने इन फर्मों के खिलाफ जुर्माना तय करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।