02 बजे तक की बड़ी खबरें

1 संभल की जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान भारी हंगामा हुआ। भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया। गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। वहीं इसी बीच संभल के डीएम राजेंद्र पेन्सिया का कहना है, “सर्वेक्षण पूरा हो चुका है। सर्वे टीम को सुरक्षित निकाल लिया गया है। स्थिति को नियंत्रण में लाया जा रहा है। शरारती तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।”

2 संभल मस्जिद विवाद को लेकर नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आने लगी है। वहीं इसी बीच योगी सरकार के मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि कानून का पालन करना होगा. तुगलकी फरमान नहीं चलेगा. आराजकता ,गुंडई योगी जी के सरकार में नहीं चलेगा. कानून उनको ठीक कर देगा.सभी को न्यायलय का सम्मान करना होगा. पत्थर वाली गुंडई नहीं चलेगा. पत्थरबाजी और गुंडई नहीं चलेगा. इसका मतलब है की सपा के लोग ये सब करवा रहे है.

3 उपचुनाव के नतीजों के आने के बाद से सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म है। वहीं इसी बीच करारे हार झेलने के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गंभीर आरोप लगाए हैं. बसपा सुप्रीमो मायवती ने कहा फर्जी वोट को लेकर चुनाव आयोग कोई कदम उठाए, साथ ही उन्होंने कहा कि जब तक चुनाव आयोग फर्जी वोट रोकने के लिये कोई कार्रवाई नहीं करेगा तब तक बीएसपी उपचुनाव नहीं लड़ेगी.

4 चुनावी नतीजों के बाद राजनेताओं की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। ऐसे में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी प्रमुख और उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने उत्तर प्रदेश उपचुनाव परिणाम को लेकर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने इलेक्शन को करप्शन का पर्याय बता दिया. अखिलेश यादव के आरोप पर मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने पलटवार किया.

5 उत्तर प्रदेश सरकार यूपी कैडर के अफसरों को नए साल पर बड़ा तोहफा देने वाली है. जिसके लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में दिसंबर के माह में विभागीय पदोन्नति की बैठक की जाएगी. इस बैठक में साल 2000, 2009, 2012, 2016 और 2021 के बैच के आईएएस अफसरों के प्रमोशन व उनके सैलरी बढ़ाने से संबंधित प्रस्ताव रखे जाएंगे.

6 चुनावी नतीजों के आने के बाद एक तरफ जहां भाजपा को बड़ी बढ़त मिली है तो वहीं अन्य दलों को भारी नुकसान हुआ है। इसी बीच अलीगढ़ के खैर विधानसभा उपचुनाव में बसपा को जोर का झटका लगा है। यह 22 साल में बसपा का सबसे खराब प्रदर्शन रहा। उपचुनाव में बसपा प्रत्याशी की जमानत जब्त हो गई। 2022 में खैर विधानसभा चुनाव में बसपा दूसरे नंबर पर थी। उपचुनाव में हार की समीक्षा शुरू हो गई है। इसकी जानकारी शीर्ष नेतृत्व को भी दे दी गई है।

7 यूपी के संभल में पथराव की घटना पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, “यूपी उपचुनाव में हार के बाद समाजवादी पार्टी के नेता बौखला गए हैं…वे संभल जिले में हिंसा के पीछे हैं…मैं योगी आदित्यनाथ सरकार और यूपी पुलिस से अपील करना चाहूंगा कि वे उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करें जो यहां हिंसा भड़काने की कोशिश कर रहे हैं..

8 रामनगरी अयोध्या के रामायण मेला समिति के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके आवास पर मिलकर उद्घाटन सत्र के लिए आमंत्रित किया। मुख्यमंत्री ने समिति के सभी सदस्यों का अंगवस्त्र ओढ़ाकर स्वागत किया। रामायण मेला के विस्तार के लिए कई पहलुओं पर विशेष चर्चा की।

9 समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने लखनऊ में अखिलेश यादव से मिलने से रोक दिया। सपा प्रमुख ने इस मामले में चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की है। कार्यकर्ताओं का आरोप है कि पुलिस उन्हें बेवजह परेशान कर रही है। पुलिस का कहना है कि जांच के दौरान वाहन के कागजात न दिखा पाने पर यह कार्रवाई की गई है।

10 जगद्गुरु कृपालु महाराज की बेटी विशाखा त्रिपाठी का यमुना एक्सप्रेस-वे पर एक सड़क दुर्घटना में निधन हो गया। यह हादसा रविवार सुबह हुआ जब विशाखा त्रिपाठी दिल्ली के लिए जा रही थीं। उनके पार्थिव शरीर को वृंदावन के प्रेम मंदिर लाया जाएगा जहां अनुयायी उन्हें श्रद्धांजलि दे सकेंगे। सोमवार को यमुना तट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button