दिनभर की बड़ी खबरें

 

Headlines
1- अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे किसान,.. 14 दिसंबर को दिल्ली कूच करेगा 101 किसानों का जत्था,.. शंभू बॉर्डर से सरवन सिंह पंढेर का एलान,….
14 दिसंबर को दिल्ली कूच करेंगे किसान

2- एक्टिव मोड में छत्तीसगढ़ सरकार,.. सीएम विष्णु देव साय ने 7 आवासीय परियोजनाओं का किया उद्घाटन,.. ईडब्ल्यूएस, एलआईजी और एमआईजी श्रेणी के बनाए जाएंगे आवास,……
सीएम विष्णु देव साय का बड़ा ऐलान

3- राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ विपक्ष लाया अविश्वास प्रस्ताव,.. 60 सांसदों ने किये हस्ताक्षर,.. सियासी गलियारों में मची खलबली,….
धनखड़ के खिलाफ विपक्ष लाया अविश्वास प्रस्ताव

4- दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान,… ऑटोवालों को दी पांच बड़ी गारंटी, बच्चों की कोचिंग का खर्च और साथ मिलेगा इंश्योरेंस,….
अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान

5- लालू यादव के बयान से बिहार में मचा सियासी बवाल,.. BJP-JDU ने भी RJD अध्यक्ष को जमकर घेरा,… लालू यादव ने सीएम नीतीश पर लगाया था गंभीर आरोप,….
लालू यादव के बयान से मचा बवाल

……………………………………….

NEWS SCRIPT

एंकर- बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर देश का सियासी पारा हाई है। वहीं इसी बीच नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने इस मामले पर कहा कि शरणार्थियों को भारत सरकार ने यहाँ भेजा है।

1- VO- बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हमले के विरोध पर बोलते हुए जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि भारत सरकार को इसे देखना चाहिए. फारूक अब्दुल्ला ने कहा, “भारत सरकार ने शरणार्थियों को यहां भेजा…जब तक वे यहां हैं, उन्हें पानी और बिजली देना हमारा कर्तव्य है।” उन्होंने केंद्र सरकार पर जोरदार हमला किया साथ ही बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हमले के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शन पर उन्होंने कहा, “भारत सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए.

एंकर- सदन स्थगित करने को लेकर विपक्ष लगातार भाजपा पर हमलावर है। वहीं इसी बीच कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने भाजपा की आलोचना और कहा कि सत्ताधारी दल जानबूझ कर नहीं चलने दे रहा।

2- VO- सदन की कार्यवाई लगातार स्थगित करने को लेकर नेता एक दूसरे पर जमकर आरोप लगा रहे हैं। वहीं इसी बीच कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने सदन स्थगित करने को लेकर बीजेपी की आलोचना की और कहा कि सत्ता पक्ष के सदस्यों ने सदन स्थगित करने का बहाना दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि “आज हमने संसद में देखा कि स्पीकर ने सदन की गरिमा की बात की और जब प्रश्नकाल शुरू हुआ तो सत्ता पक्ष के सदस्यों ने सदन को स्थगित करने का बहाना बना दिया… हम पिछले कई दिनों से देख रहे हैं कि सत्ता पक्ष की वजह से सदन नहीं चल रहा है…”

एंकर- इन दिनों किसानों के आंदोलन को लेकर सियासी पारा एक बार फिर हाई है। बता दें कि शंभू और खनौरी बॉर्डर पर आज आंदोलन के 303 तीन पूरे हो चुके हैं. बुधवार को गुरुद्वारे में अरदास की जाएगी. इसी बीच 101 किसानों का जत्था 14 दिसंबर को दिल्ली पैदल जाने की कोशिश करेगा.

3- VO- अपने मांगों को लेकर किसानों का आंदोलन जारी है। ऐसे में बता दें कि शंभू बॉर्डर से 101 किसानों का जत्था 14 दिसंबर को दिल्ली पैदल जाने की कोशिश करेगा. आज शंभू और खनौरी पर आंदोलन को 303 दिन हो गए हैं जबकि खनौरी सीमा पर जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन को 15 दिन हो गए हैं. केंद्र सरकार की तरफ से बातचीत की कोई शुरुआत नहीं की गई है. बुधवार को मोर्चा की जीत के लिए गुरुद्वारों और अन्य आस्था की जगहों पर अरदास होगी. पंजाब से लगती हरियाणा बॉर्डर पर सुरक्षाकर्मियों की ओर से आंसू गैस के गोले दागे जाने से कुछ किसानों के जख्मी होने के बाद प्रदर्शनकारी किसानों ने रविवार दोपहर को दिल्ली की ओर पैदल मार्च स्थगित कर दिया था.

एंकर- सरकार इन दिनों संविधान पर चर्चा करना चाह रही है। जिसे लेकर समाजवादी पार्टी के नेता राम गोपाल यादव ने केंद्र सरकार पर हमला बोला और कहा कि सरकार संविधान पर चर्चा कराने के बजाए लोगों के मौलिक अधिकारों पर चर्चा करे।

4- VO- समाजवादी पार्टी के नेता राम गोपाल यादव ने केन्द्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि मेरी समझ में नहीं आ रहा है कि बीजेपी संविधान पर चर्चा क्यों करना चाह रही है। इन्हें लोगों के मौलिक अधिकारों पर चर्चा करनी चाहिए। क्योंकि यहां पर मौलिक अधिकारों का हनन हो रहा है। संविधान की आत्मा तो मौलिक अधिकार से है, बिना मौलिक अधिकार के संधिवान बेकार है। वहीं मजदूरों को मुफ्त राशन दिए जाने पर सुप्रीम कोर्ट की सराहना करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला बिल्कुल सही है। क्योंकि इससे देश में फिजूल खर्चा हो रहा है। जितना खर्चा इस पर किया जा रहा है इसके बजाए लोगों को रोजगार दिये जाए, ताकि उससे उनकी परमानेंट रोजी-रोटी का जरिए बन सके। इसलिए सुप्रीम कोर्ट का जो सुझाव है वो बिल्कुल सही है।

एंकर- आगामी चुनावों से पहले भाजपा अपना कुनबा बढ़ाने में जुटी हुई है। इस बीच BJP सक्रिय सदस्यता अभियान पर सीएम नायब सैनी ने कहा, “33-34 लाख लोगों की सदस्यता हो गई है।

5-VO- भाजपा के सदस्यता अभियान को लेकर बोले हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि बीजेपी का प्राथमिक सदस्यता का अभियान चल रहा था और हरियाणा में एक बड़ा लक्ष्य 50 लाख लोगों को प्राथमिक सदस्य बनाना था, जिसमें लगभग 33-34 लाख लोगों की सदस्यता हो गई है। आज मुझे सक्रिय सदस्य बनाया गया है। भाजपा कार्यकर्ता आधारित पार्टी है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भाजपा ने विकास के एक नए आयाम को छुआ है। हर गरीब व्यक्ति के घर तक योजनाबद्ध तरीके से सरकार पहुंची है और लोगों का स्नेह, प्यार भाजपा के साथ है।

एंकर- इन दिनों इंडिया गठबंधन में नेतृत्व को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई है। वहीं इसी बीच प्रियंका चतुर्वेदी का बयान आया है उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अगर नेतृत्व करना चाहती हैं तो उनका स्वागत है।

6- VO महाराष्ट्र में चुनाव संपन्न होने के बाद भी राज्य का सियासी पारा सातवें आसमान पर है वहीं इसी बीच इंडिया गठबंधन में नेतृत्व परिवर्तन की हवा चल पड़ी है. इसे लेकर लगातार प्रतिक्रियाएं आ रहा हैं. इसी कड़ी में शिवसेना-यूबीटी की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी का बयान आया है. उन्होंने कहा है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अगर नेतृत्व करना चाहती हैं तो उनका स्वागत है, क्योंकि उनको एडमिस्ट्रेशन का काफी अनुभव है. इंडिया गठबंधन की बैठक एक साथ होगी और उसपर विचार और निर्णय लिया जाएगा.

एंकर- दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दल एक्टिव मोड में नजर आ रहे हैं। वहीं इसी बीच आप मुखिया अरविंद केजरीवाल ने बड़ा ऐलान किया। दरअसल केजरीवाल ने ऑटोवालों को पांच बड़ी गारंटी दी है। जिनका असर अब चुनाव में देखने को मिल सकता है।

7-VO- दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए आम आदमी पार्टी ने बड़ा एलान किया है। अरविंद केजरीवाल ने ऑटोवालों को पांच बड़ी गारंटी दी है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में ऑटो वालों का इंश्योरेंस होगा। ऑटोवालों को 10 लाख तक का इंश्योरेंस मिलेगा। इन गारंटियों के ऐलान के साथ उन्होंने आगे कहा कि ऑटो ड्राइवर की बेटी की शादी में एक लाख की सहायता देंगे। ऑटो वालों की वर्दी के लिए साल में 2 बार 2500 रुपये ऑटोवालों के खाते में जाएंगे। ऑटोवालों के बच्चों की कोचिंग का खर्चा सरकार उठाएगी।

एंकर- सदन की कार्यवाई स्थगित होने पर विपक्ष लगातार भाजपा सरकार पर हमले बोल रहा है। वहीं इस बीच RJD सांसद मनोज झा ने भाजपा सरकार पर जोरदार हमला बोला। साथ ही तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि हम “व्यर्थ में न्याय संविधान दिवस मनाते हैं

8- VO- सदन की कार्यवाई रोकने को एकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है इस बीच RJD सांसद मनोज झा ने भाजपा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा, “देश के इतिहास में पहली बार सत्ता पक्ष सदन को चलने से रोकने की कोशिश कर रहा है। लोगों की पहले दिन से ही कुछ मांगें थीं… अगर आप इन समसामयिक मुद्दों पर बात नहीं करते और सदन में कोई काल्पनिक बात लाते हैं तो यह देश का दुर्भाग्य है। हम व्यर्थ में न्याय संविधान दिवस मनाते हैं, इसका कोई लाभ नहीं है।”

Related Articles

Back to top button