शिक्षा के क्षेत्र में यूपी सबसे पीछे, आंकड़ों ने खोला राज
4PM न्यूज़ नेटवर्क: देश भर में पढ़ाई कर रहे बच्चों को लेकर शिक्षा राज्य मंत्री जयंत चौधरी का बड़ा बयान सामने आया है। दरअसल, वित्त वर्ष 2024-25 के पहले 8 महीनों में ऐसे 11.70 लाख से अधिक बच्चों की पहचान की गई है, जो स्कूल में पढ़ाई नहीं कर रहे हैं। इसे लेकर शिक्षा राज्य मंत्री जयंत चौधरी ने लोकसभा में यह जानकारी दी। इसके बाद संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान केंद्र सरकार ने बच्चों की पढ़ाई को लेकर एक आंकड़ा जारी किया है, इस आंकड़े के मुताबिक उत्तर-प्रदेश में सबसे ज्यादा बच्चे पढ़ाई नहीं कर रहे हैं।
जयंत चौधरी ने कहा कि शिक्षा मंत्रालय का स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग ‘प्रबंध’ पोर्टल संचालित करता है, जिस पर राज्य और केंद्रशासित प्रदेश स्कूलों में पंजीकरण नहीं कराने वाले बच्चों से संबंधित डेटा प्रदान करते हैं और उसे अपडेट करते हैं।’ उन्होंने आगे कहा कि 2024-25 के सत्र में, लगभग 4,538 स्कूलों के लगभग 7,90,999 छात्रों ने माध्यमिक स्तर (कक्षा IX और X ) पर AI का विकल्प चुना है और लगभग 944 स्कूलों के लगभग 50,343 छात्रों ने वरिष्ठ माध्यमिक स्तर (कक्षा XI और XII संयुक्त) पर AI का विकल्प चुना है।
इस सिलसिले में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है। अखिलेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए एक्स पोस्ट में लिखा कि उप्र भाजपा सरकार की इस उपलब्धि का होर्डिंग उप्र सरकार ख़ुद लगवाएगी या विपक्ष लगवाए?
महत्वपूर्ण बिंदु
- आंकड़ों के अनुसार, कुल 11,70,404 बच्चों की पहचान ‘स्कूल से बाहर’ के बच्चों के रूप में की गई है।
- स्कूल से बाहर के बच्चों की अधिकतम संख्या उत्तर प्रदेश (7.84 लाख) में है।
- इसके बाद झारखंड (65,000 से अधिक) और असम (63,000 से अधिक) हैं।