एक बार फिर तीसरे टेस्ट में लड़खड़ाई भारतीय पारी
- ऑस्ट्रेलिया के 445 रन के जवाब में 48 रन पर गंवाए चार विकेट
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
ब्रिस्बेन। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट ब्रिस्बेन के गाबा में खेला जा रहा है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 445 रन बनाएं। जिसके जवाब में भारत की पहली पारी की शुरुआत खराब रही। यशस्वी जायसवाल पारी की दूसरी ही गेंद पर आउट हुए। वहीं तीसरे ओवर में भारत ने शुभमन गिल का विकेट खो दिया। दोनों को स्टार्क ने पवेलियन भेजा।
शुभमन एक रन बना सके, जबकि यशस्वी ने चार रन बनाए थे। इसके बाद विराट कोहली से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन वह तीन रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें जोश हेजलवुड ने आउट किया। 44 के स्कोर पर भारत को चौथा झटका लगा। 2021 में गाबा में ऐतिहासिक जीत दिलाने वाले ऋ षभ पंत नौ रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें कप्तान कमिंस ने विकेट कीपर कैरी के हाथों कैच कराया। बारिश की वजह से खेल रुकने तक भारत ने अपनी पहली पारी में चार विकेट गंवाकर 48 रन बना लिए हैं। फिलहाल केएल राहुल 30 रन बनाकर क्रीज पर हैं। राहुल का साथ देने कप्तान रोहित शर्मा आए हैं। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 445 रन पर समाप्त हुई थी। इस लिहाज से भारत अभी भी 397 रन पीछे है।
कोहली लगातार हो रहे फेल, 50 से नीचे गिरा औसत
न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछली घरेलू सीरीज में विराट कोहली छह पारियों में 91 रन बना सके थे। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहले टेस्ट की पहली पारी में पांच रन बना सके थे। दूसरी पारी में उन्होंने टेस्ट करियर का 30वां शतक लगाया। हालांकि, इसके बाद तीन पारियों में वह 7, 11 और 3 का स्कोर ही बना पाए। फैब-4 में इस साल टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में कोहली काफी नीचे हैं। उन्होंने अब तक 17 पारियों में 25.06 की औसत से 376 रन बनाए हैं। इसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है। वहीं विराट के टेस्ट में फॉर्म को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं। हालांकि, टीम मैनेजमेंट और कोच गौतम गंभीर से उन्हें समर्थन मिलता रहा है, लेकिन इस साल उनके खराब प्रदर्शन की वजह से विराट का औसत 50 से नीचे गिर चुका है। यह एक वक्त 53 के आसपास था।
बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया में पूरे किए 50 टेस्ट विकेट
इससे पहले बुमराह की शानदार गेंदबाजी सोमवार को तीसरे दिन भी जारी रही। उन्होंने मिचेल स्टार्क को पंत के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा जो उनका छठा शिकार बने। बुमराह अब तक इस सीरीज में सबसे ज्यादा 18 विकेट ले चुके हैं। भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज ऑस्ट्रेलियाई धरती पर 50 टेस्ट विकेट पूरा करने में सफल रहे। बुमराह से ज्यादा उमेश यादव ने ऑस्ट्रेलियाई धरती पर ज्यादा विकेट झटके हैं। उमेश ने 17 मैचों में 53 विकेट लिए हैं, जबकि बुमराह सिर्फ 10 मैचों में ही 50 विकेट पूरे कर चुके हैं। भारतीय तेज गेंदबाज का औसत 17.62 का है और उनके पास ऑस्ट्रेलिया में कपिल देव के रिकॉर्ड को पीछे छोडऩे का मौका रहेगा। कपिल ने ऑस्ट्रेलिया में 51 विकेट झटके हैं और बुमराह दो विकेट लेते ही इस मामले में कपिल से आगे निकल जाएंगे।