राहुल गांधी ने BJP-RSS पर साधा निशाना, कहा- जनता के करोड़ों रुपये सरकार ने हड़प लिए
4PM न्यूज़ नेटवर्क: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीति गरमाई हुई है। तमाम राजनीतिक दल के नेता एक दूसरे पर तंज कसते हुए नजर आ रहे हैं। इस बीच महाराष्ट्र के अमरावती में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सरकार पर जमकर निशाना साधा है। राहुल ने कहा कि देश में दो विचारधाराओं की लड़ाई है। एक तरफ इंडिया गठबंधन और दूसरी तरफ भाजपा-RSS है। उन्होंने कहा कि देश संविधान से चलना चाहिए और नरेंद्र मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है, इसमें कुछ नहीं लिखा है। ये किताब BJP-RSS के लोगों के लिए खोखली होगी, लेकिन हमारे लिए ये इस देश का DNA है।
राहुल ने भाजपा- RSS पर साधा निशाना
राहुल ने कहा कि विरोधी पक्ष ने मेरी छवि खराब करने के लिए करोड़ों रुपये खर्च किए जबकि मैं दलितों, आदिवासियों और पिछड़े वर्गों के अधिकारों के लिए खड़ा हूं। कांग्रेस नेता ने तंज कसते हुए कहा कि जैसे मैंने अभी कहा कि शायद नरेंद्र मोदी का मेमोरी लॉस हो गया है। लेकिन मीडिया कहेगी कि उनकी मेमोरी बहुत जबरदस्त है। मीडिया बताएगी कि नरेंद्र मोदी कोई भी बात सुन लेते हैं तो 70 साल तक नहीं भूलते।
इसके अलावा राहुल ने कहा कि महाराष्ट्र की जनता का करोड़ों रुपया सरकार ने हड़प लिया है। उन्होने कहा कि ऐसा धारावी के कारण किया गया क्योंकि भाजपा के लोग, नरेंद्र मोदी, अमित शाह धारावी की जमीन, महाराष्ट्र के गरीबों की जमीन, 1 लाख करोड़ रुपये की जमीन अपने दोस्त गौतम अडानी को देना चाहते थे, इसीलिए सरकार आपके हाथ से महाराष्ट्र छीन लिया गया है। कांग्रेस सांसद ने कहा कि मेरी बहन मुझे बता रही थी कि उसने मोदी जी का भाषण सुना है। और उस भाषण में हम जो कहते हैं, वही बात आजकल मोदी जी भी कह रहे हैं। मुझे नहीं पता, शायद वह अपनी याददाश्त खो चुके है।