07 बजे तक की बड़ी खबरें

1 नमो घाट के उद्घाटन समारोह में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे। उन्होंने हाथ जोड़कर सभी पर्यटकों का अभिवादन किया। इस दौरान हर- हर महादेव व मां गंगा की जयकारे से पूरा परिसर गूंज उठा। इस दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उपराष्ट्रपति की पत्नी सुदेश धनखड़ को पंचमुखी गणेश की प्रतिमा देकर स्वागत किया।

2 प्रदेश में शराब की बिक्री को लेकर नया नियम जारी हुआ है। बता दें कि शराब की बिक्री में डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के नया नियम बनाया है. जिसके तहत आबकारी आयुक्त ने शहर की सभी शराब की दुकानों को यूपीआई आईडी/क्यूआर कोड से ग्राहकों को भुगतान की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही चेतावनी दी गई है कि अगर किसी विक्रेता ने खरीददार से डिजिटल पेमेंट लेने से मना किया तो दुकानदार पर कार्रवाई की जाएगी.

3 प्रधानमंत्री सौर ऊर्जा योजना बिजली बचत और स्वच्छ ऊर्जा के जरिए विकसित भारत की ओर बड़ा कदम माना जा रहा है। वहीं आपको बता दें कि बदायूं जिले में 10000 सोलर पैनल लगाने का लक्ष्य है जिसमें अब तक 61 घरों में पैनल लग चुके हैं। सब्सिडी से लागत का 40% तक कवर होगा और बिजली बिल आधा हो जाएगा। जागरूकता अभियान जारी है। यदि लक्ष्य पूरा हुआ तो बिजली की समस्या और लो वोल्टेज से राहत मिलेगी।

4 सीएम योगी ने कृषि और प्रौद्योगिकी महाकुंभ का शुभारंभ करते हुए नीदरलैंड के कृषि मंत्री व राजदूत का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि डिजिटल तरीके से किस तरह हम किसानों की उपज बढ़ा सकते हैं, इसके लिए इस कृषि महाकुंभ का आयोजन किया गया है. पहली बार आयोजन चंडीगढ़ से हटकर उत्तर प्रदेश में आयोजित हो रहा है. यह काफी मायने रखता है. उत्तर प्रदेश में इस तरह के आयोजन में सीआईआई के साथ मिलकर नीदरलैंड, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, युगांडा यूके जैसे देशों की इसमें सहभागिता है.

5 काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में 103वां दीक्षांत समारोह मनाया जाएगा. इस बार विद्यार्थियों को दी जाने वाली डिग्रियां खास होंगी. 14 दिसंबर को होने वाले प्रोग्राम में कुल 16,000 डिग्रियां विद्यार्थियों को प्रदान की जाएंगी. इन सभी डिग्रियों को हाईटेक तरीके से तैयार किया गया है. इसमें बार कोड लगाने के साथ ही कई तरह के सिक्योरिटी फीचर्स भी जोड़े गये हैं. यह प्रयास छात्र-छात्राओं की डिग्रियों को सुरक्षित रखने के लिए किया गया है.

6 यूपी के शाहजहांपुर जिले में व्यवसायिक वाहनों के बकाये पर लगने वाला जुर्माना ओटीएस के तहत माफ कर दिया जाएगा। वहीं आपको बता दें कि इस योजना के तहत जिले में करीब 13 करोड़ रुपये की छूट दी जाएगी। विभाग के अधिकारी बकायेदारों से संपर्क कर उन्हें बकाया जमा करने के लिए प्रेरित भी कर रहे हैं।

7 उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से पीसीएस प्रीलिम्स एग्जाम डेट की घोषणा कर दी गई है। आपको बता दें कि यह परीक्षा 22 दिसंबर, 2024 को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा एक ही दिन में आयोजित की जाएगी। वहीं परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एग्जाम डेट से जुड़ा नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

8 नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल आपको बता दें कि एयरपोर्ट के रनवे पर 15 नवंबर से ट्रायल होगा। यह ट्रायल 15 नवंबर से 15 दिसंबर तक बिना यात्री का होगा। मार्च में कमर्शियल सेवा शुरू होगी।। जिसको देखते हुए जनवरी से टिकट की बुकिंग की प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा।

9 अयोध्या में बन रहा राममंदिर अभी पूरी तरह से बनकर तैयार नहीं हुआ है कि ऐसी खबर आ रही है कि अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बनने के अब ऑस्ट्रेलिया में विश्व का सबसे ऊंचा भगवान राम का भव्य मंदिर बनाया जाएगा। इसका भूमि पूजन अगले वर्ष 2025 में होगा। उम्मीद की जा रही है कि इस भव्य राम मंदिर का भूमि पूजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।

10 संपत्ति कर के बड़े बकाएदारों के खिलाफ नगर निगम ने अब सख्त कदम उठाने का निर्णय लिया है। नगर आयुक्त के निर्देश पर शहर में 2516 बड़े बकाएदारों की सूची तैयार की गई है। इनको नोटिस दिया जाएगा। नोटिस के 15 दिनों के अंदर बकाया जमा नहीं किया गया तो संबंधित के बैंक खाते सीज करा दिए जाएंगे।

 

Related Articles

Back to top button