कलयुग का दुर्योधन बीजेपी विधायक हरीश शाक्य!

बेटे को अगवा किया, मां जब बचाने के लिए घर से निकली तो गुर्गों ने मां की साड़ी के पल्लूू को खींच कर गिरा दिया

सांसद बदायूं आदित्य यादव ने पूछा सवाल
क्या बाबा का बुलडोजर बलात्कारी विधायक के मकान तक पहुंचेगा ?

 4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। बदायूं जिले की बिल्सी विधानसभा सीट से जीते विधायकों पर रेप के आरोप क्यों लगते हैं? बसपा के पूर्व विधायक योगेन्द्र सागर के बाद बीजेपी के विधायक हरीश शाक्य पर महिलाओं के साथ रेप के गंभीर आरोप लगे हैं। कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। यह पूरा प्रकरण रोंगटे खड़े कर देने वाला है। क्योंकि विधायक की इस कहानी में सेक्स के साथ जमीन हड़पना और परिवार को प्रताडऩा देने के गंभीर आरोप लगे हैं।
ललित की पत्नी ने रो-रो के अपना हाल बताया? उसने कहा कि कि मेरे साथ पांच लोगों ने बलात्कार किया है। विधायक हरीश शाक्य, हरिशंकर व्यास, आनंद प्रकाश अग्रवाल और मनोज गोयल। मैं पुलिस के पास गयी मेरी नहीं सुनी गयी। न्यायालय के आदेश के बाद एफआईआर दर्ज हुई है और मुझे पूरी उम्मीद है कि कोर्ट मुझे न्याय दिलाएगी।

मेरे परिवार को बर्बाद कर दिया : शांती देवी

ललित की मां शांती देवी के मुताबिक मामला पूरा प्रापर्टी का है आज जो कुछ भी मेरे बेटे और बहू के साथ किया गया वह सब प्रापर्टी के कारण हुआ है। विधायक हरीश शाक्य को किसी भी कीमत पर मेरे परिवार की प्रापर्टी चाहिए थी। प्रापर्टी के लिए उसे जो कुछ भी करना पड़े उसने किया। पेरे परिवार को बर्बाद कर दिया। मैं यूपी के सीएम योगी जी से मिली उनसे फरियाद की उन्हें पूरी बात बताई उन्होंने कहा कि कार्रवाई करूंगा। लेकिन पांच महीने हो गया कुछ नहीं हुआ। मेरे बेटे को विधायक ने फर्जी एफआईआर दर्ज करा के बंद करा दिया था। तीन बजे रात में किसी पुलिस वाले ने मुझे फोन कर बतया मैं उसे बचाने के लिए घर से निकली तो विधायक के गुर्गों ने मेरी साड़ी का पल्लू खींच कर मुझे गिरा दिया। मेरे घुटनों में ऐसी चोट लगी कि मैं आज भी चल नहीं पा रही हूं।

‘मुझे फर्जी मुकदमों मे फंसाया गया, मेरी कहीं सुनवाई नहीं हुई’

ललित कहते हैं? कि मुझे फर्जी मुकदमों मे फंसाया गया मेरी कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई। पुलिस के लोग बजाए न्याय देने के मुझे ही फंसाते रहे। मैं एसपी से मिला, सीओ से मिला थानेदार से मिला। कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई। मुझे हवालात में बंद किया। अपने फार्म हाउस पर मेरी, मेरी मां और पत्नी की पिटाई की गयी।

बदायंू सांसद आदित्य यादव ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि क्या बाबा का बुलडोजर बलात्कारी विधायक के घर तक पहुंचेगा। उन्होंने इस मामले में न्याय की बात कही है। आदित्य यादव ने कहा है कि विधायक के परिजनों ने भी पीडि़त परिवार की बेटियों के साथ बलात्कार किया है।

शीतकालीन सत्र

सोमवार को यूपी विधान सभा का शीतकालीन सत्र शुरू हो गया। इस अवसर सदन में जाते नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय, विधान सभा अध्यक्ष सतीश महाना, सपा नेता दुर्गा प्रसाद यादव, नरेश उत्तम व भाजपा के विधायक सेल्फी लेते हुए।

प्राविधिक शिक्षा मंत्री की भूमिका की जांच के लिए सीएम को लिखा पत्र

आजाद अधिकार सेना ने लगाया प्रोन्नति में अनियमितता का अरोप

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। आजाद अधिकार सेना के राष्टï्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने प्रदेश के प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशिष पटेल पर लगे भ्रष्टïाचार के आरापों की जांच के लिए मुख्यमंत्री योगी को पत्र लिखा है।
श्री ठाकुर ने पत्र में लिखा कि प्राविधिक शिक्षा विभाग की प्रोन्नति में हुए भ्रष्टïाचार में मंत्री की भूमिका जांच रिटायर्ड जज से करवा कर उन पर उचित कार्रवाई हो। अधिकार सेना के अध्यक्ष ने बताया कि प्राविधिक शिक्षा विभाग में नियुक्ति होने वाले अध्यापक के पद 100 प्रतिशत लोक सेवा आयोग द्वारा भरे जाते हैं। साथ इसके लिए उन्हें पीएचडी होना जरूरी है या फिर उसे बी टेक या एमटेक डिग्री धारक को 15 साल का अनुभव होना चाहिए। श्री ठाकुर ने कहा ऐसा बताया जा रहा है 9 दिसंबर 24 को 177 अध्यापकों को विशेष सचिव प्राविधिक शिक्षा अजीज अहमद के हस्ताक्षर से निगर्त प्रोन्नति पत्र दिए गए वह नियम विरुद्ध हैं।

एक बार फिर से मौत का कुंआ बनीं सडक़

विकास नगर में पीएनबी बैंक के पास हुआ गड्ढा

 4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में सडक़ धसने की घटना एक बार फिर से सामने आई हैं। विकास नगर स्थित पीएनबी बैंक के पास अचानक सडक़ धंस गई, जिससे वहां आने-जाने वाले लोग हैरान रह गए। इस हादसे से इलाके में अफरातफरी मच गई, लेकिन सौभाग्य से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। हालांकि सूचना पाते ही जलकल विभाग ने मरम्मत शुरू करा दिया है।
उधर लोकनिर्माण विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सडक़ का निमार्ण नगर निगम द्वारा कराया जाएगा। इस जगह पर सडक़ धंसने की घटना पिछले सालों में कई बार हो चुकी है, सडक़ के धंसने से यहां यातायात प्रभावित हुआ और वाहन चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा, लोक निर्माण विभाग की सडक़ कई बार पाताल बन चुकी है।

 

ट्रैक्टर मार्च निकालकर किसानों ने सरकार को झकझोरा

किसानों की मांगों को हल करवाएं तभी खत्म होगा आमरण अनशन : डल्लेवाल

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। सरकार से बात न बनने के बाद सोमवार को किसानों की ओर से पंजाब को छोडक़र देश के अन्य राज्यों में ट्रैक्टर मार्च निकाले गए। इसके बाद डल्लेवाल की ओर से राष्ट्रपति को लिखी चि_ी की कापियां भी जिला अधिकारियों को सौंपी जाएंगी। बुधवार को सिर्फ पंजाब में दोपहर 12 से तीन बजे तक ट्रेनें रोकी जाएंगी।
फसलों पर एमएसपी की कानूनी गारंटी समेत कई मांगों को लेकर पिछले 20 दिन से आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से मिलने पंजाब के डीजीपी गौरव यादव, केंद्र से डायरेक्टर होम अफेयर्स मयंक मिश्रा, पटियाला रेंज के डीआईजी मनदीप सिंह सिद्धू, पटियाला के एसएसपी डॉ. नानक सिंह समेत अन्य अधिकारी खनौरी बॉर्डर पहुंचे। डीजीपी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर केंद्र व पंजाब के अधिकारियों ने डल्लेवाल से अपील की कि वे अनशन खत्म करें। उनकी जान बेशकीमती है। डीजीपी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देश के मुताबिक डल्लेवाल को इमरजेंसी चिकित्सा सेवाएं मुहैया कराने के लिए मेडिकल उपकरणों से लैस एंबुलेंस उपलब्ध कराई गई है। अधिकारियों और डल्लेवाल की मुलाकात के संबंध में किसान नेता अभिमन्यू कोहाड़ ने बताया कि डल्लेवाल ने अनशन खत्म करने के लिए इनकार कर दिया है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा है कि उनकी चिंता करने के बजाय बातचीत करके किसानों की मांगों को हल करवाएं।

किसान जत्थेबंदियां एक होकर लड़तीं तो बात कुछ और होती : चढ़ूनी

किसान नेता गुरनाम सिंह चढ़ूनी भी रविवार को डल्लेवाल का हाल जानने खनौरी बॉर्डर पहुंचे। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि अगर इस आंदोलन की शुरुआत से ही किसान जत्थेबंदियां एक होकर लड़ती, तो आज बात कुछ और होती। जरूरत है कि सभी जत्थेबंदियों के एक मंच पर इक_ा होने की। फिलहाल आंदोलन केवल पंजाब में हो रहा है, इसलिए भी केंद्र सरकार इसे हल्के में ले रही है। चढ़ूनी ने कहा कि किसानों की मांगें जायज हैं और इन्हें बातचीत के जरिये जल्द हल किया जाना चाहिए।

Related Articles

Back to top button