पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती आज, PM मोदी, खरगे और राहुल ने किया याद
4PM न्यूज़ नेटवर्क: देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर PM नरेंद्र मोदी समेत तमाम दिग्गजों ने उन्हें याद किया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से पीएम मोदी ने श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने लिखा कि “भारत की पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि।” वहीं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी समेत तमाम नेता-कार्यकर्ता शक्ति स्थल पहुंचे।
कांग्रेस पार्टी ने सोशल मीडिया के माध्यम से X पोस्ट में लिखा कि “साहस, शक्ति, समर्पण और संकल्प की पर्याय, भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी की जयंती पर नमन। उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी शक्ति और लचीलेपन का प्रतीक थीं। हम इंदिरा गांधी को अपनी हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं, जिनकी देशभक्ति और राष्ट्र के प्रति समर्पण लाखों लोगों को प्रेरित करता है।
इसके साथ ही के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने लिखा कि करोड़ों भारतीय भारत की लौह महिला श्रीमती इंदिरा गांधी के जीवन से प्रेरणा लेते रहेंगे। उन्होंने भारत की एकता और अखंडता की रक्षा के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया। उनकी जयंती पर हमारी विनम्र श्रद्धांजलि।
महत्वपूर्ण बिंदु
- जवाहरलाल नेहरू के बाद इंदिरा गांधी भारत की दूसरी सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाली प्रधानमंत्री थीं।
- 31 अक्टूबर 1984 को अकबर रोड स्थित सरकारी आवास पर उनके अंगरक्षकों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी।