12 बजे तक की यूपी की बड़ी खबरें
1 यूपी के संभल में मस्जिद का मामला अभी शांत नहीं हुआ था कि अब वाराणसी के मदनपुरा में 40 साल पुराना मंदिर खोलने की मांग की जा रही है. जिसे लेकर योगी सरकार की तरफ से प्रतिक्रिया आई है। इस मामले पर बोले हुए उत्तर प्रदेश सरकार में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि जहां जहां दबा है और मिल रहा है वहां वहां पूजा होगी.’
2 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजधानी लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास पर कैबिनेट के साथ बैठक की। इसमें अनुपूरक बजट के साथ कई मुद्दों पर चर्चा की। यूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र में आज योगी सरकार दूसरा अनुपूरक बजट पेश करेगी। यह बजट 12 से 15 हजार करोड़ रुपये के बीच हो सकता है। इसमें प्रयागराज महाकुंभ के लिए अतिरिक्त धनराशि दी जा सकती है। परिवहन उद्योग सिंचाई विभाग की योजनाओं के लिए भी बजट में धनराशि की व्यवस्था की जा सकती है।
3 महाकुंभ 2025 को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। ऐसे में महाकुंभ में श्रद्धालुओं को प्रयागराज में कुंभ स्नान, बनारस में बाबा विश्वनाथ और अयोध्या में श्रीराम मंदिर का दर्शन कराने के लिए प्रयागराज-बनारस-अयोध्या रिंग रेल सेवा का शेड्यूल तैयार कर लिया गया है। 10 जनवरी से 28 फरवरी तक चार मेमू ट्रेनें चलाई जाएंगी। ट्रेन में 12 कोच लगाए जाएंगे।
4 विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन सदन में 8 विधेयक और 10 अध्यादेश पटल पर रखे गए। विधानसभा में पारित हाेने के बाद इन्हें मंजूरी के लिए उच्च सदन भेजा जाएगा। वहीं दूसरी ओर विधान परिषद में भी 10 अध्यादेश मंजूरी के लिए पटल पर रखे गए।
5 उत्तर प्रदेश स्थित गाजियाबाद में श्री पंच जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद के मंदिर शिव शक्ति धाम में होने वाली धर्म संसद टल गई है. परमिशन न मिलने के चलते धर्म संसद का आयोजन टाला गया. इस संबंध में यति नरसिंहानंद ने बताया कि 19,20,21 दिसंबर को हरिद्वार के भैरव घाट पर धर्म संसद होगी.
6 अपना दल (कमेरावादी) विधायक पल्लवी पटेल ने प्राविधिक शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुये सोमवार को विधानसभा परिसर में धरना दिया। पल्लवी पटेल का कहना है कि उन्होने आज शुरु हुये शीतकालीन सत्र के दौरान विधानसभा अध्यक्ष से प्राविधिक शिक्षा विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार पर चर्चा की अनुमति मांगी थी जिसे नकार दिया गया।
7 एक देश-एक चुनाव को लेकर इन दिनों सियासी बवाल मचा हुआ है। इसी बीच इस बिल को पेश किए जाने के पहले समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए लिखा, ‘लोकतंत्र के सभी सच्चे पक्षधरों से अपील’. इसके बाद उन्होंने लिखा, ‘‘एक देश-एक चुनाव’ के संदर्भ में जन-जागरण के लिए आपसे कुछ ज़रूरी बातें साझा कर रहा हूँ. इन सब बिंदुओं को ध्यान से पढ़िएगा क्योंकि इनका बहुत गहरा संबंध हमारे देश, प्रदेश, समाज, परिवार और हर एक व्यक्ति के वर्तमान और भविष्य से है.’
8 IIT की शोध छात्रा ने एसीपी मोहसिन खान पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। छात्रा ने अदालत में बयान दर्ज कराते हुए कहा कि मोहसिन ने उसे प्रेमजाल में फंसाया और उसका यौन शोषण किया। छात्रा ने यह भी आरोप लगाया कि मोहसिन उस पर लगातार दबाव बना रहा है और उसे मुकदमा वापस लेने के लिए कहा जा रहा है।
9 वाराणसी में मां अन्नपूर्णा मंदिर का शिखर जल्द ही स्वर्णमंडित होगा। मंदिर ट्रस्ट ने 50 साल बाद इस ऐतिहासिक कार्य का बीड़ा उठाया। मंदिर प्रबंधन ने शिखर को 4.5 किलोग्राम सोने से स्वर्णमंडित कराने का काम शुरू कर दिया है। इसमें साढ़े तीन करोड़ रुपये की खर्च होंगे। इसके साथ ही यह बनारस का चौथा स्वर्ण शिखर वाला मंदिर बन जाएगा।
10 गाजियाबाद में वार्ड संख्या 19 और वार्ड संख्या 21 के पार्षदों के निधन के बाद रिक्त दो सीटों पर आज उपचुनाव हो रहा है। दोनों सीटों पर कुल सात प्रत्याशी चुनाव के मैदान में हैं। उपचुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए दो जोनल मजिस्ट्रेट और चार सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। मतदाता सुबह आठ बजे से मतदान कर रहे हैं।