रिजर्व बैंक के कस्टमर केयर को आया धमकी भरा कॉल, मची अफरा-तफरी   

4PM न्यूज़ नेटवर्क: पिछले दो से तीन महीनों में स्कूल से लेकर होटल, एयरपोर्ट, मार्केट, ट्रेन, बस आदि पर बम की धमकियां लगातार बढ़ रही हैं। इसी क्रम में अब रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के ग्राहक सेवा विभाग (Customer Care) को धमकी भरा कॉल आया है। कॉलर ने खुद को लश्कर ए तैयबा का सीईओ बताया। वहीं यह खबर सामने आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। जिसके बाद मुंबई पुलिस ने एक केस दर्ज किया है। मिली जानकारी के अनुसार ये कॉल शनिवार सुबह करीब 10 बजे रिजर्व बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर की गई थी। फोन पर मौजूद व्यक्ति ने कहा कि “वह लश्कर-ए-तैयबा का CEO है और यह कहते हुए फोन रख देता है कि पीछे का रास्ता बंद कर दो। इलेक्ट्रिक कार खराब हो गई है।” अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कराया जा चुका है।

अज्ञात शख्स के खिलाफ पुलिस ने दर्ज की शिकायत

इस घटना को गंभीरता से लेते हुए रिजर्व बैंक के सुरक्षा गार्ड द्वारा दी गई शिकायत के अनुसार माता रमाबाई मार्ग पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। हालांकि पुलिस को शक है किसी ने यह शरारती हरकत की है। इस मामले में पुलिस जांच- पड़ताल करने में जुटी हुई है।

वहीं इससे पहले गुरुवार (14 नवंबर) को मुंबई के JSA लॉ फर्म बेलर्ड पेयर और JSA ऑफिस कमला मिल लोअर पर्ल को बम की धमकी भरा एक ईमेल आया था। इस धमकी भरा मेल कंपनी की Email ID पर फरजान अहमद नाम लिखा हुआ था। बता दें कि इस मेल में लिखा था कि JFA फर्म के कार्यालय और बेलार्ड एस्टेट के ऑफिस में बम रखा गया है। जानकरी मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत ही इस मामले की जांच शुरू कर दी।

 

 

Related Articles

Back to top button