07 बजे तक की बड़ी खबरें

1 यूपी विधानमंडल के सत्र का मंगलवार को दूसरा दिन रहा। दूसरे दिन की कार्रवाई प्रश्नकाल के साथ शुरू हुई। अनुपूरक बजट पेश किया गया। इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपनी बात रखी। इसके बाद उर्जा मंत्री ने बिजली विभाग को लेकर जा रही योजनाओं के बारे में अपनी बात रखी। उर्जा मंत्री एके सिंह ने कहा कि बिजली विभाग को पीपीपी मॉडल में विकसित करने का सोचा गया है। कहा कि मनमोहन सिंह सरकार ने इस पीपीपी मॉडल की शुरुआत की थी। जो आज सफलता पूर्वक चल रहा है। जो कांग्रेस ने किया उसी को हम आगे बढ़ाने जा रहे हैं।

2 लखनऊ में कांग्रेस पार्टी के राज्य विधानसभा के ‘घेराव’ कार्यक्रम से एक दिन पहले मंगलवार को पार्टी नेताओं ने दावा किया कि उन्हें घर में नजरबंद कर दिया गया है.उत्तर प्रदेश पुलिस ने बुधवार को होने वाले ‘घेराव’ के मद्देनजर सुरक्षा कड़ी कर दी है. अमेठी में, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने दावा किया कि उन्हें और 100 से अधिक पार्टी नेताओं और पदाधिकारियों को घर में नजरबंद कर दिया गया है.

3 सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेता ओपी राजभर ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि संभल मामले में समाजवादी पार्टी के नेता फोटो खींचने के लिए ड्रामा कर रहे थे आप ही बताओ की मामल संभल का और ज्ञान दे रहे हैं शिक्षा पर इसलिए अब जवाब उनको मिल गया। ये सब समाजवादी पार्टी का ड्रामा है जनता की सहानुभूति लेने के लिए की हम भी आपके लिए सदन में हंगामा कर रहे है।

4 डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने साहिबाबाद में एक कार्यक्रम के दौरान कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि भारत में हिंदुओं की जनसंख्या लगातार घट रही है और बांग्लादेश से लगातार हो रहे घुसपैठ को रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई की जरूरत है। उन्होंने जनसंख्या नियंत्रण कानून समान नागरिक संहिता और पांच करोड़ बांग्लादेशियों को वापस भेजने की मांग की।

5 यूपी विधानसभा शीतकालीन सत्र पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “….2017 के पहले sdm की भर्ती में 86 में 56 एक ही जाति के होते थे। पब्लिक सर्विस के दफ्तर में 2017 के पहले छात्र महीनों महीनों प्रोटेस्ट करते थे और एक अयोग्य आदमी को उसका अध्यक्ष बना दिया गया था.”

6 सिराथू से समाजवादी पार्टी की विधायक पल्लवी पटेल ने विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान भारतीय जनता पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने आरोप लगाया है कि मुझे विधानसभा में बोलने का मौका नहीं दिया गया. पल्लवी पटेल ने कहा कि आप सभी ने देखा कि मैं कल रात 11:00 बजे तक इसी विधानसभा परिषद में आंदोलन कर रही थी और फिर यहां संसदीय कार्य मंत्री और विधानसभा अध्यक्ष का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रमुख कहते हैं उनके सचिव आये और मुझे बोलने का आश्वाशन दिया कि आज मेरी बात सदन में उठेगी.

7 मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस को वाराणसी तक चलाए जाने की तैयारी है। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की ओर से रूट का सर्वे भी करवाया जा रहा है। सब कुछ ठीक रहा तो नए साल में मेरठ-लखनऊ वंदे भारत को वाराणसी तक विस्तारित कर दिया जाएगा। वहीं आपको बता दें कि वाराणसी-मेरठ के बीच सीधी सेवा की यह एकमात्र ट्रेन होगी। अभी तक वाराणसी-मेरठ के बीच सीधी सेवा वाराणसी समेत आसपास के जिलों से भी नहीं है।

8 उत्तर प्रदेश सरकार ने वर्ष 2025 के लिए सार्वजनिक अवकाशों की सूची जारी कर दी है. इस सूची के अनुसार, 14 अवकाश शनिवार और रविवार को पड़ रहे हैं. इसके साथ ही, यह स्पष्ट किया गया है कि यदि किसी पर्व, त्योहार या महापुरुषों की जयंती एक ही दिन पड़ती है, तो अलग से अतिरिक्त सार्वजनिक अवकाश घोषित नहीं किया जाएगा.

9 शहर के विकास के अहम प्रोजेक्ट में शामिल अनवरगंज-मंधना एलिवेटेड रेलवे ट्रैक को लेकर कानपुर में रेलवे व प्रशासन के अफसरों ने बैठक की. इसमें पूरे प्रोजेक्ट को जल्द ही विस्तार देने के संबंध में चर्चा हुई. तय हुआ कि अब इस प्रोजेक्ट के तहत रावतपुर व कल्याणपुर स्टेशन को खत्म कर दिया जाएगा. इन स्टेशनों के स्थान पर भारत रत्न पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेई के नाम से नया स्टेशन बनेगा.

10 एक मामले को लेकर इलाहाबाद हाई कोर्ट ने कहा है कि अनभिज्ञता के कारण किसी सरकारी कर्मचारी को अपने खिलाफ दर्ज प्राथमिकी की जानकारी न देने के कारण सेवा से नहीं हटाया जा सकता। कोर्ट ने कहा कि यदि नौकरी के लिए हलफनामा दाखिल करने के समय उम्मीदवार को किसी भी समय किसी भी आपराधिक मामले की लिप्तता की जानकारी नहीं है तो उसे तथ्य छुपाने के लिए दोषी नहीं ठहराया जा सकता।

Related Articles

Back to top button