02 बजे तक की बड़ी खबरें
1 राजधानी लखनऊ में स्थित एसजीपीजीआई का 41वां स्थापना दिवस है। जिसका समारोह बड़े ही धूम धाम से मनाया गया। वहीं इसमें मुख्य अतिथि के रूप में सीएम योगी आदित्यनाथ शामिल हुए। उनके साथ डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और स्वास्थ्य राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह मौजूद रहे।
2 संभल जामा मजिस्द का मामला अभी शांत नहीं हुआ था कि एक मामला और सामने आ गया है। दरअसल संभल में अधिकारियों को बिजली की छापेमारी के दौरान दीपा सराय मोहल्ले में एक मंदिर भी मिला है। वह वर्षों से बंद था। मंदिर को खोलकर देखा तो उसमें हनुमान जी की मूर्ति और शिवलिंग थे। उन पर धूल जमा थी। दीपसराय मोहल्ले में मुस्लिमों की घनी आबादी है। डीएम ने मंदिर के पुनर्निर्माण के लिए कदम उठाने का आश्वासन दिया।
3 भाजपा संगठनात्मक चुनाव को लेकर एक्टिव मोड में नजर आ रही है। ऐसे में प्रदेश चुनाव अधिकारी के एक स्पष्टीकरण से जिले व महानगर के चुनावी समीकरण बदल गए हैं। भाजपा संगठनात्मक चुनाव को लेकर एक्टिव मोड में नजर आ रही है। ऐसे में प्रदेश चुनाव अधिकारी के एक स्पष्टीकरण से जिले व महानगर के चुनावी समीकरण बदल गए हैं।
4 ज्ञानवापी मामले में योगेंद्र नाथ व्यास ने पक्षकार बनने के लिए आवेदन दिया जिसमें उन्होंने कहा कि आदि विश्वेश्वर मंदिर के साथ जुड़े होने के कारण उन्हें पक्षकार बनाना उचित होगा। अदालत ने इस मामले की अगली सुनवाई के लिए 19 दिसंबर की तारीख तय की है। यह मामला ज्ञानवापी में नए मंदिर के निर्माण और हिंदुओं को पूजा-पाठ का अधिकार देने के संबंध में है।
5 आगामी साल 2025 में महाकुंभ का आयोजन किया जायेगा जिसे लेकर तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है. ऐसे में इस महाकुंभ में इस बार लगभग 75 देशों से 45 करोड़ पर्यटकों के आने की उम्मीद है. इस संबंध में टूर और ट्रैवल ऑपरेटरों ने जानकारी दी है. टूर और ट्रैवल ऑपरेटरों का दावा है कि अमेरिका समेत यूरोप के कई देशों के लोगों ने महाकुंभ के लिए बुकिंग करानी शुरू कर दी है.
6 आयुष्मान कार्ड लोगों के लिए वरदान साबित होता दिखाई दे रहा है। वहीं बात की जाये वाराणसी की तो बुजुर्गों को आयुष्मान कार्ड की सुविधा देने के मामले में बनारस यूपी में पहले स्थान पर बन गया है. पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में बुजुर्गों का खास ख्याल रखा जा रहा है. इसकी बानगी आयुष्मान कार्ड के रूप में देखने को मिल रही है. अब तक 3,55,570 मरीजों को आयुष्मान कार्ड योजना का लाभ मिल चुका है. अभी भी बुजुर्गों तक सेवा पहुंचाने में स्वास्थ्य विभाग जुटा हुआ है.
7 अतुल सुभाष सुसाइड केस बीते दिनों से चर्चा में बना हुआ है। ऐसे में अब आरोपी पत्नी निकिता सिंघानिया और ससुराल के दूसरे सदस्यों ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल की है. पत्नी समेत सभी आरोपियों ने हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी दाखिल की है. उन्होंने गिरफ्तारी से बचने के लिए अग्रिम जमानत अर्जी दाखिल की है.
8 नोएडा पुलिस ने सेक्टर 63 में डेढ़ महीने से चल रहे एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है। इस सेंटर से चार सरगना समेत नौ महिला और 67 पुरुषों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपित विदेशी नागरिकों को फर्जी पार्सल भेजने टेक सपोर्ट और लोन दिलाने के नाम पर ठगी कर रहे थे।
9 संभल में धर्मस्थल पर माइक और लाउडस्पीकर बजाने पर पुलिस प्रशासन ने एक इमाम पर कार्रवाई की है. पुलिस ने इमाम को हिरासत में लेकर शांति भंग में कार्रवाई की है. वहीं, एसडीएम ने इमाम को दो लाख रुपए से पाबंद किया है. बाद में कोर्ट ने इमाम को जमानत दे दी. बता दें कि बीते दिनों ASP श्रीश चंद्र और CO अनुज चौधरी ने सदर कोतवाली में सभी धर्मों के धर्मगुरुओं के साथ संवाद स्थापित कर धर्म स्थलों से माइक और लाउडस्पीकर उतारने की बात कही थी।
10 दुर्गाघाट के शाही नाले की मरम्मत में खतरे को देखते हुए रोबोटिक कैमरे की मदद ली जाएगी। इसके जरिये नाले में अंदर लोहे की पाइप डाली जाएगी। बारिश के समय यहां मिट्टी दबने के खतरे को देखते हुए काम बंद किया गया था। जलकल विभाग ने तीन दिनों के भीतर काम शुरू करने की तैयारी की है। छोटे-छोटे लोहे के पाइपों को ट्रॉली के सहारे दुर्गाघाट पहुंचाया जाएगा।