पटना: DM ने BPSC परीक्षार्थी को मारा थप्पड़, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, जानें मामला
4PM न्यूज़ नेटवर्क: बिहार की राजधानी पटना में BPSC परीक्षा को लेकर जमकर हंगामा देखने को मिला है। एग्जाम के बाद BPSC कैंडिडेट्स ने यह हंगामा किया है। कैंडिडेट्स ने पेपर लीक का आरोप लगाया है। सूचना मिलने पर आला अधिकारी मौके पर पहुंचे, इस दौरान पटना डीएम ने एक BPSC कैंडिडेट को थप्पड़ जड़ दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। यह घटना बापू सभागार के पास की बताई जा रही है। पटना डीएम चंद्रशेखर सिंह इस दौरान काफी गुस्से में नजर आए। उन्होंने छात्रों को खदेड़ा और एक परीक्षार्थी को थप्पड़ जड़ दिया। जिसे लेकर छात्रों में काफी गुस्सा है।
जानिए पूरा मामला
आपको बता दें कि बापू सभागार परीक्षा केंद्र के पास वीडियो में साफ दिख रहा है कि पटना डीएम चंद्रशेखर सिंह काफी गुस्से में हैं। उनके साथ पुलिस बल भी है। इस दौरान पटना डीएम चंद्रशेखर सिंह एक युवक से कुछ बात कहते हैं। उसके बाद उसके पास आकर जोरदार थप्पड़ जड़ देते हैं। परीक्षार्थियों ने आरोप लगाया है कि परीक्षा को लेकर लापरवाही बरती गई और प्रश्न पत्र को काफी लेट उनके पास दिया गया। प्रश्न पत्र देरी से मिलने का विरोध परीक्षार्थियों ने विरोध प्रदर्शन किया।
डीएम चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि इस पर सेंटर सुपरिटेंडेंट ने बच्चों को समझाने का प्रयास किया है, इसलिए 10 से 15 मिनट की देरी हुई। सेंटर सुपरिटेंडेंट ने समझाने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि अगर अतिरिक्त समय लगता है तो अतिरिक्त वक्त दिया जाएगा, लेकिन करीब 100 से 150 बच्चे हंगामा करते हुए बाहर चले आए और परीक्षा का बहिष्कार किया, बाकी बच्चों ने परीक्षा दी है।
उन्होंने आगे कहा कि यह बात हमने BPSC को बता दी है। BPSC का जो भी निर्णय होगा, वह मीडिया के माध्यम से सभी बच्चों को बता दिया जाएगा, जिन्होंने ओएमआर शीट नहीं जमा की है, उनसे बार-बार आग्रह किया गया कि वह जमा कर दें। ऐसे में जिनका मकसद हंगामा करना है, उनके लिए हमें कुछ नहीं कहना है।
महत्वपूर्ण बिंदु
- परीक्षार्थियों ने जिलाधिकारी के अलावा कुछ पुलिस पदाधिकारियों पर भी मारपीट और दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है।
- परीक्षा केंद्र पर हंगामा की बात सुन कर कई अधिकारी वहां पहुंचे, घंटों तक अधिकारी वहां मौजूद भी रहे और कई अधिकारियों को अभी परीक्षा केंद्र पर ही ठहरने को कहा गया है।
- जिलाधिकारी के मुताबिक हंगामा शांत होने के बाद सीसीटीवी के फुटेज की भी जांच की जा रही है।