12 बजे तक की यूपी की बड़ी खबरें
1 उपचुनाव संपन्न होने के बाद अब चुनावी नतीजों पर सभी की निगाहें टिकी हुई है। वहीं इन सब के बीच सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उपचुनाव के लिए शनिवार को होने वाली मतगणना से पहले पार्टी नेताओं, समर्थकों और पदाधिकारियों से सतर्क रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि हम नैतिक रूप से जीत चुके हैं बस प्रमाणपत्र मिलना बाकी है।
2 बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री की यात्रा पर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने प्रतिबंध लगाने की मांग की है। उनका तर्क है कि यह यात्रा अमन शांति के बजाय सांप्रदायिक माहौल न पैदा कर दे। मौलाना ने कहा कि वह अक्सर मुसलमानों के खिलाफ बयान देते हैं, जिसे मुसलमानों को तकलीफ पहुंचती है। कुछ दिन पहले उन्होंने कुछ मुसलमानों का अपने आश्रम में धर्म परिवर्तन कराया।
3 मथुरा और काशी के बाद अब हिंदू पक्ष के संभल की जामा मस्जिद पर दावा किया है. हिंदू पक्ष का दावा है कि ये पूर्व में श्री हरिहर मंदिर था. वहीं मुस्लिम पक्ष इसे ऐतिहासिक मस्जिद होने का दावा कर रहा है. ऐसे में उत्तर प्रदेश संभल स्थित जामा मस्जिद के सर्वे आदेश के बाद आज पहला जुमा है. ऐतिहात के तौर पर प्रशासन ने मस्जिद के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी है. साथ अराजक तत्वों पर नजर रखी जा रही है.
4 यूपी के बाराबंकी जिले से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। दरअसल जिला नगरीय विकास अभिकरण में पीएम शहरी आवास के नाम पर करीब साढ़े 27 लाख रुपये गबन के मामले में नगर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। सर्वेयर व अन्य पदों पर काम करने वाले कर्मचारियों व उनके परिवारजन के नाम से 11 पीएम आवास के फर्जी जीओ टैग कर धनराशि निकाले जाने का मामला संयुक्त मजिस्ट्रेट आर जगत साईं की जांच में सामने आया था।
5 हाथरस में मुरसान क्षेत्र के गांव मगटई निवासी 65 वर्षीय व्यक्ति ने इस्कॉन मंदिर और स्कूल के लिए अपनी 40 बीघा जमीन दान में दे दी है। इसके लिए कागजी प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है। 19 बीघा भूमि में इस्कॉन मंदिर, छह बीघा में गुरुकुल और 15 बीघा में गोशाला बनाई जाएगी।
6 संभल मस्जिद मामले में अब नेताओं की प्रतिक्रिया आणि शुरू हो गई है। वहीं इसी बीच बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप की मांग की है. संभल की जामा मस्जिद में कोर्ट के एक आदेश के बाद रात को ही सर्वे कराया गया था. जुमे की नमाज को लेकर पीएसी और पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है.
7 समाजवादी पार्टी के संस्थापक और यूपी के पूर्व सीएम एंव रक्षामंत्री रहे मुलायम सिंह यादव की आज जयंती है. इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के द्वारा प्रदेश के कई हिस्सों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए हैं तो वहीं लखनऊ में आज पूरा यादव परिवार एकसाथ नजर आएगा. इस दौरान पार्टी में दफ्तर में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, डिंपल यादव और शिवपाल यादव एकसाथ दिखाई देंगे.
8 उत्तर प्रदेश के औरेया जिले में शुक्रवार की सुबह एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े पेड़ से जाकर टकरा गई। इसके बाद कार गड्ढे में जाकर पलट गई। सड़क हादसे में कानपुर देहात के रसूलाबाद निवासी पिता-पुत्र व पौत्र की मौके पर मौत हो गई जबकि चार घायल हो गए। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घायलों को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
9 बरेली में ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए शहर को चार जोन और 32 सेक्टर में बांटा गया है। प्रत्येक जोन में एक ट्रैफिक इंस्पेक्टर (टीआई) व्यवस्था संभालेगा। ऑनलाइन हाजिरी शुरू की जा रही है ताकि कर्मचारी अपने ड्यूटी प्वाइंट से गायब न हों। इस व्यवस्था से शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार होगा और जाम के झाम से राहत मिलेगी।
10 बढ़ते प्रदूषण ने सभी टेंशन बढ़ा रखी है। ऐसे में बात की जाये यूपी और दिल्ली की हवा में घुले जहर ने सांसों पर संकट खड़ा कर दिया है। एक अध्ययन के मुताबिक, प्रदूषित हवा से यूपी-दिल्ली के लोगों की औसत उम्र लगभग पांच वर्ष घटी है। औद्योगिक इकाइयों से निकलने वाले प्रदूषण, वाहन व हवा में अन्य तरीकों से जहर घोल रहे स्रोतों का अध्ययन कर एयर क्वालिटी लाइफ इंडेक्स ने विश्व स्वास्थ्य संगठन के मानकों पर आधारित रिपोर्ट तैयार की है।