दिनभर की बड़ी खबरें
आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कई आरोप लगाये है....
4पीएम न्यूज नेटवर्कः आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कई आरोप लगाये है…. उन्होंने दिल्ली विधानसभा में कहा कि पंजाब पुलिस की वजह से एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया है…. मैं पंजाब पुलिस की तारीफ करता हूं…. पंजाब को बदनाम करने बड़ी साजिश हो रही है…. इस घटना के बाद पूरी बीजेपी और मीडिया पंजाब में कानून व्यवस्था और सवाल उठाने लगे हैं…. पंजाब की एक घटना पर सवाल उठा रहे हैं…. लेकिन दिल्ली में मर्डर, फिरौती की कॉल आ रही है… तो कह रहे है कि दिल्ली में ये कोई मुद्दा ही नहीं है…. गृहमंत्री के घर के 10-15 किमी के रेंज में सैकड़ों घटना हो रही है…. क्या VIP की सुरक्षा जरूरी है और आम आदमी की सुरक्षा जरूरी नहीं है….
2… बिहार में राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने मुंगेर से अपनी कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद यात्रा की शुरुआत की…. इस दौरान उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में ‘महागठबंधन’ की सरकार बनने पर उपभोक्ताओं को 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने का वादा किया…. ऐसे में अब केजरीवाल की लाइन पर चलने वाली आरजेडी को क्या विधानसभा में इसका फायदा मिल पाएगा….. इसकी चर्चा होनी भी शुरू हो गई है…. पूर्व उपमुख्यमंत्री ने मुंगेर में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि आरजेडी अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले जनता के साथ साझा किया जाने वाला एक ‘रोडमैप’ तैयार कर रही है…. और उन्होंने कहा कि राज्य के लोग अत्यधिक बिजली दरों और ‘स्मार्ट प्रीपेड मीटर’ के अनियमित बिजली बिल से जूझ रहे हैं….. हम बिलों को सही और 200 यूनिट मुफ्त बिजली प्रदान कर लोगों को राहत पहुंचाने का इरादा रखते हैं…. हम सत्ता में आने पर ऐसा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं….. लेकिन तब तक हम इसके लिए नीतीश कुमार सरकार पर दबाव बनाएंगे….
3… संसद में कांग्रेस ने राहुल गांधी को संभल जाने से रोके जाने का मुद्दा उठाया…. साथ ही विपक्ष ने सरकार को घेरते हुए प्रदर्शन और नारेबाजी भी की….. इस बीच कांग्रेस सांसद और पार्टी महासचिव (संगठन) के.सी. वेणुगोपाल ने कहा कि सम्पूर्ण कांग्रेस सदस्यों ने विपक्ष के नेता राहुल गांधी को संभल जाने से रोके जाने का मुद्दा उठाया….. स्पीकर ने निशिकांत दुबे को शून्यकाल में बोलने की अनुमति दी….. शून्यकाल के दौरान उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष राहुल गांधी, वायनाड सांसद और पूरी कांग्रेस पार्टी के खिलाफ सबसे अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया जो बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं है….. कांग्रेस नेता ने कहा कि संसद के इतिहास में इससे पहले इस तरह की अपमानजनक टिप्पणी का इस्तेमाल नहीं किया गया है….. और उन्होंने कहा कि जिस दिन से राहुल गांधी अडानी भ्रष्टाचार के खिलाफ खड़े हुए, उस दिन से अडानी के एजेंट्स ने राहुल गांधी को गाली देना शुरू कर दिया….. हम इस तरह की चालों से पीछे नहीं हटेंगे….. हम स्पीकर से कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं…..
4… झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार के मंत्रिपरिषद का आज शपथग्रहण हुआ….. राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने राजभवन में मंत्रियों को शपथ दिलाई….. शपथ ग्रहण समारोह प्रोटेम स्पीकर स्टीफन मरांडी के शपथ लेने के साथ शुरू हुआ….. मरांडी के शपथ लेने के बाद 10 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई…. इनमें झामुमो के दीपक बिरुआ, चमरा लिंडा, हाफिजुल हसन, योगेंद्र प्रसाद, रामदास सोरेन और सुदिव्य कुमार ने मंत्री पद की शपथ ली….. कांग्रेस के जिन विधायकों को मंत्री पद दिया गया है…. उनमें राधाकृष्णन किशोर, इरफान अंसारी, दीपिका पांडे सिंह और शिल्पी नेहा तिर्की शामिल हैं….. इसके अलावा राजद की ओर से विधायक संजय प्रसाद यादव ने झारखंड सरकार में मंत्री के रूप में शपथ ली…..
5… उत्तर प्रदेश के संभल में हुई हिंसा के बाद से विपक्ष लगातार इस मुद्दे को संसद के अंदर…. और बाहर हर जगह उठा रहा है…. और बीजेपी की डबल इंजन सरकार को घेर रहा है….. इस पूरे घटनाक्रम के लिए विपक्ष लगातार प्रदेश की योगी सरकार को घेर रहा है… और सरकार के रवैये पर सवाल उठा रहा है….. इस बीच समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने भी संभल मामले को लेकर प्रदेश की योगी सरकार को घेरा है….. डिंपल यादव ने कहा कि जब सरकार और प्रशासन खुद दोषी है तो वे जो चाहे रंग दे सकते हैं…. क्योंकि वे मुख्यमंत्री हैं….. आज उत्तर प्रदेश में सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है….. सपा सांसद ने कहा कि संभल की घटना को इसलिए अंजाम दिया गया… ताकि लोगों का ध्यान उपचुनाव के नतीजों और उसमें हुई धांधली से हट जाए….. और उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के लिए ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि जिस सरकार को जनता ने चुना है वह जनता पर ध्यान नहीं दे रही है….
6… दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एक के बाद एक नेता आम आदमी पार्टी का दामन थाम रहे हैं….. कल बीजेपी नेता प्रवेश रतन आप में शामिल हुए थे…. वहीं पद्म श्री जितेन्द्र सिंह शंटी ने AAP का दामन थाम लिया…. अरविंद केजरीवाल ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई…. पार्टी में शामिल होने के बाद शंटी ने कहा कि मैं तो राजनीति से बहुत दूर जा चुका था…. वैसे तीन बार इलेक्टेड रहा लेकिन जब से सेवा में लगा और कोविड में परमात्मा ने मौका दिया… मान सम्मान मिला…. और उन्होंने कहा कि लावारिस लाशों का दाह संस्कार करते हुए उस दिन जब केजरीवाल जी का फोन आया तो मैंने सोचने का वक्त लिया…. मेरे कुछ लोगों ने कहा कि केजरीवाल जी और आपके कामों में समानता है…. केजरीवाल जी लोगों के जीने का इंतजाम कर रहे हैं… और हम लोगों के अंतिम घड़ी में जाने का इंतजाम करते हैं…. दिल्ली में जब जीने से जाने तक इंतजाम हो जाए तो हमारा मिशन वैसे ही सफल हो जाएगा….
7… समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी को संभल जाने से रोके जाने को गलत करार देते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल को रोकने से ही इसकी शुरुआत हुई थी…. उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी को संभल जाने से रोका जा रहा है….. ऐसा नहीं होना चाहिए…. राहुल गांधी को नहीं रोकना चाहिए….. लेकिन यह रोकना का सिलसिला उस वक्त से जारी है… जब हमारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर एक प्रतिनिधिमंडल, उत्तर प्रदेश में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे के अगुवाई में संभल जाने वाला था…. लेकिन, सपा द्वारा भेजे जा रहे प्रतिनिधिमंडल को रोक दिया गया…. अखिलेश यादव ने 15 सदस्यों की कमेटी का गठन किया था…. हमारे प्रतिनिधिमंडल के अलावा हमारे विधायक सांसदों को जाने से रोक दिया गया…. सांसदों पर एफआईआर दर्ज किए गए…. देश के सामने संभल का सच बाहर न आ जाए इसलिए पूरी रणनीति के तहत रोका जा रहा है….
8… समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव अक्सर बीजेपी और योगी सरकार पर निशाना साधने का मौका नहीं छोड़ते हैं…. इसी क्रम में उन्होंने एक बार फिर से लखनऊ-कानपुर के सड़क मार्ग की खस्ता हालात को लेकर तंज कसते हुए सवाल उठाए…. और कहा कि यहां से गुजरते हुए गढ्ढों में उछलने का कमरतोड़ अनुभव हुआ है…. उन्होंने पूछा कि इस दुर्गति के लिए किसे जिम्मेदार ठहराया जाए…. अखिलेश यादव ने एक्स पर एक लंबा पोस्ट लिखा… और निशाना साधते हुए कहा कि ‘भाजपा राज में आज ‘लखनऊ-कानपुर’ के सड़क मार्ग पर चलने का नहीं, दरअसल गड्ढों में उछलने का कमरतोड़ कटु अनुभव हुआ. जगह-जगह उखड़ी-टूटी सड़क है…. हर तरफ़ धूल-मिट्टी का ग़ुबार है…. वायु-ध्वनि प्रदूषण हर तरफ़ फैला है जिसका जनता के स्वास्थ्य पर बहुत बुरा असर पड़ रहा है….