डिजिटल अरेस्ट और साइबर फ्रॉड को लेकर गृह मंत्रालय का बड़ा एक्शन, 17,000 से अधिक Whatsapp अकाउंट ब्लॉक
4PM न्यूज़ नेटवर्क: देश-भर में डिजिटल अरेस्ट और साइबर क्राइम के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। डिजिटल अरेस्ट की घटनाएं हर रोज सामने आ रही हैं। इन घटनाओं के कारण लोगों को लाखों रुपये का चूना लगा है। ऐसे में इस पर लगाम लगाने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने गुरूवार (21 नवंबर) को बड़ा एक्शन लिया है। गृह मंत्रालय ने आज 17 हजार व्हाट्सएप अकाउंट को ब्लॉक कर दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक इन संदिग्ध अकाउंट के तार डिजिटल अरेस्ट और साइबर फ्रॉड के मामलों से जुड़ा होना बताया जाता है। साइबर फ्रॉड पर लगाम कसने के लिए गृह मंत्रालय की I4C विंंग ने बड़ा एक्शन लिया है। टीम ने 17000 व्हाट्सएप अकाउंट ब्लॉक कर दिए हैं। जिनपर फाइनेंशियल फ्रॉड काल और डिजिटल अरेस्ट कॉल में शामिल होने का आरोप है।
सूत्रों के मुताबिक जिन नंबरों को बंद किया गया है उनमें से ज्यादातर नम्बर कंबोडिया, म्यामांर लाओस,और थाईलैंड से एक्टिंव थे। कंबोडिया और म्यांमार और लाओस से चल रहे डिजिटल अरेस्ट और साइबर फ्राड संबधित कॉल सेंटर की जांच लंबे समय से एजेंसियां कर रही थीं। I4C साइबर और डिजिटल क्राइम निषेध पर काम करने वाला संगठन है, जो गृह मंत्रालय के अंतर्गत काम करती है। इसे लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा इस मामले में हाई लेवल कमेटी गठित की गई। इसके साथ ही गृह मंत्रालय की इंटरनल सिक्योरिटी के सेक्रेटरी इस कमेटी को मॉनीटर कर रहे हैं। गृह मंत्रालय की साइबर विंग ने 709 मोबाइल एप्प भी ब्लॉक कर दिए हैं।
महत्वपूर्ण बिंदु
- जानकारी के मुताबिक इस साल डिजिटल अरेस्ट की 6 हजार से अधिक शिकायतें दर्ज की गई।
- 6 लाख मोबाइल साइबर फ्रॉड और डिजिटल अरेस्ट की घटनाओं में शामिल पाये गये।
- गृह मंत्रालय आने वाले दिनों में इस तरह के अपराधों की रोकथाम के लिये और भी कड़े कदम उठा सकता है।