12 बजे तक की यूपी की बड़ी खबरें

1- मझवां में बीजेपी सांसद विनोद कुमार बिंद के कार्यालय परक हुई मटन पार्टी की इस वक्त खूब चर्चा है , मटन पार्टी में पीस को लेकर बवाल हो गया जमकर लात घूंसे चले, जिस पर अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा कि वैसे तो हमने कई तरह के युद्ध देखे हैं लेकिन, यहां पर तो मटन युद्ध ही हो गया… उन्होंने कहा कि इनके बीच जो खींचतान मची है वो आपको भी देखने को मिल गई. ..

2- झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के विशेष नवजात शिशु गहन चिकित्सा केंद्र में शुक्रवार को हुए अग्निकांड की जांच रिपोर्ट मंडलायुक्त बिमल कुमार दुबे ने शासन को भेज दी है…इसमें आपराधिक कृत्य या लापरवाही सामने नहीं आई है…अग्निकांड की वजह प्लग से हुई स्पार्किंग को बताया गया है.. रिपोर्ट में घटना के वक्त वार्ड में मौजूद स्टाफ के आठ लोगों के बयान दर्ज किए गए हैं,,, इसके अलावा भर्ती नवजातों के 10 परिजन के बयान भी लिए गए हैं…

3- सीसामऊ उपचुनाव में सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी के लिए सपा नेता शिवपाल यादव ने प्रचार किया….वहीं शिवपाल यादव ने भाजपा पर जमकर हमला बोला…चुनावी सभाओं में उन्होंने कहा कि भाजपा की नीयत इस सीट को लेकर खराब है…अन्याय, अत्याचार और बेईमानी पर उतारू है.. इसका मुंहतोड़ जवाब आने वाले 20 नवंबर को मतदान बूथों पर लाइन लगाकर देना है….

4 यूपी बोर्ड से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है…सूत्रों के मुताबिक महाकुंभ के चलते इस बार यूपी बोर्ड की परीक्षाएं देर से शुरू होंगी… 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के स्नान के साथ ही महाकुंभ का समापन होगा…. महाकुंभ के बाद यूपी बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होंगी…. मार्च के पहले हफ्ते से परीक्षा शुरू होने की है संभावना है…..

5- यूपी में 9 सीटों पर हो रहे विधानसभा उपचुनाव के लिए आज प्रचार का आखिरी दिन है….शाम 6 बजे के बाद प्रचार बंद हो जाएगा और बुधवार 20 नवंबर को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा…नतीजे शनिवार 23 नवंबर को आएंगे..सबी दल प्रचार के आखिरी दिन ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं…

6 पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड वाराणसी के 13 रूटों पर बिजली के तारों को भूमिगत करने जा रहा है। इस तीसरे चरण के कार्य में विश्वनाथ मंदिर बीएचयू सारनाथ टीएफसी गोदौलिया और रामनगर शामिल हैं। इस परियोजना की लागत 513 करोड़ रुपये है और इसके पूरा होने से इन क्षेत्रों में अघोषित बिजली कटौती और लो-वोल्टेज की समस्या दूर हो जाएगी।

7 उपचुनाव को लेकर राज्य का सियासी पारा हाई चल रहा है। वहीं इसी बीच नेताओं की लगातार प्रतिक्रिया आ रही है और आरोप प्रत्यारोप लग रहे हैं। इन सब के बीच उपचुनाव पर बोलते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने बड़ा दावा किया, उन्होंने कहा कि बीजेपी सभी 9 सीटों पर उपचुनाव हार रही है।

8 अखिलेश यादव ने गोंडा में अतिक्रमण हटवाने गई पुलिस पर हमला कर द‍िया गया। महिला ने सिपाही को थप्पड़ जड़ दिया और छत से कूद गई। अखि‍लेश ने कहा उप्र के माननीय मुख्यमंत्री जी जब दूसरे प्रदेशों के ‘चुनावी-प्रचार’ से फ़ुरसत पा जाएं तो अपने प्रदेश का ये वीडियो देख लें। जब उनके अपने प्रदेश में डंका फट रहा है तो दूसरे प्रदेश में डंका बजाने कैसे जा सकते हैं।

9 उपचुनाव को लेकर चुनावी प्रचार प्रसार जोरों पर है वहीं इसी बीच समाजवादी पार्टी की महिला विधायक पूजा पाल भी जमकर प्रचार कर रही हैं. हालांकि चौंकाने वाली बात यह है कि वह किसी भी सीट पर अखिलेश यादव के उम्मीदवारो के लिए कतई वोट नहीं मांग रही है, बल्कि वह लोगों के बीच जाकर उनसे सीएम योगी के कामों की तारीफ करती हैं. ऐसे में अटकेलिन लगाई जा रही हैं कि चुनाव बाद पूजा पाल सपा छोड़ सकती हैं।

10 खैर विधानसभा चुनाव में जाट वोटों को साधने के लिए जयंत चौधरी ने जनसभा की. उन्होंने भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र दिलेर का समर्थन करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने किसानों और जाटों को सम्मान दिया है. इसी दौरान सुरेंद्र दिलेर को लेकर जयंत चौधरी के द्वारा बताया गया जो प्रत्याशी जनता के बीच में है, उसके परिवार के द्वारा भारतीय जनता पार्टी की लंबे समय तक सेवा की है. एक अच्छे प्रत्याशी के रूप में सुरेंद्र दिलेर जनता के बीच में पहुंचे हैं.

Related Articles

Back to top button