बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के पिता से फ्रॉड, 25 लाख रुपये ऐंठे
4PM न्यूज़ नेटवर्क: बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। दिशा पाटनी के पिता रिटायर्ड CO जगदीश पाटनी को सरकारी आयोग में पद दिलवाने के नाम पर 25 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार जब पद नहीं मिला तो पैसे मांगने पर आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी। कोतवाली में उन्होंने बरेली, दिल्ली, हरिद्वार निवासी लोग समेत 5 लोगों पर धोखाधड़ी, जालसाजी और रुपये ठगने के आरोप में कोतवाली में प्राथमिकी लिखवाई है। आपको बता दें कि जूना अखाड़ा ऋषिकेश के एक आचार्य पर भी आरोप है। एसएसपी के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
कोतवाली में लिखी प्राथमिकी में जगदीश पाटनी ने बताया है कि 6 माह पहले उनकी मुलाकात हार्टमैन कालेज के पास रहने वाले शिवेंद प्रताप सिंह से हुई थी। उन्होंने दिवाकर गर्ग निवासी उत्तमनगर ईस्ट दिल्ली, जूना अखाड़ा हरिद्वार आचार्य जय प्रकाश गुरुजी, प्रीति गर्ग, हिमांशु से उनकी मुलाकात कराई। वहीं इस मामले में आरोपियों ने कहा कि इन लोगों के राजनीतिक संपर्क का प्रयोग कर किसी सरकारी आयोग का अध्यक्ष या उपाध्यक्ष बनवा देंगे। उनकी बातों में रिटायर्ड सीओ आ गए। बड़े पद के लालच देकर 5-5 लाख रुपये कर 25 लाख रुपये दे दिए। सूत्रों के मुताबिक उन्होंने यह रकम प्रीति गर्ग के खाते में RTGS के माध्यम से दी और जब 6 महीने बाद भी उन्हें कोई पद नहीं मिला तो पीड़ित ने रकम वापस मांगी।
महत्वपूर्ण बिंदु
- आरोपियों ने रकम वापस करने से मना कर दिया और उन्हें जान से मारने की धमकी देने लगे।
- कप्तान के आदेश पर 5 आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी लिखी गई है।