टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर, प्रैक्टिस करने फिर से मैदान में उतरा ये दिग्गज खिलाड़ी
4PM न्यूज़ नेटवर्क: पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट से पहले रविवार (17 नवंबर) को टीम इंडिया के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। जहां स्टार बल्लेबाज केएल राहुल ने चोट से उबरने के बाद नेट पर बैटिंग की। केएल राहुल की चोट की वजह से इंट्रा स्क्वॉड मैच में रिटायर हर्ट होना पड़ा था। यहां जब वो 28 रनों पर बैटिंग कर रहे थे, तब प्रसिद्द कृष्णा की एक तेज गेंद उनकी कोहनी में लग गई थी, जिसके बाद वो अपनी पारी को जारी नहीं रख पाए थे।
केएल राहुल ने चोट से उबरने के बाद नेट पर बैटिंग की
बता दें कि कप्तान रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में राहुल को यशस्वी जायसवाल के साथ पारी की शुरुआत करने का सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा है। जानकारी के अनुसार दाएं हाथ के बल्लेबाज केएल राहुल एक बार फिर से वाका स्टेडियम में प्रैक्टिस करते हुए दिखाई दिए हैं। नेट सेशन के दौरान वह किसी भी तरह के परेशानी में नहीं थे और पूरी तरह फिट नजर आए। ऐसे में उनकी वापसी से भारतीय टीम ने राहत की सांस ली है, क्योंकि कप्तान रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में उन्हें ओपनिंग की कमान संभालनी है।
केएल राहुल इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का अहम हिस्सा हैं। अगर वह चोटिल होकर सीरीज का पहला मैच मिस कर जाते तो, टीम इंडिया को भारी नुकसान होता।
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा इस वक्त भारत में ही मौजूद हैं। रोहित शर्मा 15 नवंबर की रात दूसरी बार पिता बने हैं। उनकी पत्नी रितिका सजदेह ने बेटे को जन्म दिया है। जिसके कारण रोहित शर्मा इस वक्त अपने परिवार के साथ मौजूद हैं। माना जा रहा है कि रोहित शर्मा पर्थ टेस्ट मिस कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण बिंदु
- रोहित शर्मा की जगह इस मुकाबले में केएल राहुल टीम इंडिया के लिए ओपनर की भूमिका निभा सकते हैं।
- केएल राहुल का फिट रहना टीम इंडिया के लिए काफी जरूरी है।
-
इस खिलाड़ी ने प्रैक्टिस सेशन में भी हिस्सा लिया।