07 बजे तक की बड़ी खबरें

1 बाल श्रम, बंधुआ मजदूरी के मामले में दो माह से फरार चल रहीँ भदोही विधायक जाहिद बेग की पत्नी सीमा बेग के खिलाफ एमपी एमएलए कोर्ट की ओर से दिए गए आदेश पर सोमवार को कोतवाली पुलिस ने उनके मलिकाना स्थित आवास पर पहुंचकर कुर्की की कार्रवाई की।

2 राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के 9वें दीक्षा समारोह में छात्रों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में हर किसी को नौकरी मिलना संभव नहीं है इसलिए छात्रों को अपने कौशल को विकसित कर स्वरोजगार की दिशा में काम करना चाहिए। समारोह में राज्यपाल ने सभी विषयों के टॉपर छात्र-छात्राओं को पदक और उपाधि भी दी।

3 उपचुनाव के प्रचार का आज आखिरी दिन रहा, ऐसे में मुजफ्फरनगर में आज मीरापुर उपचुनाव को लेकर सियासी दिग्गजों का जमावड़ा लगा हुआ है। यहां जनसभा को संबोधित करने पहुंचे असदुद्दीन ओवैसी मंच से जमकर जमकर हमला बोला। उन्होंने सपा मुखिया अखिलेश यादव पर निशाना साधा साथ ही कटेंगे तो बटेंगे वाले बयान को लेकर भी बात की उन्होंने कहा कि क्या मुख्यमंत्री झांसी में बच्चों की जान बचाने वाले याकूब के सामने बंटोगे तो कटोगे कह सकेंगे। भाजपा जहर फैलाने का काम कर रही है।

4 फूलपुर विधानसभा उपचुनाव में बसपा जमकर प्रचार प्रसार कर रही है। वहीं खोई सीट वापस पाने के लिए बसपा के कार्यकर्ता पसीना बहा रहे हैं। प्रत्याशी जितेंद्र कुमार सिंह और पार्टी के रणनीतिकार जीत की रणनीति पर काम कर रहे हैं। ब्राह्मण ठाकुर और अनुसूचित जाति के वोटों को एकजुट करने के प्रयास में पार्टी के नेता घर-घर पहुंच रहे हैं ताकि चुनावी मैदान में जीत हासिल की जा सके।

5 विशाल हत्याकांड कांड के मामले में करणी सेना के अध्यक्ष वीर प्रताप सिंह वीरू मृतक के परिवार से मिलने उनके गांव हौली बलिया पहुंचे। पूरे दलबल के साथ हौली पहुंचे वीरू सिंह ने प्रशासनिक अधिकारियों से वार्ता की। इससे पहले मृतक विशाल सिंह की मां व पिता से भी मिले। वीरू सिंह ने पुलिस को 48 घंटे में अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने का समय दिया। यदि 48 घंटे में विशाल के हत्यारों पर कार्रवाई नही हुई तो करणी सेना देवरिया का इतिहास बदल देगी।

6 झांसी अग्निकांड के बाद से प्रदेश सरकार अलर्ट मोड में है। ऐसे में .डिप्टी सीएम बृजेश पाठक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग की बैठक लेने के लिए पहुंचे. विभाग के सभी बड़े अफसर बैठक में मौजूद हैं. बैठक में जरूरी दिशा निर्देश दिए जाएंगे. इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति ना हो इसको लेकर निर्देश दिए जा रहे हैं. बता दें कि नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई में भीषण आग लग गई, जिसमें 10 नवजात शिशुओं की मौत हो गई थी।

7 चुनाव प्रचार खत्म होने से पहले समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया के जरिए एक पोस्ट करते हुए वोटर्स से अपील की है. उन्होंने कहा कि यह उपचुनाव उत्तर प्रदेश के भविष्य का रुख़ तय करेंगे. सपा प्रमुख ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘प्रिय उप्रवासियों और मतदाताओं, उत्तर प्रदेश आज़ादी के बाद के सबसे कठिन उपचुनावों का गवाह बनने जा रहा है. ये उपचुनाव नहीं हैं, ये रुख चुनाव हैं, जो उप्र के भविष्य का रुख़ तय करेंगे।

8 उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शिवसेना(UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे के बयान पर कहा कि प्रधानमंत्री मोदी उद्धव ठाकरे के सहयोग और समर्थन से प्रधानमंत्री नहीं बने हैं, वे देश की जनता के आशीर्वाद से प्रधानमंत्री बने हैं। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में फिर से महायुति की सरकार बनने जा रही है, जिससे INDIA गठबंधन की महाअघाड़ी को हार मिल रही है। जिसके कारण वे इस तरह के बयान दे रहे हैं। हमारी सरकार 5 साल नहीं बल्कि 2047 तक चलेगी।

9 भाजपा के राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश उपचुनाव में समाजवादी पार्टी एक परिवारवादी पार्टी बन गई है। अभी तक यह जातिवादी, सांप्रदायिक पार्टी थी लेकिन कांग्रेस से इसे परिवारवादी पार्टी की बीमारी लग गई है। 9 सीटों में से 50% से ज्यादा सीटों पर परिवार चुनाव लड़ रहा है। एक तरफ परिवारवादी सोच है और दूसरी तरफ प्रधानमंत्री मोदी की राष्ट्रवादी सोच है। इन दोनों के बीच का फैसला महाराष्ट्र और झारखंड तय करेगा।

10 झारखंड में चुनावी प्रचार में जुटे सीएम योगी ने जनता को संबोधित किया। दरअसल झारखंड चुनाव में जनता के विकास के लिए भाजपा ने कई संकल्प लिए हैं. सीएम योगी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा, ‘जैसे ही झारखण्ड में सरकार बनेगी, एक तरफ इन घुसपैठियों को बाहर करेंगे और दूसरी तरफ डेढ़ लाख सरकारी नियुक्ति का विज्ञापन भी जारी करेंगे।

Related Articles

Back to top button