संभल मस्जिद मामले में सामने आई मायावती की प्रतिक्रिया, कही ये बात

4PM न्यूज़ नेटवर्क: संभल मस्जिद मामले में राजनीति गरमाई हुई है। इसे लेकर उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती की प्रतिक्रिया सामने आई है। मायावती ने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप की मांग की है। बसपा मुखिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से एक्स पोस्ट में लिखा कि यूपी के संभल जिले की शाही जामा मस्जिद को लेकर अचानक विवाद, सुनवाई और फिर उसके फौरन ही बाद आपाधापी में सर्वे की खबरें राष्ट्रीय चर्चा व मीडिया की सुर्खियों में है, किन्तु इस प्रकार से सदभाव व माहौल को बिगाड़ने का संज्ञान सरकार तथा मा. सुप्रीम कोर्ट को भी जरूर लेना चाहिए।

https://x.com/Mayawati/status/1859833281921024277

बताया जा रहा है कि संभल की जामा मस्जिद में कोर्ट के एक आदेश के बाद रात को ही सर्वे कराया गया था। जुमे की नमाज को लेकर पीएसी और पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है। मिली जानकारी के अनुसार मस्जिद कमेटी ने लोगों से अपील की है कि लोग अपने मुहल्लों की मस्जिदों में जुमे की नमाज अदा करें और भीड़ न लगाएं शाही जामा मस्जिद में आस पास के जो लोग नमाज पढ़ते आये हैं।कानून व्यवस्था में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें और अफवाहों पर ध्यान न दें, शांतिपूर्ण माहौल में जुमे की नमाज अदा करें।

महत्वपूर्ण बिंदु

  • पुलिस प्रशासन की ओर से शहर की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए तीसरी आंख से भी नजर रखी जा रही है।
  • इसको प्रशासन की ओर से आपरेशन त्रिनेत्र नाम दिया गया है।

 

 

Related Articles

Back to top button