दिन भर की बड़ी खबरें

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बीच एनसीपी-एसपी के नेता अनिल देशमुख पर हुए हमले को लेकर शिवसेना-यूबीटी सांसद संजय राउत ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं....

4पीएम न्यूज नेटवर्कः महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को वोटिंग होनी है…. इसके एक दिन पहले भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता…. और राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े पर नालासोपारा में पैसे बांटने के आरोप लगे हैं….. इसको लेकर महाराष्ट्र की सियासत अब गर्मा गई है. शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने इस मुद्दे पर बीजेपी को घेरा है और बड़ा आरोप लगाया है….. संजय राउत ने ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ नारे पर चुटकी लेते हुए कहा कि आज ये साबित हो गया है कि बीजेपी वाले ‘पैसा बाटेंगे तो ही जीतेंगे.’…  वहीं, उन्होंने कहा कि विनोद तावड़े को बीजेपी ने ही साजिश के तहत फंसाया है…. संजय राउत ने कहा कि विनोद तावड़े बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव हैं… महाराष्ट्र के भी बड़े नेता रहे हैं…. वो देशभर में चुनाव के समय इस तरह का काम करते रहे हैं…. उनके पास बड़ी जिम्मेदारी है, पैसा बांटने का अनुभव है…. लेकिन जिस तरह से उन्हें लोगों ने घेर लिया, उससे ये साफ है कि बीजेपी के भीतर सब ठीक नहीं है…. देवेंद्र फडणवीस को बताना चाहिए कि विनोद तावड़े ही क्यों…. अगर बीजेपी में नैतिकता होगी तो वह विनोद तावड़े पर एक्शन लेंगे…. .

2… महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए कल मतदान होना है.. ऐसे में चुनाव से ठीक पहले एनसीपी एसपी नेता अनिल देशमुख पर हमला हुआ है.. जिसमें उनके सिर पर चोट लगने की खबर आ रही है.. अब अनिल देशमुख पर हुए इस हमले को लेकर शिवसेना यूबीटी सांसद संजय राउत ने सवाल उठाए हैं और कानून व्यवस्था को लेकर महायुति सरकार को घेरा है.. संजय राउत ने कहा कि महारष्ट्र में कानून व्यवस्था खत्म हो गई है.. गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस के शहर में पूर्व गृह मंत्री पर हमला का कौन जिम्मेदार है? चुनाव आयोग के बाद इस हमले की जिम्मेदारी देवेंद्र फडणवीस की बनती है.. राउत ने कहा कि मुंबई में बाबा सिद्दीकी की हत्या हो जाती है.. महाराष्ट्र को पीएम मोदी से स्टंट सीखने की जरूरत नहीं है.. यहां एक महारष्ट्र धर्म की बात करते हैं, इस प्रकार धर्म युद्ध की बात कही है.. वहीं राज ठाकरे को लेकर संजय राउत ने कहा कि उन्हें शिवसेना छोड़े वक्त हो गया है, वो कभी बीजेपी की स्क्रिप्ट पढ़ लेते हैं, कभी शिंदे की स्क्रिप्ट पढ़ लेते हैं.. बीजेपी दंगा कराना चाहती है, लेकिन दंगा नहीं होगा..

3… यूपी की नौ विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को मतदान होना है.. इसको लेकर प्रदेश का सियासी पारा चढ़ा हुआ है.. उपचुनाव के मतदान से पहले अब समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने प्रशासनिक अधिकारियो पर पक्षपात करने का आरोप लगाया है.. सपा अध्यक्ष ने एक लाल रंग की पर्ची की तस्वीर शेयर करते हुए आरोप लगाया कि अधिकारी ये लाल कार्ड बांटकर मतदातों पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं.. उन्होंने चुनाव आयोग से इस मामले को संज्ञान में लेने और तत्काल कार्रवाई की मांग की.. सपा प्रमुख ने सोशल मीडिया पर लिखा कि चुनाव आयोग तुरंत इस बात का संज्ञान ले कि उप्र में शासन-प्रशासन पक्षपात पूर्ण रवैया अपना रहा है और मतदान को बाधित करने के लिए ‘नोटिस-चेतावनी’ के लाल कार्ड बांटकर मतदाताओं पर दबाव बना रहा है.. ये एक तरह से संविधान द्वारा दिये गए वोटिंग के अधिकार को छीनने का गैर-कानूनी कृत्य है.. इसे एक अपराध की तरह दर्ज करके तुरंत कार्रवाई की जाए अन्यथा माननीय सर्वोच्च से ये अपील होगी कि वो स्वतः संज्ञान लेते हुए पक्षपाती शासन-प्रशासन को निष्पक्ष चुनाव कराने का निर्देश दे..

4… राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का जहर आए दिन लोगों को परेशान कर रहा है.. इस प्रदूषण पर काबू पाने के लिए दिल्ली सरकार द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं.. वहीं सुप्रीम कोर्ट ने भी दिल्ली सरकार को फटकार लगाई है.. इस बीच अब कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने राजधानी में बढ़ते प्रदूषण पर नाराजगी जाहिर की है.. शशि थरूर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर दुनिया के कुछ देशों की सूची दिखाई है.. जिसमें दिल्ली सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर है.. इसके साथ ही थरूर ने लिखा कि दिल्ली आधिकारिक तौर पर दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर है.. यहां हवा का स्तर 4 गुना खतरनाक है और यह शहर दूसरे सबसे प्रदूषित शहर ढाका से लगभग पांच गुना ज्यादा प्रदूषित है.. यह गलत है कि हमारी सरकार सालों से इसको देख रही है और इसके बारे में कुछ नहीं करती है.. थरूर ने आगे लिखा कि मैंने 2015 से सांसदों सहित विशेषज्ञों और हितधारकों के लिए वायु गुणवत्ता गोलमेज सम्मेलन चलाया है, लेकिन पिछले साल इसे छोड़ दिया क्योंकि कुछ भी नहीं बदला और किसी को भी इसकी परवाह नहीं थी..

5… वोटिंग से पहले सपा बीजेपी पर कई बड़े आरोप लगा रही है,  सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने वारणसी में नमामि गंगे और गंगा के पानी को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है… उन्होंने गंगा के पानी को लेकर एनजीटी की टिप्पणी का जिक्र करते हुए सवाल किया कि पिछले दस सालों में इसके नाम पर अरबों रुपये का फंड लिया गया तो वो कहां गया?…सपा अध्यक्ष ने गंगा के पानी में प्रदूषण को बेहद शर्मनाक बताते हुए इसकी निंदा की. उन्होने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा- ‘जिन्होंने माँ गंगा से झूठ बोला, उनके वादों पर न जाएं. ‘नमामि गंगे’ व ‘स्वच्छ गंगा’ के नाम पर भाजपा सरकार में पिछले 10 वर्षों में अरबों रुपयों के फ़ंड निकाले तो गये पर वो फंड मां गंगा के घाट तक नहीं पहुंचे…

6… राजस्थान के पूर्व सीएम और महाराष्ट्र में कांग्रेस के चुनाव पर्यवेक्षक अशोक गहलोत ने कहा कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी का प्रचार का तरीका बहुत ही खतरनाक है… जबकि कांग्रेस मुद्दे आधारित कैम्पेन कर रही है…. अशोक गहलोत ने निर्वाचन आयोग पर आरोप लगाया कि वह लोकतंत्र को बचाने की अपनी भूमिका नहीं निभा रही… अशोक गहलोत ने कहा कि कांग्रेस बार-बार चाहती है कि मुद्दा आधारित कैम्पेन हो…. महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार का मुद्दा है…. महाराष्ट्र में कानून-व्यवस्था की स्थिति खराब है…. बीजेपी वाले ध्रुवीकरण कर रहे हैं…. ‘एक हैं तो सेफ हैं’ और ‘बंटोगे तो कटोगे’ का नारा दे रहे हैं…. वहां महायुति का अप्रोच बहुत खतरनाक है….

7… महाराष्ट्र चुनाव से ठीक पहले कैश कांड सामने आया है….. बीजेपी महासचिव विनोद तावड़े पर पैसे बांटने के आरोप लगाया गया है…. इस बीच चुनाव आयोग की शिकायत पर तावड़े के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है…. हालांकि कैश मिलने के मामले में एफआईआर दर्ज हुई नहीं हुई है…. प्रचार खत्म होने के बाद आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में उनके खिलाफ विरार के तुलिंज पुलिस स्टेशन में ये केस रजिस्टर्ड हुआ है…. उनके अलावा बीजेपी उम्मीदवार राजन नाइक पर भी केस दर्ज हुआ है…. पुलिस कमिश्नर मधुकर पांडे के मुताबिक बीजेपी के महासचिव विनोद तावड़े… और अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है…. चुनाव आयोग ने करीब 9 लाख से ज्यादा कैश और कुछ डॉक्यूमेंट्स भी जब्त किये हैं….

8… महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता…. और राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े पर पैसे बांटने के आरोप लगे हैं…. बहुजन विकास आघाडी ने आरोप लगाएं हैं कि विनोद तावड़े पांच करोड़ रुपये लेकर मुंबई के एक होटल में पैसे बांटने के लिए पहुंचे थे…. इस मामले में राहुल गांधी भी भाजपा पर हमलावर दिखाई दिए…. राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए लिखा…. मोदी जी, यह 5 करोड़ किसके SAFE से निकला है? जनता का पैसा लौटकर आपको किसने टेंपो में भेजा है….

 

 

Related Articles

Back to top button