SSC ने जारी किया 2025-26 का एग्जाम कैलेंडर, जानें कब होंगी परीक्षाएं

4PM न्यूज़ नेटवर्क: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने 2025-26 की परीक्षाओं के लिए आज (6 दिसंबर) को कैलेंडर जारी कर दिया है। परीक्षा कैलेंडर आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जारी किया गया है, जिसे कैंडिडेट चेक कर सकते हैं। कैलेंडर में दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती, सीएचएसएल, सीजीएल, दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती, दिल्ली पुलिस सीएपीएफ, एसआई भर्ती, एमटीएस हवलदार, स्टेनोग्रफर, एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती, ट्रांसलेटर, सेलेक्शन पोस्ट फेज-13, जेई समेत 20 भर्तियों के एडवरटाइजमेंट निकलने की तारीख बताई गई है।

परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 27 मई से शुरू

  • आयोग की ओर से जारी परीक्षा कैलेंडर के अनुसार संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा- 2025 (SSC CGL 2025) का आयोजन जून-जुलाई 2025 में किया जाएगा।
  • एसएससी CGL 2025 टियर 1 परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 22 अप्रैल 2025 से शुरू होकर 21 मई 2024 तक चलेगी।
  • वहीं संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10+2) स्तरीय परीक्षा- 2025 (SSC CHSL 2025) जुलाई-अगस्त 2025 में आयोजित की जाएगी।
  • इस परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 27 मई से शुरू होकर 25 जून 2024 तक चलेगी।

जानिए दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती का शेड्यूल

  • दिल्ली पुलिस कांस्टेबल एग्जीक्यूटिव भर्ती 2 सिंतबर को भर्ती का विज्ञापन निकालेगा, उम्मीदवार 1 अक्टूबर तक आवेदन कर सकेंगे। जबकि एग्जाम नवंबर-दिसंबर 2025 में होंगे। वहीं, एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती का एडवरटाइजमेंट 11 नवंबर को जारी होगा।
  • परीक्षा मार्च या अप्रैल 2026 में होगी। सीजीएल 2025 भर्ती का नोटिफिकेशन 22 अप्रैल को जारी होगा और टियर-1 एग्जाम जून-जुलाई 2025 में होगी।
  • एसटीएस हवलदार भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन 26 जून को जारी होगा, सितंबर-अक्टूबर 2025 में एग्जाम होगी। सीएचएसएल (10+2) लेवल का नोटिफिकेशन 27 मई को जारी होगा, एग्जाम जुलाई-अगस्त में हो सकते हैं।
  • दिल्ली पुलिस सीएपीएफ सब इंस्पेक्टर भर्ती यानी सीपीओ भर्ती एग्जाम का एडवरटाइजमेंट 16 मई 2025 को जारी होगा, परीक्षा जुलाई-अगस्त में हो सकते हैं।

जानिए SSC JE 2025 परीक्षा कब होगी?

  • जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल) परीक्षा 2025 और संयुक्त हिंदी अनुवादक परीक्षा 2025 पेपर I का आयोजन अक्टूबर-नवंबर 2025 में किया जाएगा।
  • इन दोनों परीक्षाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया अगस्त में शुरू होगी और अगस्त/सितंबर 2025 तक चलेगी।
  • इसके अलावा दिल्ली पुलिस में,कांस्टेबल (कार्यकारी) पुरुष और महिला भर्ती परीक्षा और दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल (ड्राइवर) भर्ती परीक्षा का आयोजन नवंबर-दिसंबर 2025 में किया जाएगा।

 

https://www.youtube.com/watch?v=LjaHgZmhzZg

Related Articles

Back to top button