9 बजे तक की बड़ी खबरें

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता बसवराज बोम्मई ने कथित कांग्रेस अंदरूनी कलह पर कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर के बयान की आलोचना की...

4पीएम न्यूजे नेटवर्कः कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता बसवराज बोम्मई ने कथित कांग्रेस अंदरूनी कलह पर कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर के बयान की आलोचना की और दावा किया कि ‘राज्य सरकार अपना कार्यकाल पूरा नहीं करेगी’। “गृह मंत्री परमेश्वर के कथन से यह स्पष्ट है कि कांग्रेस में सब कुछ ठीक नहीं है। उपमुख्यमंत्री ने यह कहकर पूरे मामले को तूल दे दिया है कि 5 लोगों के बीच समझौता हुआ था और यह सार्वजनिक नहीं है।

2 दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका लगा है….. बीजेपी नेता सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं…. मनीष सिसोदिया ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई…. सुरिंदर पाल सिंह दो बार के विधायक हैं…. जानकारी के मुताबिक, सुरेन्द्र पाल बिट्टू तिमारपुर से चुनाव लड़ सकते हैं…. चुनाव के मद्देनजर एक के बाद एक नेता आप में शामिल हो रहे हैं….

3 कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है…. उन्होंने कहा क्या पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार बेहद कमजोर है…. इस सरकार के खिलाफ हमेशा अंतरराष्ट्रीय साजिश क्यों होती रहती है…. रागिनी ने कहा कि जब देश का अन्नदाता कहता है कि हम काले कानून बर्दाश्त नहीं करेंगे….. हम आंदोलन करेंगे, तो बीजेपी के लिए ये बातें अंतरराष्ट्रीय साजिश… और फंडिंग का हिस्सा क्यों बन जाती हैं…

4 इस्लामी धर्मगुरु और राजनेता तौकीर रजा खान ने कहा कि आज की राजनीति में धर्म आ गया है….. देश में आज जो हिंदुत्व देख रहा हूं वो सरकारी हिंदुत्व हो गया है….. सरकार ही खुद हिंदु-मुस्लिम को बढ़ावा दे रही है….. संभल हिंसा को लेकर तौकीर ने कहा कि संभल में सरकार का रवैया संदेहपूर्ण है…. सर्वे के साथ जो अन्य लोग गए थे…. वो पूरी तैयारी के साथ गए थे कि पुलिस से गोली चलवानी है…. अगर मुसलमान पत्थर नहीं मारता है तो पत्थर हम मारेंगे….

5 कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी को आवंटित राज्यसभा सीट से बरामद नकदी पर बोलते हुए कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने इसे ‘सरकार की साजिश’ बताया। उन्होंने आगे कहा, ”…मेरे सहयोगी मनु सिंघवी का नाम लिया गया, उनका नाम लेना बिल्कुल गलत था. शाम 6 बजे के बाद सदन की तलाशी ली गई, ये कहां से आया, इसकी जांच करा लीजिए, मामला साफ हो जाएगा…जेपीसी बनाओ, कमेटी बनाओ, हम जांच से भाग नहीं रहे हैं. यह सरकार की साजिश है.

6 AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के बयान पर भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा, “ऐसा प्रतीत होता है कि अरविंद केजरीवाल भयभीत हो गए हैं क्योंकि उन्हें आगामी विधानसभा चुनाव में अपनी हार दिखाई दे रही है… मैं उनसे पूछना चाहती हूं कि वे इस जन-जागृति पर प्रश्न चिन्ह लगा रहे हैं जो चुनाव आयोग ने अक्तूबर से लेकर नवंबर के अंत तक, कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक चलाई हुई है…

7 समाजवादी पार्टी के नेता अवधेश प्रसाद ने कहा कि किसानों की मांगे जायज हैं।किसान देश की आत्मा है और भारत देश किसानों का देश है। उन्होंने कहा कि जब तक किसान खुशहाल नहीं होगा तब तक देश खुशहाल नहीं हो सकता। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर किसान अपनी मांगों को लेकर केन्द्र सरकार के पास आ रहा है तो उन्हें रोकना नहीं चाहिए।

8 बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस, कैश और करप्शन ये तीन सी हमेशा कॉर्डिनेशन में चलते हैं। उन्होंने कहा कि किसी के घर पर करोड़ों रूपये मिलेंगे वो कांग्रेस का निकलेगा यानि जहां करप्शन वहां पर कांग्रेस ही मिलती है। पार्लियांमेंट में कांग्रेस की सीट वाली जगह पर नोट मिलने पर जांच की मांग की जा रही है तो कांग्रेस घबरा क्यों रही है। नेता सदन और जगदीप धनकड़ ने कहा कि जांच हो जाने दो दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा।

9 किसानों के ‘दिल्ली चलो’ मार्च पर बोलते हुए कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने कहा कि किसानों के लिए आने और बातचीत करने के लिए दरवाजे खुले हैं।  उन्होंने कहा, “किसानों के आने और अपने मुद्दों पर बातचीत करने के लिए दरवाजे खुले हैं। मैं भी उनका भाई हूं और अगर वे आना चाहते हैं तो दरवाजे खुले हैं, अगर वे चाहते हैं कि हम वहां जाएं तो हम उनके बीच जाकर बातचीत करेंगे।’

10 राज्यसभा में नोटों की गड्डी मिलने के मामले में आज खूब हंगामा हुआ। सभापति दगदीप धनखड़ ने कहा कि गुरुवार को जब सदन की कार्यवाही खत्म हुई तब नियमित सुरक्षा जांच के बाद सीट नंबर 222 के नीचे नोटों की गड्डी मिली। ये सीट कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी की है। वहीं इसे लेकर अभिषेक सिंघवी ने कहा कि ये सब एक मजाक की तरह है। मैं जब भी संसद जाता हूं तो केवल 500 रुपये का नोट साथ लेकर जाता हूं।

 

 

 

Related Articles

Back to top button