12 बजे तक की यूपी की बड़ी खबरें

1 उत्तर प्रदेश में संभल जिले की शाही जामा मस्जिद का आज फिर सर्वे शुरू हुआ, दोनों पक्षों की मौजूदगी में सर्वे हो रहा था. इसी दौरान सर्वे का विरोध शुरू हो गया और प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव किया. मस्जिद के बाहर भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया, पुलिस ने कई प्रदर्शनकारियों को भी हिरासत में लिया है.

2 सीसामऊ विधानसभा सीट से जीत दर्ज करने के बाद सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। नसीम सोलंकी ने कहा- कि चुनाव जीतने में क्षेत्र के मतदाताओं का स्नेह और आशीर्वाद ही सबसे अहम रहा है। अब मंदिर मस्जिद गुरुद्वारा सभी जगह जाऊंगी और लोगों से पूछकर उनके क्षेत्र का विकास कराऊंगी। लंबे संघर्ष के बाद यह मौका मिला है। इससे पीड़ा थोड़ी कम हुई है।

3 भाजपा को महाराष्ट्र में मिली जीत को लेकर कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है। इसी बीच भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ-साथ प्रदेश सरकार में मंत्री रविंद्र जायसवाल भी पार्टी कार्यालय पहुंचे. इस दौरान मीडिया से बातचीत को लेकर उन्होंने समाजवादी पार्टी पर बड़ा जुबानी हमला बोला. सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि – वह हताश निराश और कुंठित है. जनता ने ठग को पहचान लिया था. वह हार को स्वीकार लिए थे और उसके बावजूद चुनाव लड़ रहे थे.

4 नोएडा से ग्रेटर नोएडा वेस्ट रूट पर चलने वाली एक्वा मेट्रो लाइन की संशोधित डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट को कैबिनेट से मंजूरी मिल गई है. मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सरकार ने यह निर्णय लिया है. इस परियोजना में 11 नए मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे और इसके लिए केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार दोनों 394 करोड़ रुपये का योगदान देंगे.

5 मानखुर्द शिवाजी नगर विधानसभा क्षेत्र से जीत हासिल करने के बाद समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी ने क्षेत्र के लोगों को उन पर भरोसा जताने के लिए धन्यवाद दिया। आजमी ने दावा किया कि वोट काटने के लिए ड्रग्स और अपराध के संबंध में बहुत सारी अफवाहें और कहानियां फैलाई गईं। उन्होंने कहा, “मैं बहुत खुश हूं और जीत 35,000 वोटों के अंतर से होती, लेकिन वोट काटने के लिए बहुत सारी अफवाहें और कहानियां फैलाई गईं कि इलाके में बहुत नशा और अपराध है… लोगों ने एनसीपी नेता नवाब को खारिज कर दिया।”

6 उत्तर प्रदेश में एक और ट्रेन पलटने की कोशिश की गई है। पीलीभीत-बरेली रेलवे लाइन पर अराजकतत्वों ने लोहे की सरिया रख दी जिससे ट्रेन का इंजन टकरा गया। इस घटना से बड़ा हादसा हो सकता था। रेलवे सुरक्षा बल और पुलिस मामले की जांच कर रही है। इससे पहले भी यूपी में कभी ट्रैक पर सिलेंडर तो कभी पत्थर रखने की घटना हुई है।

7 यूपी के कई जिलों में लगातार तबादला एक्सप्रेस जारी है। वहीं इसी बीच इटावा में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ है। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने छह थानाध्यक्षों सहित 17 निरीक्षकों और उप निरीक्षकों के तबादले किए हैं। इस फेरबदल से जिले में कानून-व्यवस्था को और मजबूत करने की उम्मीद है। वहीं पुलिस विभाग ने इस बड़े फेरबदल से हड़कंप मच गया। अमित कुमार मिश्रा को बलरई से फ्रेंड्स कालोनी का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है।

8 उपचुनाव के नतीजों को लेकर सपा लगातार सवाल उठा रही है। वहीं इसी बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक बार फिर भाजपा सरकार को घेरे पर लिया है। उन्होंने पुलिस-प्रशासन की भूमिका पर सवाल खड़े किए हैं। एक्स पर पोस्ट करते हुए उन्होंने राष्ट्रपति, सर्वोच्च न्यायालय, चुनाव आयोग, मानवाधिकार आयोग और राज्यपाल से मामले का संज्ञान लेने की अपील की।

9 जालौन में बिजली विभाग ने बकाया बिलों की वसूली के लिए सख्त कदम उठाए हैं। अधिशाषी अभियंता ने बकायेदारों के घरों का दौरा किया और 42 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिए। इस दौरान तीन लाख रुपये की बकाया राशि वसूल की गई। विभाग ने चेतावनी दी है कि पांच हजार से अधिक बकाया होने पर कनेक्शन काटे जाएंगे।

10 उत्तर प्रदेश स्थित संभल में जामा मस्जिद में सर्वे के विरोध में हुए बवाल पर मौलाना तौकीर रजा ने अपने समर्थकों से बात की है. संभल में हुए पथराव को लेकर सवाल पूछने पर समर्थकों से कहा कि अभी ही क्यों सारे मस्जिदों के सर्वे याद आ रहे हैं. ये सर्वे प्री planned था, मुसलमानों के साथ सही नहीं हो रहा.

Related Articles

Back to top button