RBI को मिली बम से उड़ाने की धमकी, मची अफरा-तफरी
4PM न्यूज़ नेटवर्क: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। सूत्रों के मुताबिक यह धमकी भरा ई-मेल बीते दिन आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट को मिला। बताया जा रहा है कि ई-मेल में रूसी भाषा में रिजर्व बैंक को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। यह मामला सामने आने के बाद बैंक में हड़कंप मच गया। वहीं इस मामले में माता रमाबाई मार्ग (MRA मार्ग) थाने में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इसके साथ ही सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है।
सूत्रों के अनुसार धमकी भरी मेल में गंभीर नुकसान पहुंचाने की धमकी दी गई थी। RBI प्रशासन ने तुरंत साइबर सुरक्षा और स्थानीय पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस इसे उच्च प्राथमिकता के तहत लेते हुए जांच- पड़ताल में जुटी हुई है। मुंबई पुलिस की साइबर क्राइम सेल और आतंकवाद-रोधी दस्ते (ATS) को भी जांच में शामिल किया गया है।
जानकारी के मुताबिक RBI मुख्यालय और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। बैंक परिसर में आने-जाने वाले सभी व्यक्तियों की कड़ी जांच की जा रही है। बम निरोधक दस्ते और खोजी कुत्तों की टीमों ने मुख्यालय की पूरी इमारत और आसपास के इलाकों की तलाशी ली है। हालांकि, अब तक कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया है। मामले में आगे की जांच जारी है।