आम आदमी पार्टी में शामिल हुए अवध ओझा, दिल्ली से लड़ सकते हैं विधानसभा का चुनाव

4PM न्यूज़ नेटवर्क: मशहूर टीचर अवध ओझा को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा नाम अवध प्रताप ओझा ने सोमवार (2 दिसंबर) को आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर ली है। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने उन्हें सदस्यता दिलाई है। इस दौरान अवध ओझा ने अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया की मौजूदगी में आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है।  पार्टी की ओर से मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली की शिक्षा क्रांति से प्रभावित होकर अवध ओझा ने पार्टी की सदस्यता ली है।

आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी ज्वाइन करने के बाद अवध ओझा आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार करेंगे। इसके साथ ही दिल्ली में विधानसभा का चुनाव भी लड़ सकते हैं। बताया जा रहा है कि इसके पहले भी वह लोकसभा का चुनाव लड़ने को लेकर इच्छुक थे।

ऐसे में इस खास मौके पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अवध ओझा शिक्षा के क्षेत्र में इस देश का जानामाना नाम हैं। इन्होंने लाखों-करोड़ों बच्चों, युवाओं को शिक्षा दी और रोजगार के लिए तैयार किया है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में अवध ओझा का बड़ा योगदान है। ओझा के पार्टी में शामिल होने के बाद दिल्ली में शिक्षा को मजबूती मिलेगी।

शिक्षा का विकास मेरा सर्वोत्तम उद्देश्य: अवध ओझा

इसके साथ ही पार्टी ज्वाइन करने के बाद अवध ओझा ने कहा कि वह राजनीति और शिक्षा के क्षेत्र में चुनने की बात कही जाए तो वह शिक्षा को ही चुनेंगे। आम आदमी पार्टी ज्वाइन करने के बाद अवध ओझा ने कहा कि राजनीति में आने का मतलब है कि वह शिक्षा के क्षेत्र में सर्वोच्च काम करेंगे। वह पार्टी की शिक्षा नीति से काफी प्रभावित रहे हैं। इसलिए आम आदमी पार्टी का हिस्सा बने हैं। उन्होंने आगे कहा कि राजनीति में आकर शिक्षा का विकास मेरा सर्वोत्तम उद्देश्य है।

महत्वपूर्ण बिंदु

  • अवध ओझा के वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल होते हैं।
  • अवध ओझा उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के रहने वाले हैं।
  • वह अपने स्टूडेंट को खास अंदाज में पढ़ाते हैं।
  • अवध ओझा का शिक्षा के क्षेत्र में खास जान पहचान है।

 

Related Articles

Back to top button