दिनभर की बड़ी खबरें
कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी ने केरल के वायनाड से उपचुनाव में जीत हासिल करने के बाद आज लोकसभा में सांसद के रूप में शपथ ली.....
4पीएम न्यूज नेटवर्कः कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी ने केरल के वायनाड से उपचुनाव में जीत हासिल करने के बाद आज लोकसभा में सांसद के रूप में शपथ ली….. प्रियंका गांधी जब पद और गोपनीयता की शपथ ले रही थी, तब उनके भाई राहुल और मां सोनिया भी वहां बतौर सांसद मौजूद थे….. इस दौरान उनके बेटे और बेटी रेहान वाड्रा और मिराया वाड्रा भी संसद में मौजूद रहे….. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने जैसे ही प्रियंका गांधी का नाम पुकारा…. वो हाथ में संविधान की किताब लेकर पहुंचीं और शपथ लीं….. बता दें कि वायनाड में राहुल गांधी की खाली की गई सीट पर हुए वायनाड उपचुनाव में प्रियंका गांधी ने 4 लाख से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की है…. इस तरह आज से गांधी परिवार की तीन लोग संसद में दिखेंगे…..
2… झारखंड को अपना 14वां मुख्यमंत्री मिल गया है…. विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत दर्ज करने के बाद हेमंत सोरेन ने सीएम पद की शपथ ली…. चौथी बार उन्होंने राज्य की कमान अपने हाथ में ली है…. सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार समेत इंडिया ब्लॉक के अन्य नेता शामिल हुए…. राज्यपाल संतोष गंगवार ने उन्हें शपथ दिलाई हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए आरजेडी नेता तेजस्वी यादव भी पहुंच…. रांची पहुंचने पर उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व में हम सरकार चलाएंगे और झारखंड को आगे ले जाएंगे….
3… अजमेर दरगाह शरीफ में मंदिर होने की बात सामने आने के बाद और इसको लेकर राजस्थान की एक निचली अदालत में याचिका दायर होने के बाद अब इस मामले पर सियासत शुरू हो गई है….. अब इस मुद्दे पर समाजवादी पार्टी के सांसद राम गोपाल यादव की भी प्रतिक्रिया सामने आई है….. सपा सांसद ने कहा कि इस तरह के छोटे-छोटे जज बैठे हैं जो इस देश में आग लगवाना चाहते हैं….. कोई मतलब नहीं है इसका….. सपा नेता ने कहा कि अजमेर शरीफ पर हमारे प्रधानमंत्री स्वयं चादर भिजवाते हैं….. देश दुनिया से लोग वहां आते हैं, उसको विवादों में डालना बहुत ही घृणित और ओछी मानसिकता का प्रतीक है…. रामगोपाल यादव ने कहा कि सत्ता में बने रहने के लिए भाजपा समर्थित लोग कुछ भी कर सकते हैं….. देश में आग लग जाए इससे इन्हें कोई मतलब नहीं है…..
4… महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री के नाम का महायुती में अब तक फैसला नहीं हो पाया है….. इसको लेकर विपक्षी हमलावर हैं…. इसी कड़ी में शिवसेना-यूबीटी के राज्यसभा सांसद संजय राउत की प्रतिक्रिया आई है…. उन्होंने कहा है कि उनके पास बहुमत है…. वो बहुमत से बहुत करीब है, 7 दिन के बाद भी सीएम नहीं दे रहे हैं….. ये हमारी जनता जानना चाहती है….. महायुति के पास बहुमत है, वो किसी को भी सीएम बना सकते हैं…. और उन्होंने आगे कहा कि देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में अधिक सीटें मिली हैं…. उनको ही सीएम बनाना चाहिए ये मेरा मानना है…. अगर हम सब सरकार बनाने में लेट करते तो वो राष्ट्रपति शासन लगा देते…. साथ ही संजय राउत ने बीएमसी चुनाव पर कहा कि आप लोग चिंता क्यों करते हैं….. महा विकास अघाड़ी मिलकर फैसला लेंगे…..
5… राजस्थान की एक निचली अदालत ने हिंदू पक्ष की उस याचिका को सुनवाई के लिए स्वीकार कर लिया है….. जिसमें अजमेर शरीफ दरगाह को हिंदू मंदिर बताया गया है…. इस बीच इस मामले पर आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह की प्रतिक्रिया सामने आई है…. और उन्होंने कहा, इस मामले में सुप्रीम कोर्ट को हस्तक्षेप करना चाहिए….. बीजेपी सिर्फ झगड़ा लगाना जानती है, दरगाह में सिर्फ मुस्लिम ही नहीं, बल्कि भारी संख्या में हिंदू भी जाते हैं…. संजय सिंह ने अपने एक इंटरव्यू में कहा, “सुप्रीम कोर्ट को तत्काल हस्तक्षेप करना चाहिए, क्योंकि 1991 का प्लेस ऑफ वर्शिप एक्ट है…. जिसमें साफ तौर पर लिखा है कि 15 अगस्त 1947 के बाद का स्ट्रक्चर या पहले का स्ट्रक्चर फिर वो चाहे किसी धर्म का हो उसमें कहीं से कोई बदलाव नहीं किया जा सकता है…. अगर अब इससे शुरुआत हो जाएगी तो कभी कोई मस्जिद के नीचे कहेगा…. यहां मंदिर था, तो कभी कोई मंदिर के नीचे कहेगा यहां मस्जिद थी, तो पूरे देश में यह झगड़ा हो जाएगा…..
6… बिहार विधानसभा चुनाव में भले ही अभी एक साल का समय बाकी हो….. लेकिन सियासी बिसात अभी से बिछाई जाने लगी है….. बीजेपी हिंदुत्व के एजेंडे को धार देने में जुटी है…. तो आरजेडी नए तरीके से अपने जातीय समीकरण को बनाने की दिशा में कदम आगे बढ़ा रही है…. आरजेडी के तेजस्वी यादव सहित पार्टी के नेताओं ने विधानसभा में जिस तरह दलित… और ओबीसी को 65 फीसदी आरक्षण देने की वकालत की है….. उससे यह बात साफ है कि आरजेडी सवर्ण वोटों का मोह छोड़कर अखिलेश यादव की तर्ज पर पीडीए फॉर्मूला (पिछड़ा,दलित, अल्पसंख्यक) पर फोकस करने की रणनीति है….
7… बीजेपी सरकार के राज में आम लोगों की कमाई तो घट रही और खर्चे बढ़ रहे हैं….. नोटबंदी के बाद सरकार ने जीएसटी लगाकर व्यापारियों की कमर तो तोड़ ही दी थी…. वहीं अब आम आदमी भी सरकार के चक्रव्यूह में फंसने वाला है….. मोदी सरकार ने पब्लिक से पाई-पाई का हिसाब लेने का मंसूबा बनाया है…. यह काम पैन 2.0 योजना के तहत किया जाएगा….. सरकार ने इस योजना को मंजूरी दे दी है…. इस योजना के लागू होने के बाद हर अकाउंट पर सरकार की सीधी नजर होगी…. आम आदमी द्वारा किया गया हर ट्रांजेक्शन का अलर्ट आईटी को तुरंत मिल जाएगा…. मिली जानकारी के अनुसार, केंद्र सरकार पैन 2.0 के तहत नया पैन कार्ड जारी करनेवाली है…. इसमें नंबर तो वही पुराना रहेगा, पर कार्ड में क्यूआर कोड जैसे नए फीचर जुड़नेवाले हैं….. इस क्यूआर कोड को स्वैप करते ही यूजर की सारी जानकारी सामने आ जाएगी…. बताया जा रहा है कि इस योजना पर करीब पंद्रह सौ करोड़ करोड़ रुपए खर्च होनेवाले हैं…. और सरकार इसके जरिए करीब डेढ़ लाख करोड़ रुपए की वसूली की मंशा पाले बैठी है….
8… उत्तर प्रदेश के संभल में रविवार को हुई हिंसा के बाद भले ही हालात शांतिपूर्ण नजर आ रहे हों….. लेकिन इस हिंसा को लेकर राजनीतिक हलचल बनी हुई है….. आरोप- प्रत्यारोप का दौर भी चल रहा है….. समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने कहा कि यूपी पुलिस एफआईआर लिखकर लोगों से वसूली कर रही है…. वहीं बीजेपी ने कहा कि संभल हिंसा के जिम्मेदार लोगों को बख्शा नहीं जाएगा…. साथ ही विपक्षी दलों से इस मुद्दे का राजनीतिकरण न करने की अपील भी की…. वहीं हिंसा के बाद एफआईआर दर्ज कर स्थानीय लोगों से यूपी पुलिस की ओर से वसूली करने के आरोप पर डिंपल यादव ने कहा कि यूपी पुलिस लोगों को परेशान करने…. और उन्हें बरगलाने का पूरा खाका तैयार कर रही है…. पुलिस वाले लोगों को परेशान कर रहे हैं. पुलिस पहले उनसे एफआईआर लिखवाती है फिर उनसे वसूली भी कर रही है…. और उन्होंने आगे कहा कि यह सिर्फ संभल का मामला नहीं है बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश में यह चल रहा है…..